सचिन पायलट का दावा ,काम के आधार पर चुनाव मे जित पक्की।15/1019


www.deshkadarpannews.com:
राजस्थान: सचिन पायलट का दावा- काम के जरिए दोनों सीटों पर मिलेगी जीत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। बीजेपी को 24 जबकि उसकी सहयोगी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।                                          देश का दपॅण न्यूज:  15 Oct 2019  राजस्थान: सचिन पायलट का दावा- काम के जरिए दोनों सीटों पर मिलेगी जीत File Photo जयपुर: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ राजस्थान की दो सीटों पर उप चुनाव हो रहा है। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी दोनों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। पायलट का कहना है कि सरकार के काम काज की वजह से इन दोनों सीटों पर जीत मिलेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा, ''दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संगठन पूरी ताकत से लगा हुआ है। सरकार ने काम किए हैं. इन दोनों चुनाव में सरकार के काम की परीक्षा ली जाएगी और हमारी सरकार व पार्टी इस परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.'' उन्होंने कहा, दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. पांच साल जब हम विपक्ष में थे तो लगभग हर उपचुनाव हमने जीता था तो कोई कारण नहीं है कि इस बार हम सरकार में हैं और उपचुनाव नहीं जीत पाएं.'' बता दें कि कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा. कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी को और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है. पायलट ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारी सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता जनता के जीवन को बेहतर बनाना है. दोनों सीटों पर उपचुनाव के नतीजे हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के साथ ही 24 अक्टूबर को घोषित होंगे ।www.deshkafarpannews.com 

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता