इमरान खान गैस भंडार के नाम पर गुमराह किए गये।30/10/19
www.deshkadarpannews.com: इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को बहुत उम्मीद थी कि कराची के समुद्री तट के पास प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार मिलने वाला है।अब कहा जा रहा है कि उन्हें यह कहकर गुमराह किया गया कि यहां प्राकृतिक गैस मिलने की संभावना 86 फ़ीसदी है। इमरान ख़ान की सरकार इस परियोजना पर आगे बढ़ गई थी और ख़ुदाई भी शुरू हो गई थी। इस परियोजना की शुरुआती लागत 124 अरब डॉलर थी। कहा गया कि इस खुदाई में पैसे भले खर्च हो रहे हैं लेकिन भविष्य में इससे बहुत ख़ुशहाली आएगी। अब पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के महानिदेशक मोईन रज़ा ख़ान ने पीपीएल की 68वीं बैठक में कहा कि इसमें सफलता की गुंजाइश महज़ 12 फ़ीसदी है। उन्होंने यहां तक कहा कि खुदाई में कुछ भी हाथ नहीं लगने का डर सबसे ज़्यादा है।. मोईन ख़ान ने कहा, ''केकरा-आई में हमें कुछ भी नहीं मिला है लेकिन सतह के नीचे गहरी ख़ुदाई के बाद पानी मिला है. हालांकि, यहां तेल मिलने की संभावना है और भविष्य में इस पर काम किया जाएगा.'' आपको ये भी रोचक लगेगा भारत में हिम्मत है तो करतारपुर को रोक दे: पाकिस्तान सीएम पद पर ढाई-ढाई साल के लिए अड़ी शिव सेना दुनिया में भारत के मुसलमान सबसे ज़्यादा खुश: मोहन भागवत नोबेल के बाद अभिजीत बोले संकट में है भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसी साल मार्च में कहा था कि पाकिस्तान को अरब सागर में तेल का बड़ा भंडार मिल सकता है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान तेल और गैस की बड़ी खोज करने के क़रीब पहुंच गया है और अगर ऐसा हुआ तो देश की आर्थिक समस्याएं ख़त्म हो जाएंगी. मार्च में इमरान ख़ान ने कहा था, "मैं दुआ करता हूं और हम सभी दुआ करें कि पाकिस्तान को ये प्राकृतिक संसाधन बड़ी मात्रा मे मिले। एक्सनमोबिल के नेतृत्व के कॉन्सॉर्टियम की समुद्र में तट से दूर की जा रही ड्रिलिंग से हमारी उम्मीदें सच साबित हों." मई महीने में समाचार एजेंसी एपीपी ने कहा था कि पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी है और खुदाई का काम बंद होगा। इससे पहले पाकिस्तान इस क्षेत्र में तेल की खोज के 17 प्रयास कर चुका है लेकिन सभी नाकाम रहे हैं। केकरा-1 तेल कुआं कराची के तट से 280 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में स्थित है। ये इंडस-जी ब्लॉक में आता है। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment