राजस्थान: 10वीं और 12 वीं में अच्छे अंक लाने वालों को मिलेगा शानदार तोहफा ।23/10/19


देशकादपॅणन्यूज.कामॅ: राजस्थान : 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक लाने वालों को मिलेगा ये शानदार तोहफा Last Modified: Wed, Oct 23 2019.  cbse board exam 2019 राजस्थान की गहलोत सरकार ने 10वीं 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का प्रोत्साहन करने के लिए अगले सत्र से 1 मुफ्त हवाईयात्रा सरकारी खर्चे पर कराई जाएगी। इस नवाचार की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा फॉर्म में सुधार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई - RBSE ) की ओर से अगले साल 2020 में होने वाली परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरवा लिए हैं। अब इन फॉर्मों में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई तो उनमें सुधार के लिए विद्यार्थियों को एक मौका दिया है। विद्यार्थी निशुल्क 2 नवम्बर तक त्रुटि में सुधार कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर सूचना उपलब्ध है। इनमें हो सकता है संशोधन - पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग) - लिंग - माध्यम - बीपीएल. जाति श्रेणी - पता व फोन नम्बर - श्रेणी - शैक्षणिक योग्यता - फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग और पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक/दिनांक इन सूचनाओं में नहीं कर सकते बदलाव - परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि में संशोधन - प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित है। - अतिरिक्त विषय नहीं जोड़ा जा सकेगा। - वर्ग परिवर्तन की स्थिति में यदि शुल्क पृथक से जमा कराने की स्थिति है तो संशोधन नहीं होगा। राजस्थान में हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं की और करीब 9 से 10 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया था। पिछले साल परिणाम 79.85 फीसदी रहा था। लड़कियां 80.35 फीसदी और लड़के 79.45 फीसदी पास हुए थे। वहीं 12वीं का रिजल्ट मई माह में ही घोषित कर दिया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा था। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा था।                       www.deshkadarpannews.com                                                          

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता