बिहारी समाज संगठन का छठ पुजा के लिए बैठक सम्पन्न।15/10/19
www.deshkadarpannews.com: *बिहार समाज संगठन का बैठक सम्पन्न* जयपुर 13 अक्टूबर । बिहार समाज संगठन की ओर से बनीपार्क स्थित गुलाब उधान बसंत मार्ग पर आयोजित किया गया । बैठक में समाज के लोगो को जोड़ने के लिए एक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।डाला छठ पूजा महोत्सव समिति के महासचिव सुरेश पंडित ने बताया कि बैठक मे डाला छठ पूजा महापर्व को लेकर चर्चा की गई ।इसमें पर्व की तैयारियो के साथ समाज के लोगो से सहयोग करने की अपील भी की गई । समाज के लोगो को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । बैठक में समाज के सदस्यगण संजीव कुमार सिंह, छोटू मंडल, विनोद यादव, संजय शुक्ला, दिलीप महतो, वीरेंद्र यादव, विजय कश्यप, राज कुमार सिंह, रौशन झा , उमेश यादव आदि शामिल हुए । बैठक मे सभी समाज बन्धुओ ने छठ पूजा गलता जी तीर्थ में आयोजित करने के बात कही गई । गलता जी तीर्थ के महंथ श्री अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में डाला छठ पूजा होगा। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment