6370 km दुर से 24 साल की लड़की ने रूकवाई पुष्कर मे 6बच्चियों की शादी।18/10/19
www.deshkadarpannews: 6370 KM दूर से 24 साल की लड़की ने रुकवाई पुष्कर में 6 बच्चियों की शादी। देश का दपॅण न्यूज: नई दिल्ली, 18 October, 2019 यानी आज राजस्थान के पुष्कर में 6 बच्चियों का बाल विवाह होने वाला था. लेकिन करीब 6370 किलोमीटर दूर से एक 24 साल की लड़की ने इन बच्चियों की शादी रुकवा दी. इस लड़की का नाम है शायरा सोना शिन. 6370 KM दूर से 24 साल की लड़की ने रुकवाई 6 बच्चियों की शादी पुष्कर के इसी नट समुदाय के बच्चों और महिलाओं के साथ शायरा सोना चिन. एम्सटर्डम में रहती है शादी रुकवाने वाली लड़कीजेपीएस स्कूल (पुष्कर) के प्रिंसिपल करते हैं मदद 18 अक्टूबर 2019 यानी आज राजस्थान के पुष्कर में 6 बच्चियों का बाल विवाह होने वाला था. लेकिन करीब 6370 किलोमीटर दूर से एक 24 साल की लड़की ने इन बच्चियों की शादी रुकवा दी. इस लड़की का नाम है शायरा सोना शिन. शायरा इन लड़कियों को आगे पढ़ाना चाहती है. उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना चाहती है. लेकिन नट समुदाय की इन लड़कियों के माता-पिता चुपके से इन बच्चियों की शादी करा रहा थे. किसी व्यक्ति ने शायरा को ये जानकारी दी कि 18 साल से कम उम्र की इन बच्चियों की शादी 16 से 18 अक्टूबर के बीच होने वाली है. इसके बाद शायरा ने यह सूचना गैर सरकारी संस्थान चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) को दी. इसके बाद CRY ने स्थानीय गैर सरकारी संस्थान महिला जन अधिकार समिति के जरिए इस मामले की पुलिस में शिकायत की. तब पुलिस ने रविवार (13 अक्टूबर) को इन लड़कियों के घर जाकर शादी रुकवाई. पुलिस लगातार इन लड़कियों के घर जाकर यह भी पता कर रही है कि कहीं घरवाले चुपके से इनकी शादी तो नहीं करा रहे हैं. नट समुदाय के बच्चों के साथ शायरा सोना शिन. जानिए...शायरा सोना शिन की कहानी, क्यों उन्होंने बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया? शायरा सोना शिन ने aajtak.in से हुई विशेष बातचीत में बताया कि वे 2016 में अपनी मां के साथ राजस्थान घूमने आई थीं. वहां शायरा पुष्कर गईं. दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी एशिया पर इंटरनेशनल डेवलपमेंट स्टडीज की पढ़ाई कर रही शायरा ने वहां नट समुदाय के दो छोटे लड़कों को देखा कि वे सड़क पर भीख मांग रहे हैं. शायरा उन बच्चों की हालत देख दुखी हो गईं. इसके बाद वे उन बच्चों के साथ उनके घर गईं. जहां ये बच्चे रहते थे वहां सिर्फ झुग्गियां थीं. वह भी बेहद बुरी हालत में. वहां न पानी की सुविधा थी. न ही खाने की. सबकुछ अस्थाई. बाल विवाह के खतरे सुन 17 साल की लड़की ने शादी से किया इंकार इनकी हालत देख कर शायरा से रहा नहीं गया. उन्होंने फैसला किया कि वे इन बच्चों के जीवन में सुधार लाएंगी. उस समय तो वे पुष्कर से चली गईं. लेकिन एक ही महीने बाद एमस्टर्डम (हॉलैंड की राजधानी) से वापस पुष्कर आईं. ताकि यह पता कर सकें कि वे उन बच्चों के लिए क्या कर सकती हैं? पुष्कर में रहने के दौरान शायरा को पता चला कि नट समुदाय के लोग भीख मांग कर गुजारा करते हैं. उनके बच्चे तो छोड़िए, उनके माता-पिता भी कभी स्कूल नहीं गए. सब ढोल बजाकर सड़कों पर करतब दिखाकर पैसे कमाते हैं. पढ़ रहीं-बढ़ रहीं बेटियां, बाल विवाह की बलि चढ़ने में 51% की गिरावट फिर शायरा ने फैसला किया कि वो इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए काम करेंगी. इसके बाद शायरा 2016 से लेकर अब तक हॉलैंड से 16 बार पुष्कर आईं. शायरा ने चुंगी चौक और बड़ी बस्ती इलाके के नट समुदाय के 40 बच्चों को खोजा. इसके बाद शायरा ने स्थानीय जवाहर पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से बात की. ताकि ये बच्चे इस स्कूल में पढ़ सकें. स्कूल के प्रिंसिपल गिरिराज गुजरिया ने बताया कि एक 11-12 साल की बच्ची एक महीने से स्कूल नहीं आ रही है. उसके साथ उसके भाई-बहन भी नहीं आ रहे हैं. पता करने पर जानकारी मिली कि उस बच्ची के साथ-साथ 4-5 और बच्चियों की शादी 16 से 18 अक्टूबर के बीच अजमेर से आगे एनएच-89 के पास नसीराबाद में शादी होने वाली है. राजस्थान के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी की अभिंनंदन की वीरगाथा फिर गिरिराज ने शायरा को ये बात बताई. इसके बाद शायरा ने अजमेर और पुष्कर में मौजूद बच्चों के लिए काम करने वाली स्थानीय संस्थाओं को बोला. फिर पुलिस की मदद से शादी रुकवाई गई. शायरा ने बताया कि वे यह सोचकर डर गई थीं कि इतनी कम उम्र में शादी करने का बाद उन बच्चियों का क्या होगा? क्योंकि नट समुदाय में 14 साल की उम्र मे शादी हो जाती है और 24 साल तक की उम्र तक लड़कियां 4-5 बच्चों का मां बन जाती हैं. शायरा खुद उठाती है नट समुदाय के इन बच्चों के स्कूल, खाने और कपड़ों का खर्च. जवाहर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा - शायरा खुद उठाती है बच्चों का खर्चा जवाहर पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल गिरिराज गुजरिया ने बताया कि शायरा करीब 40 बच्चों की शिक्षा, खाना और कपड़ों का खर्च खुद उठाती हैं. इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करती हैं. इसके अलावा शायरा की वजह से 4 से 14 साल के बच्चों के एक्स्ट्रा ट्यूशन क्लासेस चलती हैं. साथ ही स्कूल के टीचर 14 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को रोज ट्यूशन देते हैं ताकि वे पढ़ाई जारी रख सकें. और भविष्य में ओपन बोर्ड एक्जाम देकर शिक्षा जारी रख सकें. गिरिराज ने बताया कि शायरा ने इन बच्चों के लिए ब्लू हाउस प्रोजेक्ट चला रखा है. ताकि उन बच्चों का जीवन सुधर सके. मेरे स्कूल के टीचर्स और स्टाफ इस बात का ध्यान रखते हैं कि उन बच्चों की पढ़ाई गड़बड़ न हो. शायरा अभी आने वाली हैं इसके बाद हम सब मिलकर उन बच्चियों के परिवारों से मिलेंगे. उन्हें बच्चियों का पढ़ाने के लिए कहेंगे. राजस्थान सरकार का फैसला- 1 से 5 तक के छात्रों के बैग का वजन होगा आधा शायरा ने कहा - पुष्कर में बच्चों के साथ मनाएंगी पहली दिवाली शायरा ने बताया है कि वे 27 अक्टूबर को पुष्कर आ रही हैं. वे पहली बार दिवाली के मौके पर पुष्कर में रहेंगी. वे इस त्योहार को नट समुदाय के उन्हीं बच्चों के साथ मनाएंगी जिनके लिए वे काम कर रही हैं. शायरा ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब वे दिवाली पर भारत में रहेंगी. इस त्योहार के रंग और ढंग को नजदीक से समझेंगी. राजस्थान में सरकार बदलते ही बदली सावरकर की पहचान, बताया अंग्रेजों से माफी मांगने वाला शायरा के नाना बिहार से थे, पिता दक्षिण अमेरिका से हैं शायरा के नाना ओम राव सिंह बिहार से थे. जिनका परिवार बाद में सूरीनाम चला गया था. वहीं, उनके नाना ने डच महिला से शादी की. शायरा की मां आधी भारतीय और आधी डच हैं. जबकि पिता दक्षिण अमेरिका से हैं. शायरा हर साल छुट्टियों के समय भारत आती रहती हैं. चाहे वह गर्मियों की छुट्टियां हों या सर्दियों की. www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment