कमलेश तिवारी हत्याकांड में सोशल मीडिया पर प्रचार, शाबाश अशफाक तुमने कौम का नाम रौशन किया।24/10/19


www.deshkadarpannews.com:  कमलेश तिवारी हत्याकांड: ‘शाबाश अशफाक, 'तुमने कौम का नाम रोशन कर दिया, फिक्र मत करना' न्यूज डेस्क,देश का दपॅण न्यूज: , लखनऊ Updated Thu, 24 Oct 2019  कमलेश तिवारी हत्याकांड1 of 7 कमलेश तिवारी हत्याकांड - फोटो :सोशल मीडिया ‘शाबाश अशफाक, तुमने कौम का नाम रोशन कर दिया। फिक्र मत करना। तुमको महफूज निकाल लूंगा।’ कमलेश की हत्या के बाद यह बात नागपुर निवासी आसिम अली ने अशफाक से कही थी। उसने अशफाक के हौसले की दाद देते हुए दोनों को यूपी से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। आसिम ने उससे कहा, ‘किसी तरह से कर्नाटक पहुंचो। वहां दोनों के सरेंडर का पूरा इंतजाम कर दिया जाएगा।’ आसिम ने यह जानकारियां बुधवार को पुलिस की पूछताछ के दौरान दी हैं।  आसिम अली2 of 7 आसिम अली - फोटो : Social Media आसिम ने बताया कि अशफाक लखनऊ के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी को मारना चाहता है, इस बारे में उसे कुछ अंदाजा था। हालांकि, वह उसे कब, कहां और किस तरह से मारेगा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आसिम का कहना है कि वह रशिद को पहले से जानता है लेकिन अशफाक के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। करीब आठ महीने पहले सोशल मीडिया पर उसके वीडियो देखकर अशफाक ने फोन पर संपर्क किया। उस वक्त अशफाक ने कुछ दिन तक लगातार बात की। इसके बाद उसकी कॉल आनी बंद हो गईं। दो महीने पहले फिर उसने कॉल करना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान वह कई बार कमलेश तिवारी का जिक्र करता था। उसने कई बार कमलेश को मौत के घाट उतारने की भी बात कही थी। आसिम की पार्टी से जुड़ने की बात कहकर किया था संपर्क कमलेश तिवारी फाइल फोटो3 of 7 कमलेश तिवारी फाइल फोटो - फोटो : Social Media अशफाक ने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ने के नाम पर आसिम से संपर्क किया था। आसिम ने बताया कि अशफाक अपनी फेसबुक आईडी पर पार्टी का प्रचार-प्रसार करता था। उसकी कई पोस्ट और वीडियो को शेयर भी करता था। बाद में पता लगा कि वह कमलेश तिवारी के भी संपर्क में है। कमलेश का अक्सर जिक्र करने पर उसने अशफाक से सवाल-जवाब किए। इस पर अशफाक ने कहा था कि कमलेश को सबक सिखाने के लिए फेसबुक पर रोहित सोलंकी के नाम से दो फर्जी आईडी बनाकर वह उसके संपर्क में है। Recommended Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड: कातिल शेख अशफाक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस हैरान Lucknow कमलेश हत्याकांड में एक और खुलासा, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष को थी अशफाक के लखनऊ जाने की जानकारी Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, तीन सालों से रची जा रही थी कत्ल की साजिश Lucknow इस संगठन ने ली थी कमलेश तिवारी की हत्या की जिम्मेदारी, अब खुफिया एजेंसियों की नजर Lucknow कमलेश हत्याकांड: हत्यारे अशफाक की असली फेसबुक आईडी मिलते ही बड़ा खुलासा, दोस्त को भी न बख्शा Bareilly कमलेश तिवारी हत्याकांड: टैक्सी चालक ने खोला राज, बताया-कहां-कहां गए थे हत्यारे टीवी पर कमलेश की हत्या की खबर देखकर किया रशिद को फोन 4 of 7 kamlesh tiwari murder case - फोटो : पीटीआई आसिम ने बताया कि उसने शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास टीवी पर कमलेश की हत्या की खबर देखी थी। खबर देखते ही उसने रशिद को फोन किया। रशिद ने उसे बताया कि अशफाक और मोइनुद्दीन ने लखनऊ जाकर कमलेश का काम तमाम कर दिया है। इस पर उसने रशिद से कहा कि अशफाक उसे तुरंत संपर्क करे। रशिद के कहने पर अशफाक ने उसे फोन किया था। आसिम और अशफाक की हत्या वाले दिन सात बार हुई बातचीत 5 of 7 kamlesh tiwari murder case - फोटो :आसिम ने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अशफाक ने उससे सात बार मोबाइल फोन पर बातचीत की थी। उधर, गुजरात एटीएस ने आसिम के मोबाइल नंबर की दो-तीन महीने की कॉल डिटेल निकलवाईं जिसमें दोनों के बीच कुल 58 बार बातचीत हुई हैं। इसमें ज्यादातर कॉल अशफाक की तरफ से की गई थीं। होटल पहुंचकर की रशिद को कॉल, पत्नी को किया एसएमएस 6 of 7 कमलेश तिवारी हत्याकांड के साजिशकर्ता - फोटो : ANI कमलेश के कत्ल के बाद अशफाक और मोइनुद्दीन सीधे लालकुआं स्थित खालसा इन होटल पहुंचे और वहीं से अपने मोबाइल से राशिद को कॉल करके काम पूरा होने की जानकारी दी। उन्होंने दूसरी कॉल मोहसिन को की। इसके बाद अशफाक ने अपनी पत्नी को एक एसएमएस किया। होटल में कुछ देर रुकने के बाद दोनों निकल गए। गुजरात से मेहमान बनकर आए थे इसलिए खरीदी मिठाई 7 of 7 kamlesh tiwari murder case - फोटो : सोशल मीडिया पुलिस की पूछताछ में अशफाक और मोइनुद्दीन ने बताया कि वह दोनों मेहमान बनकर आए थे इसलिए मिठाई साथ लाए थे। अशफाक ने बताया कि उसने पहले गुजरात में हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जैमिन दवे बापु को पार्टी फंड में 50000 रुपया देने का लालच दिया। उन्होंने मना कर दिया तो कमलेश तिवारी को रुपये देने की योजना बनाई। कमलेश का मेहमान बनकर लखनऊ आने की बात कही। कमलेश उनके झांसे में आ गए और मुलाकात के लिए उपलब्ध हो गया।                                                                     ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें kamlesh tiwari murder case. up dgp press conference kamlesh tiwari विज्ञापन Related Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड: आसिम का चौंकाने वाला खुलासा, रशीद नहीं है मुख्य साजिशकर्ता ! 24 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड में सबसे बड़ा सच, गिरफ्तार नहीं सरेंडर हुए आरोपी, वायरल ऑडियो से खुलासा 24 अक्टूबर 2019 NIINE पीरियड्स है करोड़ों लड़कियों के स्कूल छोड़ने का कारण Lucknow सीटों की मारामारी को देखते हुए रेलवे की पहल, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच 24 अक्टूबर 2019 Lucknow लखनऊः वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टीएसआई व सिपाही निलंबित, तस्वीरें 24 अक्टूबर 2019 ASTROLOGY SERVICES महालक्ष्मी मंदिर, मुंबई में कराएं दिवाली लक्ष्मी पूजा और घर बैठें पाएं प्रसाद : 27-अक्टूबर-2019 विज्ञापन Gonda गोंडाः चोरों ने सर्राफा दुकान की दीवार काटकर बोला धावा, लाखों रुपये का माल किया साफ 24 अक्टूबर 2019 Lucknow पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा, कमलेश की हत्या से पहले जानवरों को काटकर की थी गला रेतने की प्रैक्टिस 23 अक्टूबर 2019 Lucknow दीपोत्सव के लिए तैयार हुई राम की नगरी अयोध्या, जलाए जाएंगे पांच लाख से ज्यादा दीप, तस्वीरें 23 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड: साजिशकर्ताओं ने खोला चौंकाने वाला राज, एक दिन पहले करनी थी हत्या 22 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों ने वकील से पूछा-कोर्ट में सरेंडर करना चाहते हैं, क्या करना होगा ? 22 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड: नेपाल भागना चाहते थे हत्यारे, सरेंडर को वकील से किया संपर्क 22 अक्टूबर 2019 Lucknow नए रंग रूप में दिखी पीली साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर, इस बार गुलाबी रंग ने खींचा ध्यान 21 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और बड़ा सच, फोन कॉल ने खोले सारे राज, यूपी के रहने वाले हैं युवक 20 अक्टूबर 2019 Lucknow ट्रेन से लखनऊ आए थे कमलेश के हत्यारे, गूगल से ली थी पते व मोबाइल नंबर की जानकारी, दस टीमें जुटीं 19 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कई राज्यों से जुड़े हैं साजिशकर्ताओं के तार 22 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड में नया मोड़, कातिलों ने Google ही नहीं Facebook को बनाया ऐसे हथियार? 21 अक्टूबर 2019 Lucknow कमलेश तिवारी हत्याकांड: फुटेज में दिखी महिला को लेकर सामने आया सबसे बड़ा सच, पुलिस भी हैरान।                                     www.deshkadarpannews.com                                    

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता