ट्रेन को रोकने के बजाय जाने का सिगनल देने पर स्टेशन मास्टर निलंबित ।21/10/19


www.deshkadarpannews.com:
     ट्रेन को रोकने के बजाय जाने का सिगनल देने पर स्टेशन मास्टर निलंबित station master suspended भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन को दिया था थ्रू सिगनल देश का दपॅण न्यूज:  Oct 21, 2019,  कोटा। भगत की कोठी से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन को रोकने के बजाय थ्रू सिगनल देने के मामले में कोटा रेल प्रशासन ने स्टेशन मास्टर प्रकाश चन्द मीणा को निलंबित कर दिया है। ट्रेन को रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर रुकना था, लेकिन ट्रेन को थ्रू सिगनल दे दिया। ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। भगत की कोठी से बिलासपुर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेन का कोटा रेल मंडल के रामगंजमंडी में ठहराव पहले से तय है। शनिवार को ट्रेन को रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास वाली लूप लाइन पर लेना था, लेकिन ट्रेन को थ्रू सिगनल दे दिया गया। यानी ट्रेन को रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर रुकने के बजाय सीधे जाने की माैन स्वीकृति दे दी गई। ट्रेन के ड्राइवर ने जब रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर मैन लाइन से पास होने का थ्रू सिगनल दिखाई दिया तो वह असमंजस में अा गया। उसने ट्रेन की स्पीड कम की और ट्रेन को मैन लाइन पर रोक दिया। बाद में थ्रू सिगनल भी गिरा दिए गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है। ड्राइवर रोक सकता था होम सिगनल से पहले ट्रेन : भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन को रोकने के बजाय थ्रू सिगनल देने की स्थिति में ट्रेन का ड्राइवर होम सिगनल से पहले ट्रेन को रोककर वाॅकी-टाॅकी से स्टेशन मास्टर से बातचीत करके थ्रू दिए सिगनल को गिराने की बात कह सकता था। ड्राइवर भी होम सिगनल को क्राॅस कर चुका था।        www.deshkadarpannews.com                                   

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता