जयपुर मे गोस्वामी समाज ने सभा का आयोजन किया ।15/10/19
www.deshkadarpannews.com: जयपुर, गोस्वामी समाज राजस्थान के तत्वाधान में अखिल भारतीय गोस्वामी समाज के सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों की एक सभा का आयोजन दिनांक 13 अक्टूबर 2019 रविवार को छोटी चौपड़ टीकडमल का रास्ता दुकान नंबर 122 के पीछे किशनपोल बाजार जयपुर में किया जा रहा है। इस सभा का मुख्य देश समाज में एकता स्थापित करना एवं कुरीतियों को दूर करना है अमरपुरी जी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में पनप रही बुराइयों कुरीतियां दूर करना समाज को एक करना है। इस सम्मेलन में गुजरात मध्य प्रदेश पंजाब दिल्ली और राजस्थान के अनेक संत साधु सन्यासी पधारे गोस्वामी समाज के अनेक पदाधिकारी पधारे। पधारें हुए सभी गणमान्य नागरिकों का गोस्वामी समाज ने तहे दिल से स्वागत किया। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment