Up के बाद अब बिहार मे घुसे आतंकी ।17/10/19


www.deshkadarpannews.com :           
UP के बाद अब बिहार में घुसे आतंकी, NIA टीम के कोसी इलाके में पहुंचने से प्रशासन अलर्ट सहरसा, देश का दपॅण दपॅण न्यूज। Terrorists enter Bihar after UP So NIA team reached Saharsa: यूपी के गोरखपुर में आतंकियों के घुसने की चर्चा के बाद अब बिहार में आंतकियों के घुसने का इनपुट मिला है। बताया जा रहा है कि बिहार के कोसी इलाके में पांच आतंकियों का जत्‍था घुसा है। आतंकियों के घुसने को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसे लेकर एनआइए की टीम बिहार के सहरसा जिले में पहुंची है। बताया जाता है कि एनआइए की टीम ने इसकी सूचना सहरसा के डीएम व एसपी को भी दी है। हालां‍कि डीएम व एसपी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम सहरसा पहुंची है और सहरसा के डीएम शैलजा शर्मा व एसपी राकेश कुमार के संपर्क में है। एनआइए की टीम ने इनपुट दिया है कि कोसी इलाके में पांच आतंकी घुसे हैं। इतना ही नहीं, टीम सहरसा के अलावा कोसी इलाके के अन्‍य जिलों के डीएम व एसपी से संपर्क में है। एनआइए के इनपुट में कहा गया है कि सभी आतंकी स्विफ़्ट डिजायर से आये हैं। इसकी लिखित सूचना सहरसा के डीएम शैलजा शर्मा व एसपी राकेश कुमार को दी गयी है। इस संबंध में हालांकि डीएम-एसपी ने अन्‍य अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है, लेकिन आतंकियों के अाने की सूचना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।www.deshkadarpannews.com               

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता