Whats up App ने जारी किया नया फिचर। 1/11/19
देशकादपॅणन्यूज डाटॅ काम Android यूजर्स के लिए WhatsApp ने जारी किया ये नया फीचर, ऐसे करें 'देश का दपॅॅण' नई दिल्ली, 31 October, 2019 अब Android यूजर्स भी WhatsApp में फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकते हैं. इससे पहले तक यूजर्स को इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स पर डिपेंड रहना होता था. Android यूजर्स के लिए WhatsApp लाया नया फीचर, ऐसे करें यूज WhatsApp Lock Feature WhatsApp ने iOS के लिए ये फीचर पहले ही दिया था.अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी मिला ये फीचर. WhatsApp ने बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन का फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया है. इससे पहले iOS के लिए ये फीचर दिया गया था जहां यूजर्स को फेस आईडी से वॉट्सऐप सिक्योर करने का ऑप्शन मिलता है. न सिर्फ फेस आईडी बल्कि जिन iPhone में टच आईडी है उन्हें भी ये फीचर पहले से दिया गया था. WhatsApp ने कहा है कि उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में जिनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं, यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर जरिए वॉट्सऐप लॉक करने का फीचर मिलेगा. इसे एनेबल आपको मैनुअली करना होगा. आप अपने WhatsApp ऐप को अपडेट कर सकते हैं WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने आईफोन के लिए टच आईडी और फेस आईडी का सपोर्ट दिया था ताकि यूजर्स को एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी दी जा सके. अब इसी तरह का ऑथेन्टिकेशन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है. Android यूजर्स ऐसे सेट कर सकते हैं फिंगरप्रिंट लॉक WhatsApp ओपन करें और Settings पर टैप करें, यहां Account सेलेक्ट करें. Privacy ऑप्शन के अदंर Fingerprint लॉक का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप इसे ऑन कर लें और कन्फर्म करें. इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी. गौरतलब है कि Android में कई तरह के थर्ड पार्टी ऐप्स मिलते हैं जिससे लोग WhatsApp और दूसरे ऐप्स को लॉक करते हैं. वॉट्सऐप के इस नए फीचर के आने के बाद अब किसी फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन यूजर्स को किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स का यूज करने की जररूरत नहीं होगी. अगर आपके वॉट्सऐप के लिए अपडेट नहीं आया है तो कुछ समय इंतजार कर सकते हैं. www.deshkadarpannews.com. www.deshkadarpan.news
Comments
Post a Comment