उत्तर प्रदेश के जिस होटल मे ठहरा था कमलेश तिवारी ।20/10/19
www.deshkadarpannews.com: उत्तर प्रदेश जिस होटल में ठहरे थे कमलेश तिवारी के कातिल, वहां मिला इस पते का आधार कार्ड Last Modified: Sun, Oct 20 2019. kamlesh Tiwari murder case हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपी लखनऊ में कहां रूके थे यह पुलिस को पता चल गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरत से लखनऊ आने के बाद लालबाग के होटल खालसा इन’ में रुके थे। होटल में दोनों युवकों ने आईडी के तौर पर अपना आधार कार्ड दिया था। आधार कार्ड से हत्यारों की पहचान सूरत निवासी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद के रूप में हुई। शनिवार रात को होटल प्रबन्धन से सूचना मिलने पर ही लखनऊ पुलिस इस होटल पहुंची थी। हत्यारों के कमरे (जी-103) में खून से सने भगवा कपड़े, हत्या में इस्तेमाल चाकू और बैग बरामद हुआ। इसके अलावा शेविंग क्रीम, ब्लेड समेत कई और चीजें भी मिली। हत्यारों ने 17 अक्तूबर की रात रिसेप्सन पर मौजूद मैनेजर से 1300 रुपये प्रतिदिन किराये पर कमरा तय किया था। एक हजार रुपये एडवान्स दिये थे और रात में रोटी-सब्जी मंगवा कर खायी थी। दूसरे दिन भगवा वेश में निकलने के बाद जब लौटे तो आनन फानन कपड़े बदल कर फिर निकले गए थे। दोनों ने होटल से ‘चेक आउट’ नहीं किया था। 18 अक्तूबर को दोपहर 1:37 पर निकलते समय रिसेस्पशन पर मौजूद महिला कर्मचारी को चाभी देकर दोनों ने यह कहा था कि कुछ देर बाद आयेंगे। शुक्रवार रात और शनिवार को दिनभर जब ये नहीं लौटे तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। हत्यारों की फोटो भी वायरल हो चुकी थी। इन फोटो को जब होटल मैनेजर ने देखा तो उन्हें शक हुआ कि कहीं अचानक गायब हुए दोनों युवक हत्यारे ही तो नहीं थे। इस पर एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी को होटल मालिक हेमराज ने सूचना दी। शनिवार रात को पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा खोला गया। पुलिस के मुताबिक कमरे में भगवा व लाल रंग का कुर्ता मिला। इसमें खून लगा हुआ था। फोल्ड होने वाला थोड़ा लम्बा चाकू भी मिला। इस पर खून के निशान थे। साथ ही खून लगा तौलिया, जियो मोबाइल का नया डिब्बा, लोअर, बैग, चश्मा का डिब्बा, सेविंग किट मिली। इस कमरे को पुलिस ने सील करा दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने होटल के कमरे से कई साक्ष्य जुटाये हैं टॉप न्यूज़ योगी से मिलने के बाद बोलीं कमलेश की मां, इच्छा के मुताबिक नहीं हुई बात Sun, Oct 20 2019. 23:08 IST पीओके में कार्रवाई पर बोले आर्मी चीफ-3 कैंप तबाह,6 से 10 आतंकी हुए ढेर Sun, Oct 20 2019. 21:25 IST हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में डेढ़ करोड़ युवा वोटर होंगे निर्णायक Sun, Oct 20 2019. 20:20 IST कमलेश तिवारी मर्डर: 3 आरोपियों को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड में भेजा. www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment