Posts
Showing posts from 2018
30/12/18, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले घनश्याम तिवाड़ी!
- Get link
- X
- Other Apps
भारत वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवारी रविवार को सीएम अशोक गहलोत से मिले इस मुलाकात के बाद तिवारी ने कहा कि वे शिष्टाचार के नाते मिलने गए थे, इस मुलाकात में उन्होंने गहलोत को दो बातों के लिए धन्यवाद दिया , पहला यह की पूर्व भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए दो विश्वविद्यालय को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है, वाह स्वागत योग्य है, दूसरा पंचायत व निकाय चुनाव में शैक्षणिक योग्यता के नियम की अनिवार्यता का नियम खत्म करने के लिए धन्यवाद किया है, यह दोनों ही मामले उन्होंने बतौर भाजपा विधायक रहते हुए भाजपा भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा में उठाए थे
30/12/18 जयपुर चांदपोल से मानसरोवर के बीच चल रही मेट्रो नए साल के पहले दिन से बिना ड्राइवर के संचालित होगी!
- Get link
- X
- Other Apps
जयपुर नए साल के पहले दिन से बिना ड्राइविंग के संचालित होगी, यानी मेट्रो का संचालन ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन से होगा, इसमें मोटर मैन यानी ड्राइवर की उपयोगिता खत्म हो जाएगी, ड्राइवर का संचालन में कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा, ड्राइवर मेट्रो में रहेगा, लेकिन वह सिग्नल के मेट्रो के गेटों को खोलने और बंद करने का काम करेगा, इसके लिए मेट्रो प्रशासन ने साडे 3 महीने पहले वेस्टर्न सर्कल मुंबई के कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी सुशील चंद्रा के नेतृत्व में ट्रायल कर चुकी है, ट्रायल में सफल होने के बाद नए साल के पहले दिन से इसे लागू किया जाएगा, इस तकनीक के माध्यम से ट्रेन की स्पीड ऑटोमेटिक कम और ज्यादा हो जाएगी, मेट्रो प्रशासन ने 1 फेरे में 4 मिनट की बचत को देखते हुए नया टाइम टेबल बना लिया है, जिसे वेबसाइट पर जारी अपलोड कर दिया गया है ड्राइवर को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है, 1 फेरे में4 मिनट की बचत होगी!
30/12/18, 19 दिन पहले राजस्थान में आई कांग्रेस सरकार 10 में से 4 सीट ही जीत पाई!
- Get link
- X
- Other Apps
विश चुनाव से पहले स्थगित हुए पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने 10 में से 6 सीटे जीती, विधानसभा चुनाव से पहले जीन पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावको स्थगित कर दिया गया था, उनमें भाजपा आगे रही है, आपको बता दें कि 8 जिलों की 10 सीटों पर कराए गए मतदान में भाजपा को 6 सीटें मिली है, जबकि 19 दिन पहले सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस को 4 सीट मिल पाई है, इन सीटों पर 28 दिसंबर को मतदान हुआ था राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को परिणाम घोषित किए
30/12/18 जयपुर की बेटी सितार वादिका मंजू को तानसेन अलंकरण
- Get link
- X
- Other Apps
जयपुर की बेटी सितार वादीका विदुषी मंजू मेहता को ग्वालियर में समारोह में इस साल हिंदुस्तानी संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठि तानसेन अलंकरण से नवाजा गया, अलंकार मिलने पर मंजू मेहता ने कहा कि मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड संगीत सम्राट तानसेन का प्रसाद है, जिसे पाने की चाहत में हर संगीत साधक रहते हैं, ऑल इंडिया रेडियो से टॉप ग्रेड प्राप्त मंजू मेहता जयपुर के संगीत भट्ट परिवार से हैं मोहन वीणा वादक पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट उनके छोटे भाई हैं, और वह भी तानसेन अलंकार प्राप्त कर चुके हैं उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने बड़े भाई स्वर्गीय पंडित शशि मोहन से प्राप्त की, बी पिछले कई सालों से अहमदाबाद में रहकर संगीत साधना कर रही है!
30/12/18, बांग्लादेश 6 लाख सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद भी 11 वी आम चुनाव में हिंसा नहीं रुकी पीएम शेख हसीना रिकॉर्ड2,29,539 वोट हासिल कर जीती
- Get link
- X
- Other Apps
छ बांग्लादेश में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आम चुनाव के लिए मतदान हुआ, कई मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ अवामी लीग आगे हैं सत्तारूढ़ गठबंधन के 63 उम्मीदवार जीत चुके हैं, विपक्षी पीएनबी गठबंधन का सिर्फ एक उम्मीदवार जीता है, प्रधानमंत्री शेख हसीना गोपालगंज 3 सीट से रिकॉर्ड2,29,539 वोट हासिल कर जीत चुकी है, विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ 123 वोट मिले, चुनाव अफसरों ने बताया कि बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलम गिरी पूर्वोत्तर ठाकुर गांव निर्वाचन क्षेत्र से जीत गए हैं देश में पहली बार 6 सीटों पर ईवीएम मशीन से मतदान हुआ, मतदान में पूरे 600000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहे, तीन गठबंधन मैदान में, दो दलों ने बहिष्कार किया! सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेतृत्व में इसमें आठ दल है! चुनाव में इंटरनेट सेवा, मोबाइल सेवा नेटवर्क बंद कर दिया गया था, न्यूज़ चैनल जमुना टीवी का प्रसारण लोगों तक नहीं पहुंचने दिया गया, टीवी स्टेशन के चीफ एडिटर फहीम अहमद ने कहा, केबल ऑपरेटरों ने बिना स्पष्टीकरण दिए हमारा प्र...
30/12/18 , उत्तरप्रदेश के पथराव में सिपाही की मौत के मामले में 80 लोगों पर केस दर्ज 22 अपराधी गिरफ्तार!
- Get link
- X
- Other Apps
गाजीपुर; श्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरक्षण की मांग को लेकर भीड़ के पथराव में सिपाही सुरेश वत्स की मौत के मामले में 32 नामजद व 80 अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज की गई है 22लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मुख्य सरगना की अभी पहचान नहीं हुई है , सिपाही के बेटे विनीत ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो हम उनसे क्या उम्मीद रख सकते हैं, जब पीता ही नहीं रहे तो मुआवजे का क्या करेंगे, निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि इस घटना में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल नहीं थे, भाजपा के लोगों का हाथ है आपको बता दें कि सुरेश वत्स लक्ष्मीपुर रानीपुर के निवासी थे और करीमुद्दीनपुर थाने में पदस्थ थे, उत्तर प्रदेश में 28 दिन में भीड़ द्वारा पुलिसकर्मी की हत्या का दूसरा मामला है, 3 दिसंबर को भीड़ ने बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध को बीपी गोली मारकर हत्या कर दी थी!
30/12/18 अंडमान और निकोबार पहुंचे मोदी तीन द्वीपो के नाम को बदलने की घोषणा
- Get link
- X
- Other Apps
नेता जी ने 30 दिसंबर 1943 को अंडमान में तिरंगा फहराया था 75 साल पूरे होने पर पहुंचे पीएम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंडमान निकोबार पहुंचे, या उन्होंने तीन प्रमुख हैवलॉक, नील, रास के नाम बदलने की की घोषणा! अब है वह अब हैवलॉक को स्वराजदीप, नील को शहीद द्वीप, और रास को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वीप के नाम से जाना जाएगा! नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान निकोबार में 30 दिसंबर को 1943 में तिरंगा फहराया था, इस घटना के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार पहुंचकर तिरंगा फहराया, एक डाक टिकट और ₹75 का सिक्का वी जारी किया, साथ ही अंडमान में में नेताजी सुभाष चंद्र बोस डीम्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा की मोदी ने 2004 की सुनामी पीड़ितों की याद मैं बने स्मारक का दौरा किया, मोदी सेलुलर जेल में भी गए यहां उन्होंने 150 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया इस अवसर पर मोदी ने कहा सेलुलर जेल में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने कष्ट भोगा है, वह मेरे लि...
29/12/18 सोना खरीदने के लिए मिलेगा लोन, बचत खाते जैसे होंगे गोल्ड अकाउंट!
- Get link
- X
- Other Apps
फिजिकल गोल्ड के लेनदेन को कम करने के लिए सरकार नई गोल्ड पॉलिसी ला रही है, नीति आयोग ने पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को भेज दिया है, इसे इस वर्ष में लागू किया जा सकता है, इस पॉलिसी में सरकार गोल्ड को संपत्ति घोषित कर सकती है, इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन( आईपीजे) के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक सोना संपति बन जाएगा, सोना खरीदने के लिए , बैंक से लोन भी मिल सकता है, अभी किसी परिवार ,पति, पति और अविवाहित लड़की, के पास 850 ग्राम से ज्यादा सोना होने की स्थिति उसे अपनी आय़ बताना जरूरी होता है, यह संपत्ति के श्रेणी में नहीं आता है! इंडियन मर्चेंट चैंबर के आर्थिक निदेशक चंद्र शेखर कहते हैं कि प्राइस फ्लकचुएशन का फायदा मिलने वाला है, गोल्ड सेविंग अकाउंट,, बैंक अकाउंट जैसा होगा, आम आदमी के पास मौजूद सोने का सिक्का, सोने का बिस्कुट, बैंक में रखने पर ...
29/12/18 , जयपुर के जयसिहपुरा खोर मे jDA ने किया तोडफोड
- Get link
- X
- Other Apps
JDA ने जयसिहपुर खोर मे jDA blok के पास jda के 70 बिघा जमीन पर अवेध रूप से बना हुआ मकान को तोडा गया ।यह एक अच्छी कोशिस है लेकिन मकान बनने के बाद ही।क्यो कारवाई कि जाती है । जब मकान बन रहा होता है तब ,JDA के अधिकारी सो रहे होते है। जब मकान बन कर तैयार हो जाता है फिर अधिकारी के निदं खुलती है उसके बाद फीर इन्तजार किया जाता कि कोइ सिकायत करे फिर कारवाई कि जाती है । सायद हि विना बार 2 सिकायत के जयपुर मे कोई कारवाई हुई हो ,आप को बताते चले इस एरियाॅ मे बहुत सारे jda के जमीन पर अवेध रूप से कब्जा कर भु माफिया गरीबो को बेच रहे है । लेकिन कोई कारवाई अभी तक नही कि गई सायद अधिकारी इस बात का इन्तजार कर रहे कि जमीन बिकने के बाद जब कोई गरीब खरीदे फिर उसे तोडा जाय। https://www.youtube.com/watch?v=I5kSVWb64vA
29/12/18 हजारीबाग के सदर विधायक मनिष जैशवाल ने किया चार साल का रिपोटॅ काडॅ पेस !
- Get link
- X
- Other Apps
28/12/18 बिहार वैशाली जिले के महुआ मे एक दिवशीय प्रशिक्षषण सिवीर
- Get link
- X
- Other Apps
बिहार के वैशाली जिले मे प्रथिमीक स्वास्थ केद्र महुआ मे केसरा और रूबैला से बचाव और उपचार सम्बधीत एक दिवशीय प्रशिक्षषण सिवीर का आयोजन किया गया । जिसमे महुआ अनुमंडल अस्पताल अध्यक्ष और स्वास्थ प्रबन्धक द्वारा प्रशिक्षषण दिया गया ! इसमे बताया गया कि 9से15 माह के बच्चो को इंजेक्सन दिया जायेगा ! https://www.youtube.com/watch?v=LHXUgMU8UEw&t=73s
28/12/18 राजस्थान के जयपुर मे बातो मे फसा कर अपराधीयो ने लुटा!
- Get link
- X
- Other Apps
जयपुर से फोन पर किसी ने कहा आप का Airtel के सिम पर ईनाम निकला है । आप अपना समान ले जाइए आप को 2200रू देना है और TV और उसके साथ और बहुत सारा इनाम आप को मिलेगा । आप जयपुर आ कर ले जाइए। जब वह व्यिक्त जयपुर पहुचा। तो उससे 2200 रू ले लिया और फिर 500 और मागं लिया और कहा ,आप आधार काडॅ का फोटो कापी करा कर लाइये ,जब वह व्यक्ति फोटो कापी कराने गया तक फोन करने वाला व्यक्ति वहा से भग गया जिसकी रिपोॅट सोडाला थाने मे दजॅ कराइ गई।
28/12/18 महीलाओ पर हो रहे अत्याचार और बढ रहे बालात्कार
- Get link
- X
- Other Apps
28/12/18 महिलाओ ने जयपुर मे राजस्थान के मुख्यंमत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला फुका
- Get link
- X
- Other Apps
29/12/12, राज्यसभा में दूसरी बार अटक सकता है तीन तलाक बिल, विपक्ष एकजुट
- Get link
- X
- Other Apps
तीन तलाक बिल लोकसभा में दूसरी बार पास हो गया लेकिन राजसभा में फिर अटक सकता है बिल को जांच के लिए सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट हो गया है, बिल सोमवार को राज्यसभा में पेश हो सकता है और संख्या बल विपक्ष के पास जाता दिख रहा है , 123 के आधे आंकड़े से एनडीए काफी दूर है, बिल पारित करवाने या रोकने में अन्य दलों के सांसदों की बड़ी भूमिका हो सकती है, दारुल उलूम के कुलपति मुफ्ती अफीम
28/12/18, राजस्थान में यूरिया की किल्लत, चुनाव से पहले का संकट, चुनाव के बाद भी दूर नहीं
- Get link
- X
- Other Apps
केंद्र और राज्य स्तर पर तालमेल के अभाव ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी, यूरिया की किल्लत के कारण प्रदेश के 12 जिलों के किसान आंदोलनरत हैं आपको बता दें कि चुनाव से पहले ही प्रदेश में यूरिया की किल्लत सामने आने लगी थी, तब सरकार और अफसरों ने ही इस ओर ध्यान नहीं दिया, ऐसे में चुनाव खत्म होते ही अचानक यूरिया की किल्लत ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी, कृषि विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो सामने आएगा अगर यूरिया कि दिसंबर जैसी आपूर्ति अक्टूबर और नवंबर में हो जाती तो किसानों को यूरिया की कमी से परेशान नहीं होना पड़ता, कृषि विभाग ने केंद्र सरकार से रवि की फसल के लिए 12 लाख मेट्रिक टन यूरिया की मांग का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन 3 माह अक्टूबर-नवंबर दिसंबर में प्रदेश में 7 लाख 8 हजार 376 मैट्रिक टन यूरिया आपूर्ति हुआ! ...
28/12/18, देश के पहले मानव मिशन गगन यान को मंजूरी!ऌ
- Get link
- X
- Other Apps
नई दिल्ली; अंतरिक्ष में देश के पहले मानव मिशन गगन यान शुक्रवार को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई,! इसके तहत तीन भारतीयों को 7 दिन के लिए अंतरिक्ष में पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा, उम्मीद है कि इस मंजूरी के 40 महीने के अंदर 2022 की शुरुआत तक इसरो मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा भेज देगा! वास्तविक मानव मिशन से पहले दो बार बिना मानव के मिशन को अंजाम दिया जाएगा, इसे सुनिश्चित किया जाएगा कि अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने से लेकर उनकी वापसी तक पूरा अभियान सुरक्षित व सफल रहे! प्रोजेक्ट की लागत करीब 10000 करोड़ों पे आएगी अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने वाले मोड मॉड्यूल और अन्य सभी उपकरणों को अंतरिक्ष गाने के लिए जी ए एस एलवीएम के तीन प्रक्षेपण यान का इस्तेमाल होगा उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से घोषणा की थी, 22 तक इसरो देश का पहला मानव मिशन भेजेगा, इस पर 2004 से ही काम जारी है!
28/12/18, पोक्सो एक्ट और सख्त, बच्चों के यौन शोषण पर मौत की सजा को मंजूरी!
- Get link
- X
- Other Apps
बच्चों के यौन शोषण के मामले की सजा को और कड़ा बनाने के लिए, केंद्रीय कैबिनेट ने पोक्सो एक्ट में कुल संशोधन को मंजूरी दी है बच्चों के किसी भी अंग में भयानक और पेनिट्रेशन को अपराध करार दिया गया है, ऐसे यौन अपराधों को मौत की सजा देने का प्रावधान कानून में जोड़ने के लिए धारा 4,5 और 6 में संशोधन को मंजूरी दी गई है, प्राकृतिक आपदा के वक्त बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए धारा 9 में संशोधन होगा, यौन हमले के लिए बच्चों को समय से पहले व्यस्क बनाने के लिए हारमोनिया या कोई अन्य रसायनिक पदार्थ खिलाना भी अपराध माना जाएगा, वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति को मजबूत व पारदर्शी बनाने के लिए भारतीय शिक्षा पद्धति आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग गठित करने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है! चाइल्ड पोर्नोग्राफी प्रसारित करने पर जेल और जुर्माना होगा, पोक्सो एक्ट की धारा 14 और 15 में संशोधन कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ नियम कड़े किए गए हैं चाइल्ड पोर्नोग्राफी की सामग्र...
26/12/18 जयपुर शहर के पर्यटक स्थलों के आसपास सफाई और पार्किंग के लिए दिए निर्देश!
- Get link
- X
- Other Apps
जयपुर मेयर मनोज भारद्वाज जलेबी चौक में निरीक्षण करते हुए, जयपुर मेयर का पद संभालने के बाद पहली बार मनोज भारद्वाज मंगलवार को चारदीवारी क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों, आमेर रोड जल महल का दौरा करने निकले, दौरे की शुरुआत जलेबी चौक, गोविंद देव जी मंदिर, और ताल कटोरे से हुई, उनके साथ गैराज समिति के चेयरमैन भगवत सिंह देवल, चेयरमैन रोबिन सिंह, पार्षद विक्रम सिंह, और सीमा शर्मा, सफाई की नोडल अधिकारी शिप्रा शर्मा , और हवामहल जोन पश्चिम उपायुक्त, सुरेंद्र यादव साथ रहे, मेयर मनोज भारद्वाज ने बताया कि पर्यटन सीजन होने के चलते पर्यटक स्थलों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, साथ ही पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि पर्यटकों को सफाई और पार्किंग मिल सके, वे शहर की स्वच्छ छवि लेकर जाएं, ऐसे वाहनों की जाम के हालात बने हुए हैं, इसपे ट्रैफिक पुलिस, सुगम यातायात की बात की है, मेयर भारद्वाज ने बताया कि गोविंद देव जी मंदिर के पास 3 दीपो को पक्का बनाया जाएगा, तालकटोरा की नियमित सफाई की योज...
26/12/18 पंजाब के लुधियाना में राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोती!
- Get link
- X
- Other Apps
लुधियाना चंडीगढ़/ पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत दी, मुख्यमंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह ने इस पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को घटिया राजनीति बंद करने की चेतावनी दी, आपको बता दें कि 1984 के सिख विरोधी दंगों पर नाराजगी जताते हुए यूथ अकाली दल के नेता, गुरदीप सिंह गोशा और मित पाल सिंह दुगरी ने दिनदहाड़े राजीव गांधी की प्रतिमा पर काले और लाल रंग का पेंट स्प्रे कर दिया, पुलिस के अनुसार यह सभी लोग देश भर से राजीव गांधी की प्रतिमा हटाने और उनसे भारत रत्न वापस लेने की मांग कर रहे थे, बाद में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा साफ कर दी, इस घटना की निंदा करते हुए , कैप्टन अरमिंदर सिंह ने कहा की ऐसी घटिया हरकतें आगामी लोकसभा चुनाव में अकालीओं के लिए नुकसानदेह साबित होगा, अपने कार्यकर्ताओं कि इस घिनौनी हरकत के लिए सुखवीर माफी मांगे, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्...
26/12/12, ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे बड़ा डबल डेकर ब्रिज शुरू, फाइटर जेट भी लैंड कर सकेंगे!
- Get link
- X
- Other Apps
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रह्मपुत्र नदी पर देश पर देश के सबसे लंबे रेलरोड पुल का उद्घाटन किया है, इसके नीचे के डेट पर दो रेल ट्रेक है और ऊपर के फ्लोर पर तीन लेन वाली सड़क है, इस पर इमरजेंसी में फाइटर जेट लैंड कर सकेंगेट, रेल ट्रैक पर 1000 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेगी, डिब्रूगढ़ धेमाजी जिलों को जोड़ने वाली यह 4 .94 किलोमीटर लंबा पुल देश का पहला वेल्डेड पूल है!7 की तीव्रता का भूकंप भी खेल लेगा! इसका फायदा यह होगा कि यह पुल ब्रह्मपुत्र घाटी के उत्तरी व दक्षिणी सिरे को जोड़ेगा! पहले धेमाजी से डिब्रूगढ़ की 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में34 घंटे लगते थे अब यह सफर100 किलोमीटर का हो गया, अब 3 घंटे लगेंगे, डिब्रुगढ़ से इटानगर सड़क मार्ग से 150 और रेल मार्ग से 705 किलोमीटर कम हो गया है, भारत चीन सीमा प...
26/12/18, सरकारी बैंकों में आज हड़ताल, हफ्ते में दूसरी बार रुकेगा काम!
- Get link
- X
- Other Apps
विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ बुधवार को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी, बैंक अधिकारियों की यूनियन ने प्रस्तावित विलय और वेतन संशोधन पर बातचीत को जल्दी निष्कर्ष पर पहुंचने को लेकर पिछले शुक्रवार को भी हड़ताल की थी , निजी क्षेत्र के बैंकों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा, वहीं, यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस( यू एफ बी यू) के नेता महेश मिश्रा ने बताया की बैंक कर्मी सुबह 11:00 बजे अंबेडकर सर्किल स्थित इलाहाबाद बैंक के अंचल कार्यालय में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे!
25/12/18, ब्यूरोक्रेसी के ,8 दिन में तीसरा बड़ा बदलाव , 68 आईएएस बदले गए!
- Get link
- X
- Other Apps
ब्यूरोक्रेसी के बदलाव को लेकर गहलोत सरकार एक्शन मोड में, सरकार गठन के 8 दिन के भीतर तीसरा बड़ा बदलाव करते हुए 68 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए, इससे जयपुर सहित 28 जिलों के कलेक्टर शामिल है, प्रदेश के 33 जिलों में केवल 3 के कलेक्टर नहीं बदले गए, कोटा औरचूरू के कलेक्टर को पहली सूची में ही बदला जा चुका है! क्योंकि इस पद पर रिक्त होने की वजह से चूरू के कलेक्टर का नाम इस सूची में दिया गया है! सभी कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से नए पद पर जॉइनिंग के लिए कहा गया है, मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते बुधवार के बाद जॉइनिंग से पहले निर्वाचन विभाग की अनुमति लेनी होगी, आईएएस जगरूप सिंह यादव को जयपुर का कलेक्टर बनाया गया है, पहली सूची में कार्मिक विभाग में लाए गए टी रविकांत को जयपुर विकास प्राधिकरण का नया आयुक्त बनाया गया है, जबकि अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव वैभव गालरिया को उच और तकनीकी शिक्षा विभाग में सचिव लगाया गया है, ...
24/12/18, राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद अशोक गहलोत सरकार की कैबिनेट में शामिल 13 और 10 राज्य मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली
- Get link
- X
- Other Apps
मौजूदा गहलौत सरकार में अभी कुछ 25 चेहरे ( गहलोत और सचिन पायलट) समेत पिछले वसुंधरा सरकार की तुलना में 6 साल ज्यादा युवा ! अभी कांग्रेस सरकार में सिर्फ एक महिला मंत्री ममता भूपेश है, जबकि पिछली सरकार में मुख्यमंत्री सहित पांच महिलाएं थी राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार को नई परंपरा शुरुआत की गई, कैबिनेट मंत्री के लिए शपथ लेने वाले 23 विधायकों के लिए पीसीसी में एक तिलक समारोह का आयोजन किया गया, सुबह 10:00 बजे मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री ने तिलक लगवाया, उसके बाद मंत्री बनने जा रहे विधायकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया! सीपी जोशी और दीपेंद्र सिंह शपथ ग्रहण में नहीं आए! मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्थिति में मंत्रिमंडल के 13 कैबिनेट और 10 राज मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई! मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 18 विधायक प्रदेश में पहली बार मंत्री बने , जब की बीडी कल्ला,शांति धारीवाल, ...
24/12/18' राजस्थान में खाने वाले तेल में हो रही है मिलावट, एक लेकर के बदले सारे 700/ 800 ग्राम तेल , सरकार के नियमों का हो रहा है दुरुपयोग, लूट रही है जनता, अधिकारी हैं खामोश!
- Get link
- X
- Other Apps
राजस्थान में आजकल तेल में मिलावट का दौर चल रहा है, तेल की कंपनियां 1 लीटर के बदले 7:30 ग्राम या 800 ग्राम दे रही है, इसमें ज्यादा मुनाफा छोटे दुकानदारों को हो रहा है, क्योंकि ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में ग्राहकों के साथ धोखा कर रहे हैं, आपको बताते चलें की प्रिया नाम की कंपनी जो झोटवाड़ा में चल रही है लगभग इन के सभी पैकेट में इस तरह की कमी पाई जा रही है, 7.50 और 8.00 ग्राम के पैकेट में बिकने वाली सोयाबीन तेल के पैकेट पर कीमत लिखी 105 लिखी गई है, जबकि यह मार्केट में ₹69 में बिक रही है, इस प्रकार तेल की लिखी हुई कीमत पर लगभग ₹35 रुपया का अंतर है, इस प्रकार यह ग्राहकों के साथ धोखा है, 1 लीटर तेल में 250 ग्राम तेल ही ग्राहक को मिल रहा है, इस कंपनी के बोतल का भी इसी प्रकार के बनावट है, कुछ व्यापारी अपने सेल को बढ़ाने के लिए अच्छे किस्म का उत्पादन करते हैं, लेकिन यह कंपनी अपने सेल को बढ़ाने के लिए ग्राहकों में भ्रम पैदा करने वाली नीति ...
23/12/18 , जयपुर के वैशाली में आम्रपाली सर्किल पर खड़ी जगदंबा टावर पर हो रहे हैं अवैध निर्माण , जेडीए बनी है मुक़ दर्शक!
- Get link
- X
- Other Apps
राजस्थान जयपुर में सबसे महंगा एरिया वैशाली नगर के आम्रपाली सर्किल पर स्थितजगदंबा टावर के ऊपरी मंजिल पर हो रहे हैं अवैध निर्माण, स्थानीय लोगों का कहना है जीडीए के अधिकारी से मिलीभगत करके यह निर्माण किया जा रहा है, आपको बताते चलें की इस बिल्डिंग में चल रहे दुकान के दुकानदारों ने मिलकर जेडीए में शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ! जगदंबा टावर के दुकानदारों ने पत्रकारों से इसकी शिकायत की !पत्रकारों ने जेडीए अधिकारी से इसकी बात की अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया!
22/12/18 राहुल के साथ तीन बैठकों के बाद , बनी राजस्थान के मंत्री के नामों पर सहमति कल तक शपथ ले सकते हैं मंत्री
- Get link
- X
- Other Apps
राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में दूसरे दिन भी चर्चा हुई, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दोपहर से शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा, तब कहीं जाकर मंत्रियों के नाम सहमति बन पाई, माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शाम तक या सोमवार तक हो सकता है!
23/12/18 दिलीप कुमार राजकुमार की पुश्तैनी हवेली बिकेगी
- Get link
- X
- Other Apps
23/12/18 सेना का पशोपेश , साथी अफसर की पत्नी का प्रेम चुराना अपराध है या नहीं?
- Get link
- X
- Other Apps
सेना में समलैंगिकता और दूसरों की पत्नी से संबंध अपराध की श्रेणी से बाहर आ सकते हैं, नई दिल्ली, देश की पुरुष बहुलता वाली 14 लाख की फौज में समलैंगिकता को अपराध माना जाता है, इसी तरह एडल्ट्री ,यानी किसी दूसरे की पत्नी के साथ संबंध को भी यह बेहद शर्मनाक कृत्य माना गया है, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों ही बातों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है, ऐसे में सेना भी अब इसे लेकर पशोपेश में है, एडल्ट्री को लेकर सेना में खास टर्म इस्तेमाल की जाती है , आर्मी एक्ट में से साथी बंधु अधिकारियों की पत्नी का प्रेम चुराना यानी स्टर्लिंग अफेक्शन ऑफ फेलो खाना बनाना ब्रदर ऑफिसर्स वाइफ, कहा जाता है! ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या अब सैन्य बलों में भी इन पर यही रुख अपनाया जाएगा, सैन्य प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा ने पत्रकारों से बताया कि इन फैसलों पर विचार ...
20/12/18. जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शनिवार दोपहर को अपना पदभार ग्रहण कर ली
- Get link
- X
- Other Apps
आनंद श्रीवास्तव ने शनिवार दोपहर को पदभार ग्रहण कर लिया, एडीजी संजय अग्रवाल ने उन्हें कार्यभार सौंपा, इस दौरान श्रीवास्तव ने कमिश्नरेट में लगे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने मीडिया को कहा कि जयपुर पुलिस राजस्थान की सिरमौर है, यहां जो योजनाएं शुरू होती है, वह पूरे राजस्थान में लागू होती है, कमिश्नर के पद पर अभी तक का काबिल ऑफिसर रहे हैं, और मैं उन लोगों के कामकाज को बरकरार रखूंगा, उन्होंने कहा कि हर जगह कुछ ना कुछ कमियां है, कोई भी परफेक्ट नहीं होता इस कमियों को दूर करने की कोशिश करूंगा, थानों में जनसुनवाई कार्यक्रमप्रभावी रूप से शुरू किए जाएंगे, वहीं उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर थाना अधिकारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,! है, ...
22/12/18, नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में राजद विधायक राजबल्लभ यादव सुलेखा देवी और राधा देवीको उम्रकैद
- Get link
- X
- Other Apps
बिहार पटना; नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को राजद से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव, सुलेखा देवी, और राधा देवी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, साथ ही साथ ₹60-60 हजार रुपे का जुर्माना भी लगाया गया, सुलेखा देवी और राधा देवी को भादवी पोक्सो एक्ट और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत दोषी करार देने के बाद सजा सुनाई गई
22/12/12, शहाबुद्दीन केस में 13साल बाद उदयपुर के छह पुलिसकर्मी सहित 22 आरोपी बरी
- Get link
- X
- Other Apps
विशेष सीबीआई कोर्ट ने कई मामलों में आरोपी साबुद्दीन शेख और उसके सहयोगी तुलसीराम प्रजापति के फर्जी एनकाउंटर और उसके सहयोगी तुलसीराम प्रजापति के फर्जी एनकाउंटर तथा को कौसर बी की हत्या के मामले में शुक्रवार को करीब 13 साल बाद फैसला सुनाया है कोर्ट ने इस मामले में उदयपुर के 6 पुलिसकर्मियों सहित 22 आरोपियों को बरी कर दिया है, विशेष सीबीआई जज एस जे शर्मा ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष हत्या की साजिश या आरोपित व्यक्तियों की भूमिका की कड़ी जोड़ने की कोशिश में असफल रहा है, कोर्ट ने हत्या को लेकर दुख भी व्यक्त किया, शहाबुद्दीन के 3 दिन बाद पत्नी मारी गई सीबीआई ने कहा था कि सोहराबुद्दीन 22 नवंबर 2005 को पत्नी कौसर व सहयोगी तुलसीराम प्रजापति के साथ हैदराबाद से महाराष्ट्र के सांगली जा रहा था, गुजरात पुलिस ने उन्हें अगवा किया और 26 नवंबर 2005 को सोहराबुद्दीन की अहमदाबाद के पास हत्या व 19 नवंबर को कौसर बी की बनासकांठा में दुष्कर्म के बाद हत्या 27 दिसंबर 2006 को तुलसीराम को गुजरात व राजस्था...
22/12/18, अब दस एजेंसियों को होगी किसी भी कंप्यूटर पर निगरानी का अधिकार, विपक्ष ने किया हंगामा विपक्ष ने कहा या जासूसी है
- Get link
- X
- Other Apps
सावधान आपका कंप्यूटर सरकार की निगरानी में! केंद्र सरकार ने ₹10 खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को देश के किसी भी कंप्यूटर की निगरानी करने का अधिकार दिया है, केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर व इनफार्मेशन सिक्योरिटी डिवीजन ने कंप्यूटर डाटा की जांच के संबंध में आदेश पत्र जारी किए हैं, गृह सचिव राजीव गोवा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर में स्टोर किए गए किसी भी दस्तावेज को देख सकती है विपक्षी दलों ने इस आदेश को निजता के अधिकार का उल्लंघन और जासूसी करने की कोशिश का आरोप लगाया है , कानून मंत्री रविशंकर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आतंकवादियों और देश विरोधी तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को यह अधिकार दिया गया है विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है उन्होंने कहा कि यह देश में अघोषित आपातकाल लागू करने जैसा है, केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है ...
22/12/18 राजस्थान के अजमेर में अभिनेता नसरुद्दीन का विरोध, नसरुद्दीन के पोस्टर फाड़े फोटो पर कालिख पोती
- Get link
- X
- Other Apps
नसरुद्दीन शाह का यह बयान इस पर विवाद खड़ा हुआ, यह जहर समाज में फैल चुका है, इस जिन को दोबारा बोतल में भरना मुश्किल होगा, खुली छूट मिल गई है कानून को हाथ में लेने की, आज एक पुलिस अफसर की हत्या से अधिक गाय की मौत को महत्व दिया जा रहा है, मुझे अपने बच्चों की फिक्र होती है, कल को उन्हें अगर एक भीड़ ने घेर लिया और पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो उनके के पास कोई जवाब नहीं होगा, नसरुद्दीन साहब ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा को देखते हुए बात कही थी जिसको लेकर अभिनेता नसीरूद्दीन विवादों में घिर गए, आपको बताते चलें की नसीरुद्दीन शाह राजस्थान के अजमेर में लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन करने अपने पत्नी रत्ना पाठक शाह, के साथ आए थे, अजमेर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम स्थल को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया , आयोजन स्थल पर लगे शाह के पोस्टर को फाड़ दिया, बाद में कार्यक्रम के मंच तक पहुंच गए, और स्किन आदि हटाने का प्रयास किया, अंत में मंच से अनाउंसमेंट ...
21/12/18, राजस्थान प्रदेश में सत्ता संभालने के चौथे दिन कांग्रेस सरकार ने 17 आईपीएस अफसर बदले
- Get link
- X
- Other Apps
मौजूदा कमिश्नर को एडीजी आपदा कार्रवाई बल लगाया,, जयपुर में 48 घंटे के भीतर ब्यूरोक्रेसी में दूसरा बड़ा बदलाव हुआ 4 दिन पहले सत्ता संभालने वाली कांग्रेस सरकार ने गुरुवार शाम पुलिस महानिदेशक व जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित 17 आईपीएस अफसर बदल दिए , कपिल गर्ग पुलिस महानिदेशक होंगे, मौजूदा महानिदेशक ओपी गलहोत्रा को महानिदेशक गृह रक्षा का दायित्व दिया गया है जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल की जगह आनंद श्रीवास्तव को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है, आईपीएस की सीनियरिटी में कपिल गर्ग का पहला नंबर था, लेकिन भाजपा सरकार ने सीनियरिटी की अनदेखा करते गलहोत्रा को पुलिस महानिदेशक बनाया था, नई सरकार में 18 दिसंबर को रात 9:00 बजे 40 आईएस बदले थे, 12 आईएएस व2 आर ए एस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है
21/12/18, लोकसभा में 32 साल बाद आया उपभोक्ता संरक्षण बिल पास, गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगेगी 2 साल की होगी सजा! 10 लाख तक जुर्माना लगेगा, अपराध दोबारा करने पर 5 साल तक सजा बढ़ेगी
- Get link
- X
- Other Apps
संसद के शीत सत्र के दौरान गुरुवार को दोनों सदनों में कामकाज बाधित हुआ, जबकि लोकसभा में हंगामे के बीच उपभोक्ता संरक्षण बिल 2018 ध्वनि मतों से पास हो गया उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने इस बिल परचर्चा का जवाब दिया, पासवान ने कहा कि बिल में उपभोक्ता के हितों के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं, इससे गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगेगी, झूठे या भ्रामक प्रचार करने वाले वा प्रदाता और निर्माताओं को रोक लगेगी, और 2 साल की सजा होगी तथा 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगेगा, अपराध दोबारा करने पर सजा 5 साल तक बढ़ाई जाएगी, जुर्माना ₹50 लाख रुपए तक कर दिया जाएगा, उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 से है पिछले 32 साल में स्थिति बहुत बदली है, लेकिन कानून पुराना ही था इसलिए उपभोक्ता संरक्षण बिल 2018 लाने का फैसला किया गया, लोकसभा में राष्ट्रीय ऑटिज्म, सेरेब्रल पॉलिसी, मन बुद्धि और बहु विकलांगता कल्याण ट्रस्ट संशोधन बिल2018 भी पास हुआ है, सरकार का दावा है कि ...
21/12/18, महाराष्ट्र में प्याज किसानों की मदद के लिए 150 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा
- Get link
- X
- Other Apps
21/12/18, आगरा में , पेट्रोल डालकर छात्रा को जिंदा जलाया गया ,हुई मौत
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तर प्रदेश के आगरा के मालपुरा पूरा क्षेत्र में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पेट्रोल डाल कर छात्रा को जला दिया था इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में गुरुवार को तड़के छात्रों ने दम तोड़ दिया था, पुलिस के मुताबिक अंजलि 16 वर्ष की अशर्फी देवी इंटर कॉलेज में दसवीं में पढ़ती थी, छात्रा 18 दिसंबर को करीब 1:00 बजे पैदल स्कूल से घर लौट रही थी इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पेट्रोल डाल कर जला दिया और भाग गए, छात्रा को पहले आगरा के sn मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था बाद में उसे दिल्ली भेजा गया, दोनो युवक हेलमेट पहने हुए थे पुलिस उनकी सर गर्मी से तलाश कर रही है, तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है , उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने घटना पर डीएम और sp से पूरी रिपोर्ट मांगी है,
21/12/18, आगरा में , पेट्रोल डालकर छात्रा को जिंदा जलाया गया ,हुई मौत
- Get link
- X
- Other Apps
उत्तर प्रदेश के आगरा के मालपुरा पूरा क्षेत्र में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पेट्रोल डाल कर छात्रा को जला दिया था इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में गुरुवार को तड़के छात्रों ने दम तोड़ दिया था, पुलिस के मुताबिक अंजलि 16 वर्ष की अशर्फी देवी इंटर कॉलेज में दसवीं में पढ़ती थी, छात्रा 18 दिसंबर को करीब 1:00 बजे पैदल स्कूल से घर लौट रही थी इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पेट्रोल डाल कर जला दिया और भाग गए, छात्रा को पहले आगरा के sn मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था बाद में उसे दिल्ली भेजा गया, दोनो युवक हेलमेट पहने हुए थे पुलिस उनकी सर गर्मी से तलाश कर रही है, तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है , उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने घटना पर डीएम और sp से पूरी रिपोर्ट मांगी है,
20/12/18, भाजपा के स्टार प्रचारक पवनसुत राम भक्त अब हुए मुसलमान, दलित भी हो चुके हैं,
- Get link
- X
- Other Apps
भाजपा नेता ने कहा जैसे रमजान रहमान जीशान वैसे ही हनुमान जी भी थे मुसलमान, अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता और एमएलसी बुक्कल नवाब ने गुरुवार को हिंदुओं के आराध्य भगवान पवन पुत्र हनुमान को लेकर एक विवादित बयान दिया है बुक्कल नवाब ने भगवान हनुमान को मुसलमान बताया और कहा उनके नाम पर ही हमारे यहां नाम रखे जाते हैं, इससे पहले अयोध्या में विवादित स्थल पर मस्जिद निर्माण की बात करके विवाद खड़ा कर दिया था, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही थी, उन्होंने राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया था जब भी बात होती है हनुमानजी की तो हमारे नेता अपने पार्टी के हित के लिए पवन पुत्र हनुमान को अलग-अलग जाति और धर्म मैं बांट देते हैं, देश की राजनीति इतनी गंदी हो गई है, नेता लोग मीडिया में छाए रहने के लिए भी ऐसे बयान देते हैं, देश की जनता को यह समझना चाहिए की पवन पुत्र हनुमान सभी जाति सभी धर्म के लोगों के हैं वह सिर्फ किसी एक के नहीं ,
20/12/18 प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट से इस्तीफा देकर एनडीए छोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो गए,!
- Get link
- X
- Other Apps
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए ने अपमानित किया है इसलिए मैं महागठबंधन में आया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट से इस्तीफा देकर एनडीए से अलग हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को बिहार में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो गए शामिल हो गए , पटना में कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा ने क्या घोषणा की , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की उपस्थिति में कुशवाहा ने कहा कि मेरा एनडीए में अपमान हुआ है हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और कॉन्ग्रेस जैसे दलों की महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है! उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित हूं कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कहा कि कुशवाहा को आने से महागठबंधन और मजबूत होगा
19/12/18, सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकते होटल या रेस्टोरेंट ?
- Get link
- X
- Other Apps
ज्यादातर लोग होटल या रेस्टोरेंट में खाने पीने जाते हैं तो बिल में सर्विस चार्ज लग कर आ जाता है और आप को देना पड़ता है होटल या रेस्टोरेंट वाले सर्वेशटैक्स और सर्विस चार्ज दोनों ही लगा देते हैं लेकिन सर्विस चार्ज ग्राहक की मर्जी पर निर्भर करता है, होटल वाला सर्विस चार्ज चुकाने के लिए विवश नहीं कर सकता, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत मिलने के बाद ने इसे साफ कर दिया है, होटल और रेस्टोरेंट में वसूले जा रहे सर्विस चार्ज पर इनकम टैक्स विभाग की भी नजर है दरअसल यह चार्ज स्टाफ के लिए होता है, सरकार ने ऐसे होटल और स्टूडेंट को ब्लैक लिस्ट करने को कहा है,
18/12/18 बेरोजगारों को 3500 रुपए महीना घोषणा सरकार के लिए बड़ी चुनौती
- Get link
- X
- Other Apps
कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल ₹3500 महीना बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकती है, रोजगार विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी राजस्थान में 10. 64 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं अगर इनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाए तो सरकार को 372 करोड़ण रुपए की जरूरत पड़ेगी, फिलहाल रोजगार विभाग के पास बेरोजगारी भत्ते की बजट 25 करोड़ रुपए हैं ऐसे में सरकार को पर्याप्त बजट का इंतजाम करना होगा या बेरोजगारों को भत्ता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा, रोजगार विभाग के पास 2015/ 16 तक 566214 और वर्ष 2016 /17 में 488530 मैं नए बेरोजगार पंजीकृत हुए थे, इसके बाद इस संख्या में और बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन अगर दोनों वर्ष के आंकड़ों को देखा जाए तो 1064744 रोजगार पंजीकृत हैं इनको बेरोजगारी भत्ता दिया जाए तो हर महीने तीन अरब 72 करोड़ रोड 66 लाख ₹4000 रुपए की जरूरत पड़ेगी, आपको बता दें कि बेरोजगार लोग रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने में दिलचस्पी नहीं लेते क्योंकि इन्हें कोई फायदा नहीं ...
19/12/18 इस साल स्वाइन फ्लू का खौफ बरकरार इस साल पॉजिटिव मौत में महाराष्ट्र पहले और राजस्थान दूसरे नंबर पर
- Get link
- X
- Other Apps
पिछले 10 साल से राजस्थान में स्वाइन फ्लू का खौफ बरकरार है, इस वर्ष 2009 में पहला मामला सामने आने के बाद , लगातार स्वाइन फ्लू से मौत केस आ रहे हैं, देश में इस साल अब तक 12950 मामले में 960 लोगों की मौत हुई है महाराष्ट्र में 2550 में से 822 की मौत तथा राजस्थान में 2164 में से 8 लोगों की मौत हुई है, पॉजिटिव तथा मौत के आंकड़ों के आधार पर देश में महाराष्ट्र पहले तथा राजस्थान दूसरे और गुजरात तीसरे नंबर पर है, भारत के राज्यों में स्वाइन फ्लू के कितने मामले हैं
18/12/18 नई दिल्ली चिदंबरम और कार्ति की गिरफ्तारी पर रोक बड़ी
- Get link
- X
- Other Apps
18/12/18 वि वित्त मंत्री ने राज्य सभा में स्वीकार किया कि नोटों की प्रिंटिंग पर 8000 करोड़ रुपए खर्च हुए और चार लोगों की जान गई
- Get link
- X
- Other Apps
नोट बंदी वाले साल 2016 17 में नोटों की प्रिंटिंग की लागत बढ़ कर 7965 करोड़ रुपए तक हो गई थी, 2017 18 में यह 4912 करोड़ रुपिया रही थी, सरकार ने संसद में यह स्वीकार किया कि नोटबंदी के बाद एसबीआई के 3 कर्मचारियों और लाइन में लगे एक ग्राहक की जान चली गई, जेटली ने राज्यसभा में लिखित जवाब में नोट बंदी से पहले 2015-2016 मैं नोटों की प्रिंटिंग पर 421 करोड रुपए खर्च हुए थे नोटों को देशभर में भेजने पर 2015 -16 /2016-17/2017-18 मैं क्रम सा 109 करोड़ और 147 करोड़ और 115 करोड रुपए खर्च हुए, मंत्री ने नोट बंदी से उद्योग और रोजगार पर हुए असर का कोई अध्ययन कराने के सवाल पर कहा कि सरकार ने इस संबंध में कोई विशिष्ट अध्ययन नहीं कराया है, सरकार ने इस बात से भी इनकार किया कि बाहर हो रह गए 500 और ₹1000 के नोटों को वापस लेने पर विचार हो रहा है, लोगों के हुए मौत का व्यवहार सिर्फ एसबीआई ने दिया है,