सिवनी के विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ित का आरोप ।15/10/19


www.deshkadarpannews.com:
विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप सिवान। शहर के राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने सोमवार को इस आशय का आवेदन डीएम को देकर मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम को दिए गए आवेदन में छात्राओं ने बताया है कि विद्यालय के कुछ गिने चुने शिक्षकों द्वारा हमलोगों के साथ दु‌र्व्यवहार किया जाता है। विद्यालय में अवकाश से संबंधित किसी भी तरह की सही जानकारी नहीं दी जाती है। ये शिक्षक पठन-पाठन के दौरान अपनी मनमानी करते हैं। छात्राओं ने बताया कि अभी तक कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। साथ हीं राशि आने के बावजूद भी शैक्षणिक परिभ्रमण नहीं कराया गया है। किसी भी बात की जानकारी के लिए जब इन शिक्षकों से पूछा जाता है तो इनलोगों के द्वारा अभद्रता किया जाता है। साथ हीं नाम काटकर विद्यालय से निष्कासित करने की धमकी दी जाती है। उक्त बातों को लेकर सोमवार को दर्जनभर छात्राओं ने डीएम को आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।                              

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता