सिवनी के विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ित का आरोप ।15/10/19


www.deshkadarpannews.com:
विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप सिवान। शहर के राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने सोमवार को इस आशय का आवेदन डीएम को देकर मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम को दिए गए आवेदन में छात्राओं ने बताया है कि विद्यालय के कुछ गिने चुने शिक्षकों द्वारा हमलोगों के साथ दु‌र्व्यवहार किया जाता है। विद्यालय में अवकाश से संबंधित किसी भी तरह की सही जानकारी नहीं दी जाती है। ये शिक्षक पठन-पाठन के दौरान अपनी मनमानी करते हैं। छात्राओं ने बताया कि अभी तक कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। साथ हीं राशि आने के बावजूद भी शैक्षणिक परिभ्रमण नहीं कराया गया है। किसी भी बात की जानकारी के लिए जब इन शिक्षकों से पूछा जाता है तो इनलोगों के द्वारा अभद्रता किया जाता है। साथ हीं नाम काटकर विद्यालय से निष्कासित करने की धमकी दी जाती है। उक्त बातों को लेकर सोमवार को दर्जनभर छात्राओं ने डीएम को आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।                              

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*