जयपुर मे बढ़ रहा है बदमाशों का आतंक फिर हुआ गैंगवार बदमाशों ने कि फायरिंग ।29/10/19
www.deshkadarpannews.com: दीपावली को रात 3:15 बजे नकाबपोश बदमाशों ने घर पर फायरिंग कर मचाई दहशत, गैंगवार का अंदेशा घर पर फायरिंग करता बदमाश घर पर फायरिंग करता बदमाश सेक्टर 10, मालवीय नगर में एक घर मेंहुई वारदात। देशकादपॅण.न्यूज: Oct 29, 2019, /जयपुर. शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दीपावली की रात को एक घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी और वहां से फरार हो गए। महज 10 सैकंड में हुई यह वारदात एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हुलिए व बाइक नंबर के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि यह वारदात आपसी गैंगवार के मद्देनजर की गई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिन्हित भी किया है। वहीं, पूछताछ के लिए पकड़ा भी है। केस की जांच एएसआई लक्ष्मणराम को सौंपी गई है। इस संबंध में सेक्टर 10, मालवीय नगर में प्लॉट नंबर 110 निवासी संजय मीणा ने जवाहर सर्किल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फायरिंग करने कामुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को देर रात 3:15 बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर के बाहर पहुंचे। इनमें एक बदमाश बाइक से नीचे उतरा और उनके घर के नजदीक आया। वहां बदमाश ने दीवार की आड़ लेकर घर में फायरिंग कर दी। इसके बाद फायरिंग करने वाला बदमाश अपने बाइक सवार दोनों बदमाशों के साथ भाग निकला। गोली चलने से धमाका हुआ। तब घर में मौजूद लोगों की नींद खुल गई। आसपास के लोग भी जाग गए। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई। घर पर फायरिंग करता बदमाश घर पर फायरिंग करता बदमाश बाइक से आए थे तीनों नकाबपोश बदमाश बाइक से आए थे तीनों नकाबपोश बदमाश। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment