11/12/18 आरबी आई गवनरॅ ने दिया इस्तीफा सरकार रिजर्व में
नियमों में ढील के लिए दबाव बना रहा था केंद्र ; टकराव बढ़ने से लिया फैसला! मोदी सरकार ने नोट बंदी से 2 महीने पहले उर्जित पटेल को नियुक्त किया था प्रधानमंत्री बोले उदित पटेल की काफी कमी खलेगी उनके कार्यकाल में रिजर्व बैंक में वित्तीय स्थिरता आई है उर्जित पटेल ने कहा की निजी कारणों से इस्तीफे का फैसला किया है वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ सेवा का मौका मिला यह मेरे लिए सम्मान की बात है सभी साथियों का सुप्रिया! सरकार से बढ़ते तनाव के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है , फैसले की वजह उन्होंने निजी बताएं! मोदी सरकार ने 5 सितंबर 2016 को गवर्नर नियुक्त किया था 24 वे गवर्नर के तौर पर पद संभालने वाले उर्जित पटेल का कार्यकाल 1992 के बाद सबसे छोटा है, उनकी 3 साल का कार्यकाल समाप्त होने में 8 महीने बाकी है आरबीआई गवर्नर बनने से पहले उर्जित पटेल जी डिप्टी गवर्नर थे पिछले कई हफ्तों से तनाव की खबरों के बीच उर्जित पटेल के इस्तीफे की आशंका जताई जा रही थी आपको बताते चलें 15 महीने में तीसरा बड़ा इस्तीफा है पहला अरविंद पनगढ़िया उपाध्यक्ष नीति आयोग दूसरा अरविंद मुख्य आर्थिक सलाहकार और अब उर्जित पटेल आरबीआई गवर्नर! इस्तीफा की 5 सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है पहला रिजर्व बैंक का फंड दूसरा सरकारी बैंकों पर अंकुशत तीसरा पेमेंट रेगुलेटर एनपीए के नए नियम चौथा एनपीए के नए नियम और पांचवा गुरुमूर्ति के आने के बाद विवाद खबर है विश्वनाथन बन सकते हैं अंतरिम प्रमुख!
Comments
Post a Comment