Sc-st मामले में जमानत लेकर लौट रहे लोगों पर लाठी- ठंडे से जान लेवा हमला।23/10/19


www.deshkadarpannews.com:
       SC-ST मामले में जमानत लेकर घर लौट रहे लोगों पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला ट्रैक्टर में सवार लोगों ने पहले तो बोलेरो में टक्कर मारी, इसके बाद गाड़ी में बैठे तीनों लोगों को नीचे उतारकर उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. देश का दपॅण न्यूज   Rajasthan | October 23, 2019,. राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) जिले में एससी-एसटी (SC-ST) के मामले में कोर्ट (Court) से जमानत (Bail) लेकर घर लौट रहे बोलेरो में सवार 7 लोगों की पिटाई का मामला सामने आया है. रास्ते में पहले से घात लगाए ट्रैक्टर में सवार लोगों ने उन्हें नीचे उतारकर जमकर पिटाई कर दी. घायलों में 3 व्यक्ति जमानत पर घर आ रहे थे. हमले में बोलेरो सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल बता दें कि ट्रैक्टर में सवार लोगों ने पहले तो बोलेरो में टक्कर मारी, इसके बाद गाड़ी में बैठे तीनों लोगों को नीचे उतारकर उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. फिर चार राउंड हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. ट्रैक्टर सवार आरोपियों की मारपीट में बोलेरो सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुरानी रंजिश के चलते की पिटाई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में भर्ती घायल पप्पू पुत्र निहाल सिंह निवासी धौलपुर ने बताया कि तुलसी वन रोड बाड़ी के रहने वाले बच्चू सिंह, बद्री और हरी सिंह धौलपुर कोर्ट में एससी-एसटी के मामले में जमानत करवाने के लिए आए थे, जहां से लौटते वक्त पुरानी रंजिश के चलते भोगीराम कॉलोनी के रहने वाले कुछ लोग उनका पीछा करने लगे. मारपीट के बाद की फायरिंग भनक लगते ही बोलेरो सवार लोगों ने सदर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. घायल पप्पू ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पीछा कर रहे भोगी राम कॉलोनी के लोगों ने मिलिट्री स्कूल वाली रोड पर ट्रैक्टर से उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर में सवार आरोपियों ने बोलेरो से उन्हें नीचे उतारकर लाठी-डंडों से पिटाई की. मारपीट करने के बाद आरोपियों ने चार राउंड हवाई फायर की. मारपीट में 7 लोग घायल हो गए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.             www.deshkadarpannews.com                                                               

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता