बिहार जाने वाली ट्रेन और बसें फुल दोगुना पैसे देने पर नहीं मिल रहा है टिकट ।30/10/19


www.deshkadarpannews.com:
बिहार जानेवाली ट्रेनें और बसें फुल दोगुने पैसे में भी नहीं मिल रही सीट by Desh ka Darpan News :रांची : छठ महापर्व दो नवंबर को है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लोग खरना के दिन (एक नवंबर) घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, ट्रेनों और बसों में सीटें नहीं मिल रही हैं. रांची से बिहार, यूपी और बंगाल जानेवाली ट्रेनों और बसों में सीटें फुल हैं. 31 अक्तूबर तक बिहार जानेवाली सभी ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है. इधर, खादगढ़ा के बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में लोग टिकट की जुगत में घूम रहे हैं, पर दोगुना भाड़ा देने पर भी टिकट नहीं मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक खादगढ़ा बस स्टैंड से बिहार के लिए रोजाना परमिटवाली 56 बसें खुलती हैं. इसके अलावा भी कई बसें बिहार जाती हैं. बिहार बस सर्विस के एजेंट असगर अली ने बताया कि दरभंगा के लिए सात, पटना के लिए 10 से 12, गया के लिए तीन, सीवान-छपरा के लिए 30, आरा-बक्सर के लिए 10 से 12 और नवादा के लिए 15 बसें जाती हैं. इन सभी बसों में एक नवंबर तक सीटें फुल हैं. लोग रैक में भी बैठ कर जाने को तैयार हैं. इसके अलावा सरकारी बस स्टैंड से भी दो बसें गया और पटना के लिए सुबह और शाम को चल रही हैं. पूछताछ काउंटर है ठप बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा में लोगों की सुविधा के लिए यहां दो काउंटर बनाये गये हैं. स्टैंड के एक काउंटर पर सिर्फ पार्सल का अंबार लगा है. वहीं, दूसरे काउंटर पर कोई बस की जानकारी देनेवाला नहीं. इससे यात्रियों को घूम-घूम कर बस का पता करना पड़ रहा है. बिहार जानेवाले लोगों की बढ़ती संख्या देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. 30 अक्तूबर से स्पेशल ट्रेन चलेगी. उसमें बोगियों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. सीपी सिंह, नगर विकास सह परिवहन मंत्री सरकार के स्तर पर बसों का परिचालन नहीं कराया जाता है. ऐसे में इस समस्या के समाधान में विभाग की कोई भूमिका नहीं बनती है. -प्रवीण टोप्पो, सचिव, परिवहन विभाग रांची से 31 को खुलनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट रांची रेल मंडल रांची से डेकरगांव (असम) और दुर्ग-पटना के बीच विशेष ट्रेनें चलायेगा. डेकरगांव ट्रेन सं 05621 से मंगलवार सुबह 11:45 बजे चल चुकी है. यह बुधवार शाम पांच बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन रांची से तीन नवंबर दोपहर 02:05 बजे खुलेगी और चार नवंबर रात 11:15 बजे डेकरगांव पहुंचेगी. वहीं, 30 व 31 अक्तूबर को ट्रेन सं 08295 दुर्ग से शाम चार बजे खुलेगी और रात 02:50 बजे हटिया पहुंचेगी़. यह 31 नवंबर को सुबह 11:45 बजे पटना पहुंचेगी. 31 अक्तूबर व तीन नवंबर को ट्रेन सं 08296 पटना से चलेगी. 31 अक्तूबर रात 10:30 बजे हटिया पहुंचेगी. राजेंद्र सेतु क्षतिग्रस्त होने से बदला रूट सिमरिया (बेगूसराय) के राजेंद्र सेतु के क्षतिग्रस्त होने की वजह से बस समेत अन्य भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इस कारण सारी बसें हाजीपुर रूट से आ-जा रही हैं. वाहनों के दबाव के कारण महात्मा गांधी सेतु पर भी जाम लग जा रहा है. रांची से बनारस और कोलकाता जानेवाली बसों में भी सीटें फुल हैं. निजी बस के एजेंट का कहना है कि बसों में सीटें फुल हो गयी हैं. सात ट्रेनों में लगेंगे 11 अतिरिक्त कोच रांची रेल मंडल ने सात ट्रेनों में 11 अतिरिक्त कोच उपलब्ध कराये हैं. मंगलवार को हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12835) में स्लीपर कोच, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (18626) में एक स्लीपर कोच व एक थ्री टीएर कोच, हटिया-पटना एक्सप्रेस (18622) में एक स्लीपर कोच, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (18603) में दो स्लीपर कोच व एक थ्री टीएर कोच और रांची-जयनगर एक्सप्रेस (18605)में दो स्लीपर कोच जोड़े गये. बुधवार को भी हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (18626) में एक स्लीपर कोच और हटिया-पटना एक्सप्रेस (18622) में एक स्लीपर कोच को जोड़ा जायेगा. Most Popular 'शिवसेना को एक और केंद्रीय मंत्री पद मिला, तो भाजपा की हर बात मान लेंगे उद्धव' PHOTO: दिवाली के दिन दीये से लगी निया शर्मा के लहंगे में आग... महाराष्ट्र में कुर्सी की जंगः भाजपा सांसद का दावा- शिवसेना के 45 MLA संपर्क में, दोनों दलों में तनाव चरम पर भारत दौरे से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब पर लगा दो साल का बैन, IPL से भी बाहर। www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता