21/12/18, राजस्थान प्रदेश में सत्ता संभालने के चौथे दिन कांग्रेस सरकार ने 17 आईपीएस अफसर बदले
मौजूदा कमिश्नर को एडीजी आपदा कार्रवाई बल लगाया,, जयपुर में 48 घंटे के भीतर ब्यूरोक्रेसी में दूसरा बड़ा बदलाव हुआ 4 दिन पहले सत्ता संभालने वाली कांग्रेस सरकार ने गुरुवार शाम पुलिस महानिदेशक व जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित 17 आईपीएस अफसर बदल दिए , कपिल गर्ग पुलिस महानिदेशक होंगे, मौजूदा महानिदेशक ओपी गलहोत्रा को महानिदेशक गृह रक्षा का दायित्व दिया गया है जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल की जगह आनंद श्रीवास्तव को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है, आईपीएस की सीनियरिटी में कपिल गर्ग का पहला नंबर था, लेकिन भाजपा सरकार ने सीनियरिटी की अनदेखा करते गलहोत्रा को पुलिस महानिदेशक बनाया था, नई सरकार में 18 दिसंबर को रात 9:00 बजे 40 आईएस बदले थे, 12 आईएएस व2 आर ए एस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है
Comments
Post a Comment