जयपुर में राज्य स्तरीय खेल का आयोजन वीजय सेंन्ट्रल स्कूल किया गया ।


www.deshkadarpannews.com:     दिनांक 12 एवं 13 अक्टूबर 2019 को प्रथम शांति खेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विजय सेंट्रल एकेडमी स्कूल लोहा मंडी रोङ जयपुर में शांति खेल संघ राजस्थान द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने क्रमशः फुटबॉल कबड्डी वॉलीबॉल एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिता में भाग लिया आयोजन सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं- कब्बड्डी 14 वर्षीय मैं जयपुर विजेता ,सीकर उपविजेता रहा 17 वर्षीय में जयपुर प्रथम, सीकर उपविजेता 19 वर्षे में झुंझुनू प्रथम ,जयपुर उपविजेता ,सीनियर वर्ग में सीकर प्रथम, झुंझुनू उपविजेता रहा वॉलीबॉल 14 वर्षीय में सीकर प्रथम ,19 वर्षीय में सीकर प्रथम, झुंझुनू उपविजेता सीनियर वर्ग में झुंझुनू प्रथम सीकर उपविजेता रहा फुटबॉल में जयपुर विजेता झुंझुनू उपविजेता रहा एथेलेटिक्स में सीकर, झुंझुनू, जयपुर एवं अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के समापन समारोह के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमावत उपाध्यक्ष अजय सिंह प्रतियोगिता संयोजक प्रेमचंद किलानिया डॉ राकेश सुभाष प्रदीप जी कबड्डी कोच राजा बाबू विष्णु जी अनिल गौड़ गौरव पाराशर एवं उपाध्यक्ष उपस्थित रहें सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन भोपाल में दिनांक 18 से 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया। www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*