सिंगर नेहा भसीन बोली 21 साल की उम्र में अनु मलिक ने की थी बतमीजी।1/11/19

देशकादपॅण.न्यूज: सिंगर नेहा भसीन बोलीं, 21 साल की उम्र में अनु मलिक ने की थी बदतमीज। देश का दपोण : नई दिल्ली, 31 October, 2019 इंडियन आयडल सीजन 11 में एक बार फिर अनु मलिक की वापसी हो गई है जिसके चलते सिंगर सोना मोहपात्रा ने लगातार अपने ट्वीट्स के सहारे अपने गुस्से को जाहिर किया है. सोना के ट्वीट के जवाब में अब सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मलिक के इंडियन आयडल में वापस आने की आलोचना की है. सिंगर नेहा भसीन बोलीं, 21 की उम्र में अनु मलिक ने की थी बदतमीजी नेहा भसीन और अनु मलिक इंडियन आयडल में वापसी करने के बाद भी सिंगर और कंपोजर अनु मलिक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. मीटू मूवमेंट के दौरान उन पर कई महिलाओं ने बदसलूकी के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्हें इंडियन आयडल के जज से हटा दिया गया था लेकिन इंडियन आयडल के इस सीजन में एक बार फिर अनु मलिक की वापसी हो गई है जिसके चलते सिंगर सोना मोहपात्रा ने लगातार अपने ट्वीट्स के सहारे अपने गुस्से को जाहिर किया है. सोना के ट्वीट के जवाब में अब सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मलिक के इंडियन आयडल में वापस आने की आलोचना की है. सोना मोहप...