राजस्थान में BSP वॅकॅसॅ ने अपने ही नेताओं को कालीख पोत गंदे पर घुमाया।23/10/19


www.deshkadarpannews.com:    
राजस्थान में बीएसपी वर्कर्स ने अपने नेताओं को गधे पर घुमाया, कांग्रेस पर भड़कीं मायावती देशकादपॅणन्यूज.कॉम | Updated: 22 Oct 2019,  गधे पर बिठाकर घुमाया जयपुर/लखनऊ राजस्थान बीएसपी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले सभी छह बीएसपी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए और अब बीएसपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को शर्मसार किया है। जयपुर में बीएसपी वर्कर्स ने ही पार्टी के नैशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और पूर्व बीएसपी स्टेट इनचार्ज सीताराम का मुंह कालाकर गधे पर बिठाकर घुमाया। यहां तक कि कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं के गले में जूतों की माला पहनाई। इस दौरान ये कार्यकर्ता 'रामजी गौतम हाय-हाय' के नारे लगा रहे थे और उनके साथी कैमरे में विडियो बना रहे थे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि रामजी गौतम ने पार्टी को धोखा दिया है। ये नेता पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे, इसलिए उनके साथ ऐसा सलूक किया गया।                         देश का दपॅण न्यूज:  मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना इस बीच राजस्थान में बीएसपी के कुछ नेताओं पर कथित हमलों की शिकायतें सामने आने पर बीएसपी की चीफ मायावती ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गहलोत सरकार पर आंबेडकरवादी आंदोलन को आघात पहुंचाने का आरोप लगाया और उसे ऐसी गतिविधियों से बाज आने के लिए आगाह किया। मायावती ने राजस्थान सरकार पर आंदोलन से जुड़े बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की। कांग्रेस अपनी हरकतों से बाज आए- मायावती माया ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब आंदोलन को आघात पहुंचाने के लिए वहां वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निंदनीय व शर्मनाक है।’ कांग्रेस आंबेडकरवादी आंदोलन के खिलाफ गलत परंपरा डाल रही है, जिसका जैसे को तैसा जवाब दिया जा सकता है। कांग्रेस ऐसी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए।’     www.deshkadarpannews.com                                           

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता