राजस्थान में जहर खाने से एक ही परिवार के 4लोगों की मौत।25/10/19
www.deshkadarpannews.com: राजस्थान / जहर खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, ग्रह कलेश से थे परेशान Four people of the same family died due to poisoning near behror परिजनों ने बताया कि मृतक कृष्ण यादव और पत्नी मुकेश देवी के बीच आपसी विवाद रहता था दूध में मिलाकर 12 साल के बेटे दीपांशु तथा 8 साल की बेटी मोनिका को जहर खिला दिया। देश का दपॅण न्यूज: Oct 25, 2019, 03:41 PM IST अलवर. जिले के बहरोड़ क्षेत्र के नांगल चौधरी थाने के अंतर्गत गांव कमानिया में ग्रह कलेश में एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। जिसके बाद पति-पत्नी और मासूम भाई-बहन की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चारों के शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक कृष्ण यादव और पत्नी मुकेश देवी के बीच आपसी विवाद रहता था। आपसी ग्रह कलेश में मृतक कृष्ण यादव शराब का आदी हो गया। कल भी उसने शराब पी रखी थी। विवाद होने से पड़ोस का एक व्यक्ति उसके बेटे दीपांशु को लेकर चला गया और उसके चाचा के घर भेज दिया। जब उसकी मां मुकेश देवी को बेटे के चाचा के घर जाने की जानकारी मिली तो वह उससे झगड़ने लगी और बेटे को वापस घर भेजने की जिद करने लगी। बेटे को वापस नहीं भेजने पर पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। जिससे घबराए चाचा ने अपने भतीजे को मां के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को दूध में मिलाकर दिया जहर परिजनों ने बताया कि उसकी मां ने ही दूध में मिलाकर 12 साल के बेटे दीपांशु तथा 8 साल की बेटी मोनिका को जहर खिला दिया। जिससे दोनों की तबीयत खराब हो गई। वही दंपत्ति ने भी जहरीली गोलियां खाली। जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। सूचना के बाद परिजन घर पहुंचे तो बच्चे उल्टियां करते मिले। जिसे लेकर अस्पताल जाने लगे तो मां ने उन्हें पकड़ लिया। परिजन जबरदस्ती बच्चों को उसके चंगुल से छुड़ाकर हरियाणा के नारनौल अस्पताल लेकर गए। रास्ते में ले जाते समय दोनों बच्चों ने पूरा वाक्या परिजनों को बता दिया। जिन्हे गंभीर अवस्था में बहरोड़ रेफर कर दिया गया। जहां देर रात को इलाज के दौरान पिता बेटा और बेटी की मौत हो गई। जबकि सुबह करीब 8:30 बजे मुकेश देवी ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पहली भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका युवक मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। जिसकी सूचना नांगल चौधरी पुलिस को दी गई है। पुलिस के आने के बाद सभी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक कृष्ण यादव दो बार पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment