जयपुर यतायात पुलिस ने किया सराहनीय कायॅ ।30/10/19
आयुक्तालय जयपुर से बड़ी खबर यातायात पुलिस का एक और सराहनीय कार्य बड़ी चौपड़ से कोटपुतली निवासी उमेश कुमावत का बैग छूट गया था लो फ्लोर बस में बैग में था जरूरी सामान उमेश को बस के नंबर एवम रूट का नहीं था पता बड़ी चौपड़ से यातायात पुलिसकर्मी ने दी कंट्रोल रूम को सूचना पुरानी चुंगी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल लालाराम व कांस्टेबल रामस्वरूप ने दिखाई सजगता रूट से निकलने वाली लो - फ्लोर बसो को रुकवाकर करवाया चैक यातायात पुलिसकर्मियों ने लौटाया सुरक्षित हालत में बैग उमेश कुमावत ने दिया यातायात पुलिस को धन्यवाद
Comments
Post a Comment