राजस्थान में ज्यादा वजन और मोटे पेट वाले पुलिसकर्मियों के बारे में SPने माँगी रिपोर्ट ।23/10/19
www.deshkadarpannews.com राजस्थान: ज्यादा वजन और मोटे पेट वाले पुसिलकर्मियों के बारे में एसपी ने मांगी रिपोर्ट न्यूज डेस्क, देश का दपॅण न्यूज , बीकानेर Updated Wed, 23 Oct 2019 . सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर राजस्थान के बीकानेर में औसत से ज्यादा वजन और मोटे पेट वाले पुसिलकर्मियों की जानकारी मांगी गई है। बीकानेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने एक आदेश जारी कर एक नवंबर तक ऐसे सभी पुलिस कर्मियों का विवरण मांगा है जिनका वजन और पेट औसत से अधिक है। www.deshkadarpan.news: बीकानेर के दूसरे अधिकारियों को लिखे गए पत्र में एसपी ने कहा है कि आपके यहां पदस्थापित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, जिनका वजन और पेट का घेराव औसतन से ज्यादा है उन कार्मिकों को आपके कार्यालय/शाखा स्तर पर चिंहित कर उनके वजन और पेट के घेराव एवं ऐसा कोई अधिकारी न हो तो शून्य सूचना निर्धारित प्रपत्र एक नवंबर तक भेजा जाए। बीकानेर एसपी ने पत्र में आगे लिखा है कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें। ये सूचना समय पर नहीं भिजवाने वाले प्रभारी अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment