24/12/18' राजस्थान में खाने वाले तेल में हो रही है मिलावट, एक लेकर के बदले सारे 700/ 800 ग्राम तेल , सरकार के नियमों का हो रहा है दुरुपयोग, लूट रही है जनता, अधिकारी हैं खामोश!

 राजस्थान में आजकल तेल में मिलावट का दौर चल रहा है,      तेल की कंपनियां 1 लीटर के बदले 7:30   ग्राम या 800 ग्राम दे रही है,  इसमें ज्यादा मुनाफा छोटे दुकानदारों को हो रहा है, क्योंकि ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में ग्राहकों के साथ धोखा कर रहे हैं,  आपको बताते चलें की  प्रिया नाम की कंपनी जो  झोटवाड़ा में चल रही है लगभग इन के सभी पैकेट में इस तरह की कमी पाई जा रही है,  7.50 और 8.00 ग्राम के पैकेट में  बिकने वाली सोयाबीन तेल के पैकेट पर कीमत लिखी 105  लिखी गई है, जबकि यह मार्केट में   ₹69 में बिक रही है, इस प्रकार तेल की लिखी हुई कीमत   पर लगभग ₹35  रुपया का अंतर है, इस प्रकार यह ग्राहकों के साथ धोखा है, 1 लीटर  तेल में 250  ग्राम तेल  ही ग्राहक को मिल रहा है, इस कंपनी के बोतल  का भी  इसी प्रकार के बनावट है,  कुछ व्यापारी अपने   सेल को   बढ़ाने के लिए अच्छे किस्म का उत्पादन करते हैं, लेकिन यह कंपनी  अपने सेल को बढ़ाने के लिए   ग्राहकों में भ्रम पैदा करने वाली नीति का उपयोग कर रही है,   जब भी ग्राहक इस कंपनी के तेल को खरीदता है   तो पैकेट पर लिखे हुए धाम को देख कर  वह  यहसमझता है कि दुकानदार  उससे तेल का  दाम कम कम ले रहा है ले रहा है,   देखा जाए तो यह सरसों  के शुद्ध तेल से भी ज्यादा है,!








Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*