20/12/18, भाजपा के स्टार प्रचारक पवनसुत राम भक्त अब हुए मुसलमान, दलित भी हो चुके हैं,
भाजपा नेता ने कहा जैसे रमजान रहमान जीशान वैसे ही हनुमान जी भी थे मुसलमान, अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता और एमएलसी बुक्कल नवाब ने गुरुवार को हिंदुओं के आराध्य भगवान पवन पुत्र हनुमान को लेकर एक विवादित बयान दिया है बुक्कल नवाब ने भगवान हनुमान को मुसलमान बताया और कहा उनके नाम पर ही हमारे यहां नाम रखे जाते हैं, इससे पहले अयोध्या में विवादित स्थल पर मस्जिद निर्माण की बात करके विवाद खड़ा कर दिया था, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही थी, उन्होंने राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया था जब भी बात होती है हनुमानजी की तो हमारे नेता अपने पार्टी के हित के लिए पवन पुत्र हनुमान को अलग-अलग जाति और धर्म मैं बांट देते हैं, देश की राजनीति इतनी गंदी हो गई है, नेता लोग मीडिया में छाए रहने के लिए भी ऐसे बयान देते हैं, देश की जनता को यह समझना चाहिए की पवन पुत्र हनुमान सभी जाति सभी धर्म के लोगों के हैं वह सिर्फ किसी एक के नहीं ,
Comments
Post a Comment