टाॅप 10 मे पहली बार चार महिलाएं बी सी का कटआफ समान्य से जादा।15/10/19


www.deshkadarpannews.com:
टॉप- 10 में पहली बार चार महिलाएं, बीसी का कटऑफ सामान्य से ज्यादा by देश का दपॅण न्यूज:  पटना : 63वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को अहले सुबह प्रकाशित हो गया, जिसमें 355 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया. मध्यप्रदेश के श्रीयांस तिवारी ने टॉप किया है, जो दिनेश नगर, भोपाल में रहते हैं. टॉप टेन में तीन इंजीनियर और एक डेंटिस्ट हैं. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. पहली बार टॉपर लिस्ट में 40% महिलाओं ने अपनी जगह बनायी है. टॉप टेन में दो पटना के हैं अौर दोनों लड़कियां हैं. खगड़िया से भी दो, जबकि नालंदा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और नवादा के एक-एक अभ्यर्थी टॉप टेन में हैं, वहीं, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के आरक्षित उम्मीदवारों का कटऑफ सामान्य वर्ग से सात अंक अधिक है. सामान्य वर्ग (अनारक्षित श्रेणी) के लिए कटऑफ 588 है, जबकि बीसी के लिए 595 है. वहीं, बीसी महिला का कटऑफ सामान्य वर्ग के बराबर 588 है. क्यों बीसी का कटअॉफ बढ़ा इस संबंध में बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार का कहना था कि इसकी वजह लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर के 123 पदों में बीसी कोटे में केेवल एक पद का आरक्षित होना है. सामान्य कैटेगरी में इसके 42 पद थे, जबकि एससी में 28, इबीसी में 43 और पिछड़े वर्ग की महिला वर्ग में नौ पद थे. इसके कारण अन्य श्रेणियों में कटऑफ नीचे उतरा. लेकिन बीसी में 595 रह गया, क्योंकि कटऑफ रैंक के साथ अभ्यर्थियों के विभिन्न सेवाओं के लिए दिये गये च्वाइस, उनकी फिटनेस और उम्र पर भी निर्भर करता है. देखें पेज लाइफ@पटना बीपीएससी 63वीं का रिजल्ट जारी कैटेगरी कटऑफ मेंस कटऑफ अंतिम सामान्य 504 588 सामान्य महिला 494 575 एससी 444 553 एससी महिला 428 525 एसटी 491 575 एसटी महिला 464 547 इबीसी 466 564 इबीसी महिला 450 554 बीसी 491 595 बीसी महिला 485 588 बीसीएल 465 564 दिव्यांग (वीआइ) 409 481 दिव्यांग (डीडी) 402 484 दिव्यांग (ओएच) 442 549 एफएफडी 456 571 टॉपर्स रैंक अभ्यर्थी जिला 1 श्रीयांस तिवारी भोपाल 2 अनुराग कुमार नालंदा 3 मेराज जामिल पूर्णिया 4 सुनीधी पटना 5 श्रेया सलोनी खगड़िया 6 अर्चना कुमारी नवादा 7 अमूल्य रत्न खगड़िया 8 सृष्टि प्रिया पटना 9 ऋषभ मुजफ्फरपुर 10 शैलेंद्र कुमार सिंह भागलपुर इनमें तीन इंजीनियर और एक डेंटिस्ट हैं आज 718 केंद्रों पर बीपीएससी 65वीं पीटी पटना. मंगलवार को 35 जिलों के 718 केंद्रों पर बीपीएससी 65वीं पीटी होगी। इके लिए 4.12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है। शिवहर, शेखपुरा और अरवल जिलों में कोई परीक्षा केंद्र नहीं होगा। परीक्षा दोेपहर 12 से 2 बजे तक ली जायेगी। पटना जिले में 53 केंद्र बने हैं. सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। हर तीन सेंटर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।                                 www.deshkadarpannews.com                      

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता