24/12/18' राजस्थान में खाने वाले तेल में हो रही है मिलावट, एक लेकर के बदले सारे 700/ 800 ग्राम तेल , सरकार के नियमों का हो रहा है दुरुपयोग, लूट रही है जनता, अधिकारी हैं खामोश!

 राजस्थान में आजकल तेल में मिलावट का दौर चल रहा है,      तेल की कंपनियां 1 लीटर के बदले 7:30   ग्राम या 800 ग्राम दे रही है,  इसमें ज्यादा मुनाफा छोटे दुकानदारों को हो रहा है, क्योंकि ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में ग्राहकों के साथ धोखा कर रहे हैं,  आपको बताते चलें की  प्रिया नाम की कंपनी जो  झोटवाड़ा में चल रही है लगभग इन के सभी पैकेट में इस तरह की कमी पाई जा रही है,  7.50 और 8.00 ग्राम के पैकेट में  बिकने वाली सोयाबीन तेल के पैकेट पर कीमत लिखी 105  लिखी गई है, जबकि यह मार्केट में   ₹69 में बिक रही है, इस प्रकार तेल की लिखी हुई कीमत   पर लगभग ₹35  रुपया का अंतर है, इस प्रकार यह ग्राहकों के साथ धोखा है, 1 लीटर  तेल में 250  ग्राम तेल  ही ग्राहक को मिल रहा है, इस कंपनी के बोतल  का भी  इसी प्रकार के बनावट है,  कुछ व्यापारी अपने   सेल को   बढ़ाने के लिए अच्छे किस्म का उत्पादन करते हैं, लेकिन यह कंपनी  अपने सेल को बढ़ाने के लिए   ग्राहकों में भ्रम पैदा करने वाली नीति का उपयोग कर रही है,   जब भी ग्राहक इस कंपनी के तेल को खरीदता है   तो पैकेट पर लिखे हुए धाम को देख कर  वह  यहसमझता है कि दुकानदार  उससे तेल का  दाम कम कम ले रहा है ले रहा है,   देखा जाए तो यह सरसों  के शुद्ध तेल से भी ज्यादा है,!








Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता