बिहार मे आज तेज हवा के साथ ठनका गिरनेकि भी आशांका।24/10/19
देशकादपॅण.न्यूज: Bihar: patna पूरे बिहार में आज से चलेंगी तेज हवाएं और ठनका गिरने की भी आशंका। देश का दपॅण न्यूज: पटना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पटना सहित समूचे बिहार में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. प्रदेश में कई जगहों पर ठनका गिरने की संभावना भी व्यक्त की गयी है. आइएमडी पटना के मुताबिक पूरे प्रदेश में बादल अभी छाये रहेंगे. चक्रवाती हवा चलने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी और गिरने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार छठ पर अच्छी-खासी सर्दी पड़ने की संभावना बनती जा रही है. इधर, 25 अक्तूबर को मध्यम से भारी बारिश की पूर्वानुमान अभी कायम है. रिपोर्ट के मुताबिक 26 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना कुछ कमजोर हुई है. हालांकि मौसम विज्ञान विभाग का अलर्ट अभी कायम है. रिपोर्ट के अनुसार ठंडी हवाओं के चलते लगभग पूरे बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है. हालांकि आर्द्रता युक्त पुरवैया चलने की वजह से न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से कुछ ऊपर बना हुआ है. दोनों तापमानों का विश्लेषण किया जाये, तो प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से नीचे है. बुधवार को पटना और भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री, गया और पूर्णिया में भी 3 डिग्री अधिक रहा. हालांकि गुरुवार से तापमान में और कमी आने का पूर्वानुमान है. www.deshkadarpannews.com

Comments
Post a Comment