7/12/18 वाड्रा से जुड़े लोगों पर पहली बार रक्षा सौदों मे दलाली का आरोप 3 सहयोगी पर छापे ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े तीन लोगों के परिसरों पर 7/12/18 को प्रवतॅन निदेशालय (ईडी) ने छापे मारे । अधिकारियों ने बताया कि यह कारवाँई रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों को दलाली मिलने और विदेशों में जमा काले धन के जाँच से जुड़ी है ।ईडी ने पहली बार वाड्रा से जुड़े लोगों को रक्षा सौदों में दलाली खाने से जोड़ा है ।
दिल्ली, एनसीआर और बेंगलुर मे अलग -अलग परिसरों मे दोपहर 12 बजे छापामारी हुई ।ईडी के सुत्रो ने बताया, वाड्रा से जुड़ी फमॅ के दो कमॅचारीयो और एक अन्य व्यक्ति के परिसर पर छापे मारे गये ।संदेह है कि इन्हें एक रक्षा सौदे में दलाली मिली थी । और दलाली की रकम से इन्होंने विदेशों मे अवैध संपत्ति खरीदी है ।सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए कभी के पास नए सबूत है ।हलाकि सूत्रों ने न तो उनके नाम बताये, जिनके परिसर पर छापे मारे गये है । और ना ही यह बताया कि दलाली किस रक्षा सैदे से जुड़ी है।
Comments
Post a Comment