26/12/18 जयपुर शहर के पर्यटक स्थलों के आसपास सफाई और पार्किंग के लिए दिए निर्देश!
जयपुर मेयर मनोज भारद्वाज जलेबी चौक में निरीक्षण करते हुए, जयपुर मेयर का पद संभालने के बाद पहली बार मनोज भारद्वाज मंगलवार को चारदीवारी क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों, आमेर रोड जल महल का दौरा करने निकले, दौरे की शुरुआत जलेबी चौक, गोविंद देव जी मंदिर, और ताल कटोरे से हुई, उनके साथ गैराज समिति के चेयरमैन भगवत सिंह देवल, चेयरमैन रोबिन सिंह, पार्षद विक्रम सिंह, और सीमा शर्मा, सफाई की नोडल अधिकारी शिप्रा शर्मा , और हवामहल जोन पश्चिम उपायुक्त, सुरेंद्र यादव साथ रहे, मेयर मनोज भारद्वाज ने बताया कि पर्यटन सीजन होने के चलते पर्यटक स्थलों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, साथ ही पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि पर्यटकों को सफाई और पार्किंग मिल सके, वे शहर की स्वच्छ छवि लेकर जाएं, ऐसे वाहनों की जाम के हालात बने हुए हैं, इसपे ट्रैफिक पुलिस, सुगम यातायात की बात की है, मेयर भारद्वाज ने बताया कि गोविंद देव जी मंदिर के पास 3 दीपो को पक्का बनाया जाएगा, तालकटोरा की नियमित सफाई की योजना तैयार की जाएगी, यह बताया कि जल महल के पाल पर एक बड़ा सफाई अभियान चलाया जाएगा, जल महल में फिर से नाव से सफाई शुरू करेंगे, पाल पर चूहों ने बिल बना रखा है , चूहों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं!
Comments
Post a Comment