10/12/18संघ ने कहा ! हम भीख नहीं मांग रहे हैं, सत्ता में बैठे लोग मंदिर बनाने का वादा निभाए!
नई दिल्ली! अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का दबाव बनाने के लिए बीएफ ने रविवार को रामलीला मैदान में धर्म सभा की, मोदी सरकार के अंतिम पूर्व संसद सत्र की शुरुआत से 2 दिन पहले हुए इस आयोजन में सरकार पर निशाना साधते हुए संघ के सुरेश भैया जी जोशी ने कहा कि हम भीख नहीं मांग रहे हैं जो लोग आज सत्ता में बैठे हैं उन्होंने मंदिर निर्माण का वादा किया था, जन भावनाओं का सम्मान करते हुए , मंदिर निर्माण का वादा पूरा करें भले ही विल क्यों ना लानी पड़े, आपको बताते चलें , धर्मसभा मैं विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, हसेदवा आचार्य ,!
Comments
Post a Comment