हरियाणा भाजपा प्रत्याशी का video वायरल EVM मे जिसे भी भोट दो आनी कमल के फूल पर है।20/10/19
www.deshkadarpannews.com: भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल, बोले- ईवीएम में पुर्जा फिट, वोट जिसे भी दो, आनी कमल के फूल पर है।, देश का दपॅण न्यूज: , असन्ध (हरियाणा) Updated Sun, 20 Oct 2019 haryana assembly elections, BJP candidate video goes viral - फोटो : हरियाणा में असन्ध विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरदार बख्शीश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 21 तारीख को वोट सोच समझ कर देना है अगर कोई चूक हुई तो पूरे पांच वर्ष तक पछताना पड़ेगा। इस दौरान बख्शीश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत तेज हैं। आप लोग जिसे मर्जी वोट दे देना हमें सब पता चल जाएगा, किसने कहां वोट डाले हैं। बख्शीश सिंह ने कहा कि जब कोई पूछेगा तो उसको बता भी देंगे कि उसने कहां वोट डाली है। बख्शीश सिंह यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने कहा कि इस बार ईवीएम मशीन में एक पुर्जा फिट किया गया है। आप जिसे मर्जी वोट दो लेकिन वो सारी वोट आनी कमल के फूल पर ही है। मामले में संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व करनाल उपायुक्त विनय प्रताप ने बख्शीश सिंह को नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले की जांच असन्ध डीएसपी दलबीर सिंह को सौंपी गई है। वहीं इस मामले में बख्शीश सिंह का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नही दिया है। इस वीडियो को तोड़ मरोड़ कर वायरल किया गया है। वह चुनाव आयोग का सम्मान करते है। यह सब विपक्ष की चाल है। यह सब विपक्ष मेरी छवि खराब करने के लिए कर रहा है। Recommended Assembly election 2019 Chandigarh थमा चुनावी शोर, वोटर शांत, प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, की-वोटर्स के साथ बैठकों का दौर तेज 20 अक्टूबर 2019 चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है Chandigarh हरियाणा विधानसभा चुनावः 130 कंपनियों समेत 75 हजार जवानों ने संभाला मोर्चा, असामाजिक तत्वों को चेतावनी 20 अक्टूबर 2019 सांकेतिक तस्वीर Chandigarh पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान, 7.76 लाख मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता 20 अक्टूबर 2019। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment