राज्यकमिॅयों का महंगाई भत्ता 5फीसदी बढ़ा और सिपाही की सीना और उचाई का मानक बदला ।25/10/19
www.deshkadarpannews.com: राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा, पुलिस भर्ती में ऊंचाई व सीना का मानक बदला Bihar Dearness allowance of state workers increased by 5 percent 17 फीसदी हुआ डीए, जुलाई से ही मिलेगा, पेंशन भोगियों को भी लाभ साढ़े तीन लाख राज्यकर्मियों और लगभग इतने ही पेंशनभोगियों को लाभ होगा देश का दपॅण न्यूज: Oct 25, 2019, पटना. राज्यकर्मियों को 5% महंगाई भत्ते की नई किश्त मिलेगी। गुरुवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ते का 1 जुलाई के प्रभाव से 12 % की बजाए 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। बकाया रकम का एकमुश्त नकद भुगतान होगा। इसके लिए राज्य सरकार को 1,048 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। साढ़े तीन लाख राज्यकर्मियों और लगभग इतने ही पेंशनभोगियों को लाभ होगा। वहीं, पुलिस की भर्ती के लिए ऊंचाई और सीना के मानक में बदलाव किया है। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव डॉ.दीपक प्रसाद ने बताया कि सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी रहेगी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होगी। वहीं बिना फुलाए सीना 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी रहना चाहिए। अति पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होगी। वहीं बिना फुलाए सीना 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी रहना चाहिए। एससी-एसटी के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होगी। वहीं बिना फुलाए सीना 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी रहना चाहिए। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment