पटना मे जलजमाव के लिए चीफ इंजीनियर समेत 58 पर कार्रवाई 25 का वेतन रोका गया ।15/10/19
www.deshkadarpannews.com: पटना में जलजमाव के लिए चीफ इंजीनियर समेत 58 अफसरों और कर्मियों पर कार्रवाई, 25 का वेतन रोका Action on 58 officers and personnel including Chief Engineer for water logging in Patna मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में दिया आदेश- 51 से शो कॉज, सात दिन में देना होगा जवाब, नमामि गंगे के अफसर भी घेरे में बुडको के चीफ इंजीनियर से मांगा जवाब, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का ट्रांसफर देश का दपॅण न्यूज: Oct 15, 2019, पटना .तीन दिनों की भारी बारिश के बाद 15 दिनों से अधिक समय तक राजधानीवासियों का जीवन नारकीय बनाने के दोषी पहचान लिए गए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुडको, पटना नगर निगम से लेकर नमामि गंगे तक के कुल 58 अफसरों और कर्मियों पर कार्रवाई हो गई। इनमें चीफ इंजीनियर से लेकर पंप ऑपरेटर तक शामिल हैं। सरकार ने 51 अफसरों को शो-कॉज जारी करके, इनमें से 25 का वेतन रोका है। सभी आरोपियों को जवाब देने के लिए 7 दिनों की मोहलत दी गई है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 6 सफाई निरीक्षक सस्पेंड हुए। बुडको के 1 एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का तबादला हुआ। पूरे चार घंटे तक चली बैठक में जलजमाव से जुड़े हरेक बिंदू की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने माना-सही ढंग से नहीं हुई नालों की सफाई, पंपिंग स्टेशन पर डीजल तक नहीं था :मुख्यमंत्री ने कहा कि बुडको के एक चीफ इंजीनियर, 2 सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, 6 एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, 1 एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (मैकेनिकल), एक असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) को शो-कॉज नोटिस दिया गया है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट में एल एंड टी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी शो-कॉज किया गया। निगम के कंकड़बाग के एक्जीक्यूटिव अफसर, सिटी मैनेजर और चीफ सेनेटरी ऑफिसर समेत ड्रेनेज पम्प सिस्टम के 25 कर्मियों को शो-कॉज कर तत्काल वेतन बंद किया गया। कंकड़बाग के 4 और पाटलिपुत्रा के 2 सफाई निरीक्षक को सस्पेंड किया गया। बांकीपुर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मुख्य सफाई निरीक्षक और 12 सफाई निरीक्षकों शो-कॉज किया गया। मुख्य सचिव बोले- नाले की सफाई सही ढंग से नहीं की गई। समय पर ड्रेनेज पंपिंग सिस्टम काम नहीं कर सका, वहां बारिश के समय डीजल तक नहीं था। इससे जलजमाव की स्थिति बनी। सीएम बोले-जलनिकासी का ठोस एक्शन प्लान बनेगा :मुख्यमंत्री ने कहा कि जलनिकासी के लिए कार्ययोजना ऐसी बने जो पटना के साथ अन्य सभी शहरों के लिए भी कारगर हो। इसके लिए जल्द काम किया जाएगा। शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए। नालों पर अतिक्रमण को मुक्त करना होगा। अगमकुआं में रेलवे लाइन के समीप से कूड़े का ढेर हटेगा। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी : पटना में जलजमाव के कारणों और इसके अन्य दोषियों की पहचान के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनी। कमेटी एक महीने में रिपोर्ट देगी। 14 जगहों पर नए ड्रेनेज पंपिंग सिस्टम लगेंगे : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि 14 जगहों पर नए ड्रेनेज पंपिंग सिस्टम बनेंगे। राजधानी के सभी ड्रेनेज को दो माह में अतिक्रमणमुक्त करा लिया जाएगा। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment