Posts

Showing posts from September, 2022

जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला,

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाली सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला, पूर्व विधायक प्रत्याशी सह प्रदेश जदयू महासचिव डॉ आसमा परवीन ने कहा कि हर जदयू द्वारा पूरे बिहार में लोगों को सतर्क एवं जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आगाह किया जा रहा है किसी के अफवाहों के शिकार न हो । बाइट - डॉ आसमा परवीन

तृणमूल के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे दुष्प्रचार को रोकने के लिए बीजेपी पर नजर रखते हुएटीएमएफ ने आज एक टीम गठित किया किया।

Image
तृणमूल के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे दुष्प्रचार को रोकने के लिए बीजेपी पर नजर रखते हुए   जन नेता ममता बनर्जी की सोच, उनके काम और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के संगठन को बढ़ावा देने के लिए टीएमएफ ने आज एक टीम गठित किया किया।   जिसमें राज्यसभा सांसद अबीर रंजन विश्वास, राणाघाट नगर पालिका के मेयर, टीएमएफ के माननीय सलाहकार कोशलदेव बनर्जी सहित लगभग 150 हस्ताक्षरित सदस्यों की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसका उद्देश्य बंगाल की नेता ममता बनर्जी को 24 वां प्रधान मंत्री बनाना है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की विचारधारा का पालन करने वाले सभी सोशल मीडिया सहयोगी भाजपा विरोधी लड़ाई में टीएमएफ के साथ खड़े होंगे।

मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में पहले दिन संतोष मित्र स्क्वायर के थीम गीत का उद्घाटन किया।

Image
मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में एक लोकप्रिय पूजा संतोष मित्र स्क्वायर के पहले दिन संतोष मित्र स्क्वायर के थीम गीत का उद्घाटन किया। कोलकाता निगम के वार्ड नंबर 50 के पार्षद सजल घोष भी मौजूद थे. साथ ही, मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया को बताया कि मैं पहले भी कई बार कलकत्ता पूजा में जा चुका हूं... बालुरघाट तब कलकत्ता सजल घोष ने आज मुझे संतोष मित्र स्क्वायर पूजा के थीम गीत को लॉन्च करने के लिए बुलाया। उसके बाद मेरा कुछ व्यक्तिगत राजनीतिक काम है, उनमें से मैं अपने प्रियजनों की पूजा में जाने की कोशिश करूंगा... साथ ही कोलकाता निगम वार्ड 50 के पार्षद सजल घोष ने कहा कि इस साल आजादी की अमृत महोत्सव मनाने का उनका विषय लाल किला है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को संतोष मित्र स्क्वायर के थीम सॉन्ग का उद्घाटन किया.

उत्तर प्रदेश लालगंज,सुसाइड करने के लिए गंगा मे कूदने जा रही दो सगी बहनो को पुलिस ने बचाया

Image
*रायबरेली उत्तरप्रदेश* ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज सुसाइड करने के लिए गंगा मे कूदने जा रही दो सगी बहनो को पुलिस ने बचाया *एंकर* गेगासो गंगा पुल से कूदकर आत्महत्या करने आई दो बहनों को पुलिस ने सकुशल बचाया। बॉर्डर पर चेकिंग ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने दोनों बहनो को बचाया। पिता की डांट से नाराज हो कर आत्महत्या करने जा रही थी दोनों बहने। सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगासो पुल का मामला। *बाइट- सीओ लालगंज महिपाल पाठक*

पश्चिम बंगाल हुगली में दुर्गा पूजा बंदना ब्याम समिति क्लब द्वारा दुर्गा पूजा रजत् जयंती वर्ष मनाया गया,

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास कोलकाता पश्चिम बंगाल आज दिनांक 27 सितम्बर 2022 को दुर्गा पूजा बंदना ब्याम समिति क्लब द्वारा दुर्गा पूजा रजत् जयंती वर्ष मनाया गया, वाही साम 6:00 बजे रामकृष्ण मिशन के मुख्य अतिथि महाराज सुर नंद महाराज ने रिबन काटकर मां दुर्गा को शुभकामनाएं दीं और मूर्ति का उद्घाटन किया और अन्य मुख्य अतिथि मदन मित्रा थे जिन्होंने मंडप के लिए रिबन काटा मां दुर्गा के साक्षात् होने की कामना के साथ क्लब का प्रत्येक सदस्य इस पूजा में हाथ से हाथ मिलाकर काम कर रहा है और शिव मंगल प्रसाद समाज सेवा के लिए काम कर रहे हैं।

आत्महत्या करने के उद्देश्य से गंगा मे कूदने जा रही दो सगी बहनो को पुलिस ने बचाया

Image
*रायबरेली उत्तरप्रदेश ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज गंगा मे कूदने जा रही दो सगी बहनो को पुलिस ने बचाया* *एंकर* गेगासो गंगा पुल से कूदकर आत्महत्या करने आई दो बहनों को पुलिस ने सकुशल बचाया। बॉर्डर पर चेकिंग ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने दोनों बहनो को बचाया। पिता की डांट से नाराज हो कर आत्महत्या करने जा रही थी दोनों बहने। सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगासो पुल का मामला। *बाइट- सीओ लालगंज महिपाल पाठक

राजस्थान जुरहेरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार

Image
तीन आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार देश का दर्पण न्यूज़ , जुरहरा, संवाददाता  रेखचन्द्र भारद्वाज:                   स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को एक मामले में आरोपी लक्ष्मण पुत्र हरमुख निवासी ग्राम नौनेरा थाना जुरहरा जिला भरतपुर, तोताराम उर्फ टोपन पुत्र हरमुख निवासी ग्राम नौनेरा थाना जुरहरा जिला भरतपुर व योगेश पुत्र हरमुख निवासी ग्राम नौनेरा थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि बुधवार को उन्हें मोबाईल से सूचना मिली कि स्थानीय थाने में दर्ज एक मुकदमें में वांछित आरोपी अपने घरों पर आये हुये हैं जिस पर वे मय टीम के ग्राम नौनेरा पहुंचे जहां पुलिस को देखकर तीन व्यक्ति भागने लगे जिनको पुलिस टीम ने पकड़कर उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम लक्ष्मण पुत्र हरमुख निवासी ग्राम नौनेरा थाना जुरहरा, तोताराम उर्फ टोपन पुत्र हरमुख निवासी ग्राम नौनेरा थाना जुरहरा, योगेश पुत्र हरमुख निवास...

आज तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा ने पितृ तर्पण द्वारा भाजपा को श्रद्धांजलि दी.

Image
आज तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा ने पितृ तर्पण द्वारा भाजपा को श्रद्धांजलि दी. मदन मित्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में जिस तरह से बीजेपी के खिलाफ देश भर में आवाज उठाई जा रही है, बीजेपी नेताओं को राम का नाम लेने पर. भी एक प्रतिशत भी वोट नहीं मिलेगा.  मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों विधायक एमपी के मंत्रियों की सूची लेकर घूम रहे हैं. भविष्य में कौन भाजपा में शामिल हो सकता है। इस संदर्भ में मदन मित्रा ने कहा, मिथुन चक्रवर्ती को 72 घंटे का समय दिया गया है, उन्हें यह सूची प्रकाशित करनी चाहिए. फिर कलकत्ता भर में मदन मित्रा मिथुन चक्रवर्ती के फ्लेक्स हुडिंग को माला पहनाकर सलामी देंगे। नहीं तो मदन मित्रा ने यह भी कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के पोस्टर पर स्याही लग सकती है।

आरके एंटरटेनमेंट और टीटीएमई संगीत द्वारा पेश किया गया , रोमांटिक 'पूजो न्यू सॉन्ग'

Image
 कोलकाता:- जब यूनेस्को द्वारा बंगाली के सबसे अच्छे त्योहार दुर्गोत्सव को मान्यता दी जाती है, तो बंगाली संगीत प्रेमी दुर्गा पूजा के आसपास केंद्रित नए गीतों को सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं।  संगीत प्रेमी बंगाली के लिए तो नया उपहार यह पूजा आरके एंटरटेनमेंट और टीटीएमई संगीत द्वारा पेश किया गया , रोमांटिक 'पूजो न्यू सॉन्ग'   इसकी     रिकॉर्डिंग  प्रख्यात संगीत निर्देशक एस रॉय के निर्देशन में और प्रख्यात गायक, गीतकार और संगीतकार तन्मय मंडल और प्रख्यात गायिका एथिका दत्ता द्वारा, नया रोमांटिक गीत "स्वप्नुगुलो" आज दक्षिण कोलकाता के एक प्रसिद्ध स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया।  इसे बहुत जल्द यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

बॉलीवुड सुपरस्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती हुगली-चुंचुरा आए और सीधे तृणमूल को चुनौती दी और कहा कि टीएमसी के 21 से ज्यादा विधायक नहीं,

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली  पश्चिम बंगाल *बॉलीवुड सुपरस्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती हुगली-चुंचुरा आए और सीधे तृणमूल को चुनौती दी और कहा कि टीएमसी के 21 से ज्यादा विधायक नहीं, अब 41 विधायक बीजेपी से जुड़े हुए हैं.  मिथुन चक्रवर्ती कहते हैं, मैं खाली मैदान में आवाज नहीं देता।  मैं तथ्यों के साथ बोलता हूं।  अगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुझसे कहता है तो मैं तृणमूल के विधायकों की सूची प्रकाशित करूंगा.  उन्होंने कहा कि नेरा इस श्मशान में एक बार जाते हैं.तृणमूल के भी कुछ अच्छे लोग हैं.  जमीनी पार्टियों से उनका दम घुट गया है।  वे तृणमूल के बेलगाम भ्रष्टाचार और जानलेवा राजनीति से मुक्ति की मांग कर रहे हैं.दूसरी ओर *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जेल जा सकती हैं.  ऐसे में बंगाल में तृणमूल सरकार का गिरना तय है.एक के बाद एक तृणमूल नेता और मंत्री जेल जा रहे हैं जबकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कई मंत्री जेल जाएंगे.  उन्होंने यह भी कहा कि दिसंबर से पहले बंगाल में तृणमूल सरकार के गिरने की प्रबल स...

मनोहरपुर में अग्रवाल समाज मनोहरपुर माता आघ महालक्ष्मी की निकाली शोभायात्रा

Image
अग्रवाल समाज मनोहरपुर माता आघ महालक्ष्मी की निकाली शोभायात्रा महिलाओं द्वारा 111 दीपो से महाआरती कर रथ को किया रवाना मनोहरपुर से जाफ़र लोहानी कस्बे के गंगा विहार कॉलोनी से अग्रवाल धर्म शाला तक समाज के अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल की अध्यक्षता में माता आघ महालक्ष्मी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समाज के अध्यक्ष शंकरलाल मितल ने बताया कि गंगा विहार कॉलोनी में कुलदेवी आध महालक्ष्मी की महिलाओं द्वारा 111 दीप जलाकर रथ रवाना किया गया इसी प्रकार शोभा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी जहा महिलाओं द्वारा 551 दीप जलाकर महाआरती की की गई।इस दौरान माता लक्ष्मी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा गंगा विहार कॉलोनी से प्रारंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर समापन हुआ शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरी शोभा यात्रा का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान कर आतिशबाजी की गई। शोभायात्रा में माता आघ महालक्ष्मी की भव्य झांकी सजाई गई जो शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामील हुए। जानकारी देते अग्रवाल समाज के जयपुर जिला ग्रामीण अशोक गुप्त...

राजधानी लखनऊ के चौक इलाक़े का जहाँ भूमाफिया अतीक़ अहमद और उनके रिश्तेदार नियाज़ ग़ाज़ी पर अतिसंवेदनशील माने जाने वाले अकबरी गेट बाज़ार में शत्रु संपत्ति पर अवैध क़ब्ज़ा और ख़रीद-फरोख़्त करने का आरोप लगा है।

Image
सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहे हैं भूमाफिया अतीक़ अहमद के रिश्तेदार *देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता सुनहरा।* लखनऊ।उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज़ीरो टाॅलरेंस के बावजूद सूबे के भूमाफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहाँ तक कि भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिये सीएम योगी की बुल्डोज़र पाॅलिसी के बावजूद अपराधिक मानसिकता वाले अतीक़ अहमद जैसे बाहुबली माफियाओं के नाते-रिश्तेदारों पर भी कोई असर नहीं हो रहा है। ताज़ा मामला है        राजधानी लखनऊ के चौक इलाक़े का जहाँ भूमाफिया अतीक़ अहमद और उनके रिश्तेदार नियाज़ ग़ाज़ी पर अतिसंवेदनशील माने जाने वाले अकबरी गेट बाज़ार में शत्रु संपत्ति पर अवैध क़ब्ज़ा और ख़रीद-फरोख़्त करने का आरोप लगा है। पिछले 35 सालों से उक्त संपत्ति में किरायेदार के तौर पर सोने-चाँदी के गहनों का कारोबार कर रहे कांग्रेस नेता मारूफ ख़ान का आरोप है कि उक्त संपत्ति के असली मालिक बँटवारे के वक़्त पाकिस्तान चले गये थे जिसके बाद वो शत्रु संपत्ति हो गई थी लेकिन माफिया अतीक़ अहमद के रिश्तेदार नियाज़ ग़ाज़ी ने उक्त संपत्ति पर अवैध तरीक़े से क़ब्ज...

रायबरेली का जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध बिल्डिंग को किया सील

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश देश का दर्पण न्यूज चैनल रिपोर्ट -- ज्ञान प्रकाश तिवारी 8299670092 स्लग:  योगी सरकार लगातार अवैध बिल्डिंग पर चाबुक चला रही है और उसी के तहत आज जनपद रायबरेली का जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध बिल्डिंग को किया सील एंकर: जनपद रायबरेली में इन दिनों अवैध बिल्डिंग का कारोबार बदस्तूर चरम स्तर पर देखने को मिल रहा था लेकिन जब से रायबरेली में सिटी मजिस्ट्रेट बन कर आई है पल्लवी मिश्रा ने कमान संभाली तब से अवैध बिल्डरों के हाथ पैर फूलते हुए जरूर दिखाई दिए जहां लगातार रायबरेली में बन रही अवैध बिल्डिंग को नेस्तनाबूद करने का काम सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने जरूर किया।आपको बता दें लगभग 2 दर्जन के ऊपर अवैध मानक विहीन बिल्डिंगों को सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने सील कराया इस दौरान उन्होंने बिल्डिंगों के मालिक को कई बार कारण बताओ नोटिस भी भेजी उसके बावजूद भी बिल्डर अपनी मनमानी करते हुए बिल्डिंग में काम लगाए हुए थे जहां आज इसी कड़ी में अवैध बिल्डिंगों पर जिला प्रशासन ने चाभुक चलाते हुए विकास प्राधिकरण की टीम के साथ रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र मार्केट में बन रही मानक ...

वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में जदयू का निकला सतर्कता मार्च जदयू द्वारा सतर्कता मार्च, महंगाई पर रोक करो

Image
via IFTTT

राजू पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र से महंगाई पर रोक करो नहीं तो शर्म करो वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में जदयू का निकला सतर्कता मार्च

Image
देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता रविकांत प्रभाकर राजू पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र से .ः। महंगाई पर रोक करो नहीं तो शर्म करो वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में जदयू का निकला सतर्कता मार्च जदयू द्वारा सतर्कता मार्च स्थान करने जी सुरहा अंबेडकर चौक से पटेढी बेलसर जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद जी के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि माननीय स्थानीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल जी के द्वारा अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया झुनी चौक से पैदल यात्रा करते हुए 4 किलोमीटर नवरात्रा के समय होते हुए भी चलकर बेलसर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर समाप्त किया गया सतर्कता मार्च में शामिल हुए नेता कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे महंगाई को दूर करो नहीं तो थोड़ा शर्म करो शर्म करो शर्म करो महंगाई को दूर करो प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो सतर्कता मार्च में शामिल हुए जदयू के लोकसभा प्रभारी नेत्री रीता ठाकुर संगीता सिंह जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, पकज पटेल , रंजीत कुमार सिं...

महंगाई पर रोक लो करो नहीं तो शर्म करो

Image
via IFTTT

लखीमपुर खीरी में तहसील धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस द्वारा बड़ा हादसा 10 लोगों की मौत

संवाददाता,, सुशील कुमार लखीमपुर खीरी, ऐ रा, खमरिया, खीरी, जिला लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत                                       ट्रक और बस की टक्कर में भारी हादसा ,                          धौराहरा से जा रही रोडवेज बस ऐरा खमरिया पुल पर  हुआ बहुत बड़ा हादसा जिसमें तकरीबन 10 लोगों की मौत 30 लोग घायल घायलों को जिला अस्पताल लखीमपुर भेजा गया इलाज के लिए ,

जनपद रायबरेली में योगी सरकार में लगातार भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं

Image
via IFTTT

बॉलीवुड सुपरस्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती

Image
via IFTTT

जनपद रायबरेली गंगा में कूदने जा रही दो सगी बहनों को पुलिस ने बचाया

Image
via IFTTT

रायबरेली स्वास्थ विभाग की को लापरवाही आई सामने गलत साइज के कंडोम

Image
via IFTTT

अजय वाटिका जयसिंह पुरा खोर में 5 वा विशाल

Image
via IFTTT

पश्चिमी बंगाल सांसद कल्याण बनर्जी ने वस्त वितरण किए

Image
via IFTTT

बलिया 584 पेटी अवैध अंग्रेजी पुलिस ने किया भारी मात्रा में जप्त

Image
via IFTTT

जयपुर में बढ़ रहा बैंक के रिकवरी एजेंटों एवं गुंडों का आतंक, लोन लेना हुआ जान का आफत

Image
via IFTTT

जयपुर खोरा विशाल ग्राम पंचायत में किसानों की हुई महापंचायत

Image
via IFTTT

जयपुर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतीश

Image
via IFTTT

जिला डूंगरपुर से मातृशक्ति प्रकोष्ठ मे श्रीमती प्रीती पंड्या बनी उदयपुर संभाग की प्रदेश संगठन मंत्री

Image
*जिला डूंगरपुर से मातृशक्ति प्रकोष्ठ मे श्रीमती प्रीती पंड्या बनी उदयपुर संभाग की प्रदेश संगठन मंत्री  गौसेवा महिला सम्मान सर्व ब्राह्मण एकता एसोसिएशन (कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत) के माननीय संरक्षक राष्ट्रीय प्रभारी अध्यक्ष श्री पं. रमाशंकर गौतम एवं माननीय वरिष्ठ संरक्षक श्री संत सेवकदास जी महाराज की सहमति से, माननीय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री विजय प्रकाश जोशी जी की अनुकंपा एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती उपमा भट्ट (मातृशक्ति प्रकोष्ठ) की अनुशंसा पर  मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मूलनिवासी राजस्थान के   जिला डूंगरपुर से श्रीमती प्रीती पंड्या/ श्री मुकेश पंड्या ( डूंगरपुर ) को गौसेवा महिला सम्मान सर्व ब्राह्मण एकता एसोसिएशन की प्रदेश संगठन मंत्री उदयपुर संभाग ( मातृशक्ति प्रकोष्ठ) पर नियुक्त किया है । पदभार सोपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रमाशंकर गौतम ने कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हैं कहा कि जल्दी ही प्रदेश में मातृशक्ति प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन करके संगठन को मजबूती प्रदान करें। पंडित रमाशंकर गौतम ने बताया की पावन पर्व नवरात्...

बलिया न्यूज़, 584 पेटी अवैध अंग्रेजी अपमिश्रित शराब को पुलिस ने किया जप्त। डीसीएम सहित शराब की लागत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही।

Image
ब्रेकिंग बलिया ----- बलिया से बड़ी खबर ------- 584 पेटी अवैध अंग्रेजी अपमिश्रित शराब को पुलिस ने किया जप्त। डीसीएम सहित शराब की लागत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही। डीसीएम से अवैध शराब को चंडीगढ़ से बलिया के रास्ते बिहार ले जाने के फिराक में थे शराब माफियां। शराब तस्कर मध्यप्रदेश रतलाम जिला का बताया जा रहा हैं। बलिया एसओजी और आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी के दौरान हुई बरामदगी। गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के समीप बैरिकेटिंग कर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग का मामला। बाइट- राजकरन नैय्यर एसपी बलिया।

बड़ीवाल नगर में कलश यात्रा के साथ रामकथा का आयोजन

Image
बड़ीवाल नगर में कलश यात्रा के साथ रामकथा का आयोजन प्रदीप कुमार शर्मा/मोना कुमावत मंढा भीम सिंह बड़ीवाल नगर में सोमवार को रामकथा का आयोजन किया गया। जिसमे वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में सोमवार को महिलाए पीतांबर वस्त्र धारण कर सर पर कलश लिए मंदिर प्रांगण पहुंची।कलश यात्रा के बाद कलश स्थापन पूजा के साथ ही सात दिवसीय रामकथा की शुरुवात हुई।यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं के अनुसार कलश यात्रा में 501 महिलाए शामिल हुई। सुबह भक्तिपूर्ण माहोल में बैंड बाजे, झांकी आदि से सजी हुई कलश शोभा यात्रा वीर हनुमान मंदिर से शुरू होके मुख्य बाजार होती हुई वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। श्रद्धालु ने पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया। यज्ञ स्थल पर कलश स्थापन पूजन कराया गया।कलश यात्रा के दौरान बड़ीवाल नगर के सक्रिय कार्यकर्ता मुकेश बड़ीवाल,मंगल बड़ीवाल, मोहन बड़ीवाल, बाबूलाल बड़ीवाल, ताराचंद बड़ीवाल, भगवान बड़ीवाल,जगदीश बड़ीवाल मौजूद रहे। सोमवार को कथा वाचक लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवाडी ने सात दिवसीय रामकथा की शुरुवात की। पहले दिन की कथा में उन्होंने बताया कि भगवान के चरणो में सारी दुनिया के संकट से मुक्ति संभव ह।

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से नवनिर्मित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली 1111 कुमारी कन्याओं की कलशयात्रा, उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं की

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से नवनिर्मित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली 1111 कुमारी कन्याओं की कलशयात्रा, उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं की वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र छौराही पंचायत अन्तर्गत शिव महागौरी मंदिर छौराही के प्रांगण में नवनिर्मित जय मां दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ 1111कुमारी कन्याओं की निकाली गई कलशयात्रा। जिसमें उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। आचार्य पंकज पाठक के वैध्दिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञस्थल से गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ 1111 कुमारी कन्याओं की कलशयात्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय छौराही होते हुए,छौराही चौक,राम जानकी मठ रुसुलपुर दाउद,लाला चौक खोरमपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर डुमरिया, कपिल देव राय इन्टरमीडिएट महाविद्यालय सूमेरगंज, सुमेरगंज बाजार, माता आदि शक्ति देवी मंदिर सुमेरगंज पहुंची। जहां पूर्व से पहलेघाट से लाये गये गंगाजल को आचार्य पंकज पाठक द्वारा वैध्दिक मंत्रोच्चार के साथ कलश जलभरी की गई। माता आदि शक्ति देवी मंदिर सुमेरगंज से रवाना हु...

अग्रसेन जयंती पर शाहपुरा में सजाई रंगोली, लगाए तोरणद्वार अग्रसेन महाराज की निकाली शोभायात्रा लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया

अग्रसेन जयंती पर शाहपुरा में सजाई रंगोली, लगाए तोरणद्वार अग्रसेन महाराज की निकाली शोभायात्रा लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया संवाददाता_ बबलू सैनी देश का दर्पण शाहपुरा, अग्रवाल समाज शाहपुरा की ओर से सोमवार को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शाहपुरा कस्बे में अग्रसेन महाराज की शाही लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में श्री अग्रसेन महाराज एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की झांकियां भी सजाई गई। शोभायात्रा कस्बे की हनुमानजी की बगीची से रवाना होकर न्यू बस स्टैंड रेाड, पीपली तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए दिल्ली रोड से अग्रवाल धर्मशाला नीमकाथाना रोड पर पहुंची। यहां शोभायात्रा का विसर्जन हुआ। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के पदाधिकारीगण समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कस्बे में सजाई रंगोली, लगाए तोरण द्वार........................   अग्...

यश वी कैन संस्था ने हर घर शिक्षा अभियान का किया आगाज

Image
यश वी कैन संस्था ने हर घर शिक्षा अभियान का किया आगाज संवाददाता_ बबलू सैनी देश का दर्पण अशिक्षा ही अंधविश्वास की जड़ :उपमहानिरीक्षक आईपीएस किशन सहाय शिक्षा से ही अंधविश्वास को जड से किया जा सकता है खत्म मनोहरपुर। सामाजिक संगठन यस वी कैन संस्था ने शाहपुरा उपखंड क्षैत्र के हर गरीब ,असहाय,झुग्गी झोपडी वालो के बच्चो से शिक्षा के क्षैत्र मे जोडने के उद्देश्य से आशियाने के नजदीक पाठशाला संचालित कर शिक्षा दी जायेगी। संस्था द्वारा मनोहरपुर के नजदीक शिवपुरी में झुग्गी झोपड़ी में पहली पाठशाला का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक किशन सहाय आईपीएस ने किया। यस वी कैन संस्था प्रभारी जितेंद्र बडबडवाल ने बताया कि क्षैत्र में हर घर शिक्षा अभियान से जोडने के लिए सर्वे कराया जा रहा है उसके बाद जरूरत के हिसाब से पाठशालाओं की शुरुआत की जायेगी। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन अविका क्लासेज के सानिध्य में किया गया।मुख्य अतिथी विराटनगर बीजेपी नेता हरी बल्लिवाल, ट्रंक यूनियन अध्यक्ष मुकेश बडबडवाल,बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव,तथा अतिथी के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, संजय ...

थाना पार्वती पुलिस द्वारा कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार*

Image
*थाना पार्वती पुलिस द्वारा कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार          पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग के निर्देशानुसार श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन व बेचने वालो की धरपकड हेतु निर्देशित किया था । उपरोक्त निर्देश के पालन में थाना पार्वती द्वारा हकिमाबाद बडली के आरोपी के कब्जे से कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है ।  घटना क्रम – थाना पार्वती पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति पेशन प्रो गाडी से दो केन निले रंग की अवैध कच्ची शराब की भरकर हकिमाबाद बडली के पास बेचने के लिये खडा है सूचना पर थाना पार्वती से सउनि लोकसिंह मरावी , आर. 46 मनोज , आर. 826 सचिन किमाबाद बडली के पास पहुची तभी शुजालपुर तरफ से राहगीर साक्षी नरेन्द्र पिता पर्वतलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी बरखेडा डाक तथा हेमराज पिता उमराव मालवीय उम्र 40 साल निवासी बरखेडा डाक आ रहै थे जिन...

पातेपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को शांति समिति का आयोजन किया गया।

देश का दर्पण न्यूज बिहार वैशाली पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को शांति समिति का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख, उप प्रमुख, पंचायतों के प्रतिनिधि,तीनों थाना अध्यक्ष, प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थें। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड कार्यालय के भवन संख्या 3में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर पातेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि गृह विभाग के आलोक मेंप्रखंड स्तर पर शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सदभाव एवम सामाजिक समरसता बनाने रखने के लिए शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में 26सितंबर से 6अक्टूबर तक होने वाली दुर्गा पूजा का आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। इस अवसर पातेपुर प्रमुख रेणु देवी, उप प्रमुख विमला देवी, पातेपुर सी ओ मुन्ना प्रसाद, आर ओ उदयन सिंह, बी पी आर ओ रंजन कुमार, सी डी पी ओ, वसु श्री, पी एच सी प्रभारी डॉक्टर अवनी कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, कनीय अभियंता अनिरुद्ध कुमा...

पातेपुर थाना परिसर मे सोमवार को चार थानों के सैंकड़ों लीटर शराब का किया गया विनाष्टीकरण।

देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर थाना परिसर मे सोमवार को चार थानों के सैंकड़ों लीटर शराब का किया गया विनाष्टीकरण। इस मौके पर पातेपुर सी ओ उत्पाद विभाग के निरीक्षक समेत चारों थाना के पुलिस कर्मी मौजूद थें। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना परिसर में सोमवार को पातेपुर, जंदाहा, गोरौल एवम कटहरा थाना के लगभग 2300लीटर शराब का विनाष्टिकरण किया गया है।इस मौके पर पातेपुर अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद उत्पाद विभाग के निरीक्षक गणेश चन्द्रा, पातेपुर थाना अध्यक्ष राम शंकर कुमार, समेत चारों थाना से आए पुलिस अधिकारी एवम कर्मी मौजूद थें।

मिश्रा मेडिकल एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन।

Image
मिश्रा मेडिकल एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश     सीतापुर। जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के मुख्य चौराहे पर मिश्रा मेडिकल एजेंसी का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया इस मौके पर नगर के व्यापारियों सहित गणमान्य नागरिक एवं राजनैतिक जन उपस्थित रहे।     जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हरगांव के मुख्य चौराहे पर प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मिश्रा मिष्ठान भंडार के सह प्रतिष्ठान के रूप में मिश्रा मेडिकल एजेंसी का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मिश्रा मेडिकल एजेंसी के प्रोप्राराइटर अनितेश मिश्र ने आए हुए लोगों का मुंह मीठा कराते हुए आगंतुकों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा उनसे आशीर्वचन की कामना की। इस मौके पर आए लोगों ने दुकान के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।     आपको बताते चलें यह दुकान भारतीय जनता पार्टी के जुझारू एवं वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी की सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय कुमार मिश्र के छोटे पुत्र ने खोली हुई है। मिश्रा मेडिकल एजेंस...

सीतापुर में सिविल जज के आदेश पर हटवाया गया अतिक्रमण।

Image
सिविल जज के आदेश पर हटवाया गया अतिक्रमण। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश सीतापुर। जनपद की कोतवाली मिश्रिख के एक ग्राम में रास्ते को अवरुद्ध कर बनाए गए मकान को न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने हटवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। जानकारी के अनुसार कोतवाली मिश्रित क्षेत्र के अन्तर्गत गांव जसरथ - -पुर में सीतापुर हरदोई मार्ग के पूरब स्थित प्लाट जिसकी रजिस्ट्री मधू शुक्ला पत्नी कमलेन्द्र शुक्ला के नाम पर दर्ज है। उपरोक्त प्लाट में पीछे से रास्ता था। इस रास्ते को पड़ोस में रहने वाले कन्हैया लाल मौर्य ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया गया था। पीड़ित मधू शुक्ला ने वर्ष 2009 में न्यायालय श्रीमान सिविल जज सीनियर डिविजन सीतापुर में मधू शुक्ला बनाम गंगा जली मौर्य के नाम एक वाद प्रस्तुत कर रास्ते को खाली कराए जाने की याचना न्यायालय से की। याचिका पर न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए रास्ते को खाली कराने का आदेश पारित किया। न्यायालय के आदेश पर पर आज अमीन,कमिश्नर जिला अदालत रिशीष कुमार सिंह व मोहम्मद कलीम खां ने कोतवाली मिश्रिख के उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व...

सरेआम फायरिंग पथराव से गांव में दहशत का माहौल। -शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद।

सरेआम फायरिंग पथराव से गांव में दहशत का माहौल। -शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश      सीतापुर। जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी नवीन चौक के एक गांव में सरेआम फायरिंग व पथराव से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया लोगों ने पुलिस की नाकामी को लेकर सीतापुर हरदोई मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिससे काफी समय तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस के मौके पर पहुंचकर समझाने बुझाने के बाद जाम खुलवाया गया तत्पश्चात माहौल में कुछ सुधार आया।    जानकारी के अनुसार रामकोट थाना क्षेत्र की नवीन चौक पुलिस चौकी के रमपुरवा गांव में दबंगों ने वीरेंद्र राठौर के घर पर देर शाम हमला बोल दिया और कई राउंड फायर किए। फायरिंग सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तो हमलावर भाग निकले हमलावरों के जल्दबाजी में भागने में गाड़ी से कुचलकर एक गोवंश की मौत हो गई।   पुलिस की नाकामी से घटित घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में ही सीतापुर-हरदोई रोड पर जाम लगा कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात आर...

वैशाली में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक वैशाली जिले में दुर्गा पूजा को लेकर गोरौल सहायक थाना कटहरा ओ पी के प्रांगण में रविवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया है ‌। जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, समाज सेवी, बुद्धिजीवी व पूजा समिति के अध्यक्षगण शामिल थे। जिसकी अध्यक्षता कटहरा ओ पी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने की। जिसके मुख्य अतिथि के रुप बीडीओ कुमुद रंजन,सी ओ निशिकांत उपस्थित थे। कटहरा ओ पी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि दुर्गा पूजा के साथ आयोजित मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में सभी जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों, राजनीति दलों के नेताओं के सहयोग अपेक्षा रखता हूं।ओ पी क्षेत्र में इस मौके पर रावण दहन करने की परंपरा बनी है।जिसपर विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है।ऐसी परिस्थिति में असमाजिक तत्वों द्वारा कहीं शांति भंग करने की बेनाकाब कोशिश को सफल न होने दें ‌। बीडीओ कुमुद रंजन ने अपने संबोधन कहा कि कोरौना काल में दो वर्ष क्षेत्र में दुर्गा ...

पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कारागार राज्य मंत्री ने अर्पित किए श्रृध्दा सुमन।

Image
 पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कारागार  राज्य मंत्री ने अर्पित किए श्रृध्दा सुमन। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश    सीतापुर। जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने युगपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती भारी लोगों की मौजूदगी में मनाई एवं देश के प्रधानमंत्री के मन की आवाज कार्यक्रम को बड़े ध्यान पूर्वक सुना।    जानकारी के अनुसार जनपद की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने युग पुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर भाव पूर्वक याद किया एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की आवाज को ध्यान पूर्वक सुनकर इस पर अमल करने की अपील मौजूद लोगों से की।    इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन सहित समस्त सभासद गण व कर्मचारी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत हरगांव के सभागार में भाजपा के प्रणेता युग पुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव के अवसर पर उनके चित्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार रा...

जल्द ही हमारा अपना मंच होगा: सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्री

Image
जल्द ही हमारा अपना मंच होगा: सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग आज से: सी जे आई ललित नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने सोमवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जल्द ही अपना लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा। इस आशय की एक टिप्पणी तब की गई जब संविधान पीठ के मामलों में सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के संबंध में एक याचिका का तत्काल उल्लेख किया गया था। मामले का उल्लेख करते हुए वकील ने सुझाव दिया कि अगर YouTube पर स्ट्रीम करने का इरादा है तो सुप्रीम कोर्ट को अपनी कार्यवाही का कॉपीराइट सुरक्षित करना चाहिए। हालांकि, सीजेआई ललित ने खुलासा किया, "जल्द ही हमारा अपना मंच होगा।" सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने 22 सितंबर को सर्वसम्मति से 27 सितंबर से संविधान पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का फैसला किया था। सुनवाई शुरू में YouTube पर लाइव टेलीकास्ट की जाएगी ।

ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस नकली है तो वाहन मालिक मुआवजा देने के लिए हकदार नहीं है: हाईकोर्ट

Image
ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस नकली है तो वाहन मालिक मुआवजा देने के लिए हकदार नहीं है: हाईकोर्ट नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि, अगर मालिक को पता नहीं है कि ड्राइवर द्वारा दिया गया ड्राइविंग लाइसेंस नकली है, तो वह पीड़ित को मुआवजा देने के लिए उत्तरदायी नहीं है। न्यायमूर्ति सोफी थॉमस की पीठ आयशा बनाम जेवियर के मामले में ट्रिब्यूनल द्वारा आदेशित वेतन और वसूली को चुनौती देने वाले मालिक द्वारा दायर अपील पर विचार कर रही थी। इस मामले में, स्टेज कैरिज का स्वामित्व अपीलकर्ता के पास था, और इसे दूसरे प्रतिवादी द्वारा संचालित किया गया था। वाहन का बीमा कंपनी से विधिवत बीमा कराया गया था। ट्रिब्यूनल के समक्ष यह साबित हो गया था कि दुर्घटना दूसरे प्रतिवादी द्वारा आपत्तिजनक बस को तेज गति से चलाने और लापरवाही से चलाने के कारण हुई। उस पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181 के साथ पठित धारा 3(1) के तहत दंडनीय अपराध के लिए आरोप पत्र दायर किया गया था, इस अनुमान पर कि उसके पास वाहन चलाने के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, क्योंकि वह वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्रस...

क्यूआर कोड से पता लगेगा चिरंजीवी में पैनलबद्ध अस्पतालो का विवरण

Image
क्यूआर कोड से पता लगेगा चिरंजीवी में पैनलबद्ध अस्पतालो का विवरण जयपुर,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। दो अक्टूबर को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार -प्रसार के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यूआर कोड अंकित पंपलेट बांटे जाएंगे, जिससे कोड को स्कैन करते ही आमजन को चिरंजीवी योजना में पैनलबद्ध अस्पतालों और उसमें प्राप्त स्पेशलिटी सेवाओं की जानकारी मिलेगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक परिवार तक चिरंजीवी योजना की जानकारी पहुंचाना हमारा ध्येय है, जिससे योजना से जिले का प्रत्येक परिवार जुड़कर 1633 पैकेजेज में निःशुल्क इलाज, 5 लाख तक का बीमा कवर और स्मार्टफोन की सौगात पा सके। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी ग्राम सभाओं में चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मी ,सीएचओ,एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित चिकित्सा अधिकारी को पाबंद किया है जो योजना से वंचित परिवारों को पंजीकृत कराने का भरपूर प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की संपूर्ण ...

कांग्रेस अध्यक्ष मामले में घमासान.. लोकतंत्र सिद्धांत “ विधायकों के गुप्त मतदान से हो मुखिया का चुनाव: गृह मंत्री विज

Image
कांग्रेस अध्यक्ष मामले में घमासान.. लोकतंत्र सिद्धांत “ विधायकों के गुप्त मतदान से हो मुखिया का चुनाव: गृह मंत्री विज नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। कांग्रेस में स्थाई अध्यक्ष को लेकर बड़े लंबे समय से तलाश जारी थी और अब जब इस बाबत कोई फैसला होने जा रहा है तो पार्टी में जोरों का घमासान मच गया है| दरअसल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष का उम्मीदवार बनने और सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा गया है| जहां ऐसे में आलाकमान के सामने गहलोत तो कुछ नहीं कह पा रहे हैं लेकिन उनके विधायक विफर गए हैं और विधायकों के विफरने से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर संकट आ गया है| लग रहा है कि कहीं सरकार न गिर जाए| सचिन पायलट का क्या…..??? अशोक गहलोत के सीएम पद से हटने के बाद सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाया जाना था लेकिन यह सब अब मुमकिन नहीं दिख रहा है| सचिन पायलट का सीएम बनना अब केवल बातों में ही नजर आ रहा है| फिलहाल, कांग्रेस आलाकमान के लोगों की राजस्थान से दिल्ली और दिल्ली से राजस्थान की दौड़ जारी है| बैठकें हो रही हैं और इस बीच अब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की भी एंट्री हुई...

घट स्थापना के साथ जीणमाता मेले का हुआ आगाज सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण धाम में गूंजे भक्तों के जयकारे

Image
घट स्थापना के साथ जीणमाता मेले का हुआ आगाज सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण धाम में गूंजे भक्तों के जयकारे फूलों से किया मां का महाश्रृगांर, सजाया मां का दरबार, अर्पण किया फलों का प्रसाद दांतारामगढ़। श्री जीण माता मंदिर में प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालुओं की धूम शुरू हो गई। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज से सीकर के प्रसिद्ध और करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र जीण माता का नौ दिवसीय भव्य मेला शुरू हुआ। सुबह से ही बैरिकेडस में हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए लाइन में लग कर मातारानी के दर्शन किए। 9 दिनों तक चलने वाले मेले मे देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे। पहले दिन ही हजारों भक्तों ने मंदिर परिसर में माता के दर्शन किए । जीण माता मंदिर के पुजारी रजत पाराशर ने बताया कि घट स्थापना के साथ आज सोमवार से मेले की शुरुआत हो चुकी है, उन्होंने कहा कि बहुत ही अनुशासित ढंग से भक्तों ने माता के दर्शन कर अपने मंगल की कामना की। इससे पूर्व प्रातःकाल घट स्थापना के साथ माता की विशेष आरती की गई। माता रानी के श्रृंगार के लिए दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, धनबाद, रांची आदि राज्यो...

बीडीओ शालिनी प्रज्ञा की देवी गीत का वीडियो एलबम मचा रहा धूम

Image
बीडीओ शालिनी प्रज्ञा की देवी गीत का वीडियो एलबम मचा रहा धूम                       देश का दर्पण न्यूज, वैशाली, बिहार।वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के पूर्व बी.डी.ओ. शालिनी प्रज्ञा बनी लोक गायिका।उन्होंने अपनी गाने की रिकॉर्डिंग का शुभारंभ देवी गीत से किया है।उनकी पहली देवी गीत "माई की मोहनी मुर्तिया, कौवने हो रंगवा न.................... कौवने रंगवा चुनरी, कौवने रंगवा टिकुली....." नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र में धुम मचा रही है।श्रीमती प्रज्ञा ने एक भेंट मे बताया कि उनको गाने का शौक बचपन से ही है।वे विद्यालय के मंच पर गाना गाती थी और कई बार पुरस्कृत भी हुई हैं।सन 2004 मे उन्हें लोक गीत के क्षेत्र मे भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है।ज्ञात हो कि श्रीमती प्रज्ञा कुछ वर्षों पूर्व भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी रह चुकीं हैं।उनकी पहली देवी गीत प्रसारित होने से आम लोगों मे खुशी व्याप्त है।..रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार सिंह, संवाददाता, वैशाली, बिहार।

सुल्तानपुर न्यूज़, आधार कार्ड बनाने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली

Image
आधार कार्ड बनाने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली* *कूरेभार सुल्तानपुर*▶️ सुल्तानपुर जिले के कूरेभार कस्बे में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अंदर आधार कार्ड बनाने के नाम पर संचालकों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है,आधार कार्ड बनवाने व आधार कार्ड में संशोधन करने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली,आधार कार्ड संचालक पर अवैध वसूली का लगा है आरोप,आधार कार्ड में संशोधन और नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर ढाई सौ रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक की हो रही है वसूली,जबकि नियमानुसार करीब पच्चास रुपये है लीगल फीस,कूरेभार थाना क्षेत्र के कूरेभार बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में चल रहा आधार सेन्टर का मामला। शुक्रवार को हुआ था वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर नितिन गुप्ता से लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि सोमवार को इस मामले की जानकारी पूर्ण रूप से दी जाएगी लेकिन जब आज सोमवार के दिन बैंक मैनेजर नितिन गुप्ता से मुलाकात कर इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ बताने से साफ मना कर दिया,माना ये भी जा रहा है कि कहीं ना कही ...

दो वर्ष बाद गरबा को लेकर देखने को मिलेगी रौनक करोना के चलते दो वर्ष के बाद इस बार समदडी के प्राचीन ललेची माता मंदिर पहाड़ी पर पुनः होगा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन आज से

Image
   दो वर्ष बाद गरबा को लेकर देखने को मिलेगी रौनक करोना के चलते दो वर्ष के बाद इस बार समदडी के प्राचीन ललेची माता मंदिर पहाड़ी पर पुनः होगा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन आज से समदड़ी(बाड़मेर) से कमल कुबावत की रिपोर्ट  बाड़मेर जिले के विख्यात लालची माता मंदिर जो बाड़मेर जैसलमेर जिले के समदड़ी कस्बे के पहाड़ी पर स्थित मंदिर ललेची माता मंदिर व जिले का विख्यात गरबा के नाम से जाना जाता हैं गरबा महोत्सव लालची माता मंदिर पर दो वर्ष बाद होगा आयोजन डांडियो की खनक इस बार सुनने को मिलेगी नवरात्रि में ललेची माता गरबा महोत्सव नो दिनों तक प्रत्येक दिन 10 से 15 टीमें द्वारा रंग बिरंगी वेश भूषा के साथ गुजराती राजस्थानी परिधान के साथ बालक बालिका भाग लेती हैं वही सबसे सुंदर प्रस्तुति माता के रूप में नो देवियों द्वारा गरबा की प्रस्तुति दी जाती है होम अष्टमी को विशेष कार्यक्रम गरबा में मां काली का प्रवेश देखने को मिलता है की जो एक से बढ़कर एक मनमहोक प्रस्तुतियां देकर सभी को झमुने पर विवश कर देते है बाड़मेर जिले के ललेची माता गरबा के नाम आयोजन जो हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव...

यश वी कैन संस्था ने हर घर शिक्षा अभियान का किया आगाज अशिक्षा ही अंधविश्वास की जड़ - उपमहानिरीक्षक आईपीएस किशन सहाय

Image
यश वी कैन संस्था ने हर घर शिक्षा अभियान का किया आगाज अशिक्षा ही अंधविश्वास की जड़ - उपमहानिरीक्षक आईपीएस किशन सहाय  शिक्षा से ही अंधविश्वास को जड से किया जा सकता है खत्म  मनोहरपुर जाफ़र लोहानी सामाजिक संगठन यस वी कैन संस्था ने शाहपुरा उपखण्ड क्षैत्र के हर गरीब ,असहाय,झुग्गी झोपडी वालो के बच्चो से शिक्षा के क्षैत्र मे जोडने के उद्देश्य से आशियाने के नजदीक पाठशाला संचालित कर शिक्षा दी जायेगी। संस्था द्वारा मनोहरपुर के नजदीक शिवपुरी में झुग्गी झोपड़ी में पहली पाठशाला का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक किशन सहाय आईपीएस ने किया। यस वी कैन संस्था प्रभारी जितेंद्र बडबडवाल ने बताया कि क्षैत्र में हर घर शिक्षा अभियान से जोडने के लिए सर्वे कराया जा रहा है जरूरत के हिसाब से पाठशालाओं की शुरुआत की जायेगी। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन अविका क्लासेज के तत्वाधान में किया गया।मुख्य अतिथी विराटनगर बीजेपी नेता हरी बल्लिवाल, ट्रंक यूनियन अध्यक्ष मुकेश बडबडवाल,बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव,तथा अतिथी के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, संजय चौधरी डाँ.अविनाश शर्मा रहे।कार्य...

अग्रसेन जयंती पर प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

अग्रसेन जयंती पर प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली मनोहरपुर जाफ़र लोहानी कस्बे के गांधी चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शंकरलाल मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को अग्रसेन जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर समाज के युवा, बुजुर्ग व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए महामंत्री सुभाष मित्तल ने बताया कि जयंती के अवसर पर सुबह 5 बजे अग्रवाल धर्मशाला से प्रभात फेरी निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। दोपहर को वरिष्ठ अग्र बंधुओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें 24 लोगों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। शाम को गंगा विहार कॉलोनी में अग्रसेन महाराज की गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा न...

Desh ka Darpan news live Bulletin

Image
via IFTTT

सैनी समाज ने 11 सूत्री मांगें नहीं मानने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Image
सैनी समाज ने 11 सूत्री मांगें नहीं मानने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी  जयपुर,( विष्णु “)। सैनी समाज 12 फीसदी आरक्षण समेत 11 सूत्री माॅंगों की मांग पर सोमवार को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की ओर से पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन कर समाज ने सरकार के समक्ष अपनी माॅंगें रखी, साथ ही मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वार्ता में राष्ट्रीय संयोजक चन्द्र प्रकाश सैनी ने कहा कि समाज लंबे समय से अपने हक के लिए शांतिपूर्वक तरीके से प्रयास कर रहा है। अब सरकार को इस पर विचार करना ही होगा। सैनी, माली, कुशवाह, मौर्य, रेड्डी को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति को भारत रत्न दिलवाने के लिए राज्य सरकार केन्द्र को प्रस्ताव भेजने, महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन, महात्मा फुले फाउंडेशन का निर्माण, महात्मा फुले बागवानी विकास बोर्ड का गठन किया जाए। भारतीय सेनाओं में सैनी रेजिमेन्ट के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव बनाने, फुले दंपती के नाम से संग्रहालय का निर्माण, उनकी जयंती पर अवकाश की घोषणा सहित अन्य कई मांगे रखी। सैनी समाज के लिए एक एक्ट का निर्माण जिससे अत्याचार...

श्री महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण कूकस आमेर मे रविवार को छात्र-छात्राओं व पत्रकार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

Image
  श्री महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण कूकस आमेर मे रविवार को छात्र-छात्राओं व पत्रकार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ  मनोहरपुर/जयपुर रविवार को आयोजित श्री महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण रजि कूकस आमेर जयपुर में बेटी दिवस के उपलक्ष में उच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं के 75% अंक प्राप्त करने वाले व 75 वर्ष 75 बसंत पूर्ण करने वाले बुजुर्गों का मान सम्मान किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र चाॅंदेरा जिला दौसा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में रहे व सभी स्वर्णकार गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।जिसमें संतोष झींगा पावटा अध्यक्ष मामराज माडन शाहपुरा दिनेश भांवर पप्पू दोसौलिया बलदेव भांवर राजेंद्र साईंवाड शंकर लाल सोनी गोलाकाबास हरिनारायण सोनी नायला हीरा लाल सोनी बड़वा कल्याण सहाय सोनी दोसा प्रेस न्यूज़ रिपोर्टर सरिता सोनी, संरक्षक बाबूलाल राजोरिया,जयसिंह पुराखोर सिंह वाहिनी अध्यक्ष रेखा सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश बैराडिया, मनोहरपुर डीके सोनी मनोहरपुर, गिरिराज दशरथ, राम सिंह अमरसर, मदन लाल अजीत...

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है… माता के दरबार में प्रथम नवरात्रि को उमड़ा भक्तों का रैला

Image
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है… माता के दरबार में प्रथम नवरात्रि को उमड़ा भक्तों का रैला जीणमाता - (नरेश कुमावत )प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण माता का शारदीय नवरात्रों का लक्खी मेला नवरात्रि के पहले दिन से विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। नवरात्रि के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां जीण भवानी के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया और मन्नत मांगी। व्यवस्थापक कमल पुजारी ,नरपत पुजारी ,रामावतार ,पुजारी, मनोज पुजारी ने बताया की विशेष फूलों से मां जीण भवानी के दरबार को सजाया। सुबह महाआरती के बाद माता को फल फ्रूट का भोग लगाया गया मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम अर्चना चौधरी , एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार विपुल चौधरी के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने मेले में व्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा संभाल रखा है। सुरक्षा को लेकर सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में एसएचओ कैलाश चंद के नेतृत्व में करीब 450 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की आशंका है इसलिए व्यवस्थाओं को लेकर प्रशास...

किराए पर ई-रिक्शा लेकर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार एक नाबालिक को किया निरुद्ध

Image
किराए पर ई-रिक्शा लेकर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार एक नाबालिक को किया निरुद्ध देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी अलवर जिले में ई रिक्शा किराए पर ले जाकर चालक के साथ मारपीट कर रिक्शा लूटने वाले गिरोह का थाना सदर पुलिस ने खुलासा कर आरोपी जुबेर उर्फ जुब्बा मेव पुत्र नूरदीन (25) निवासी थाना एनईबी हाल थाना सदर, शहजाद उर्फ पप्पू पुत्र इमाम खान निवासी रानी खेड़ा थाना रामगढ़ (28) पप्पू उर्फ भैरू पुत्र नरपत (25) निवासी रामपुरा थाना सेवर जिला भरतपुर एवं राजू उर्फ कोतवाली पुत्र सुकराम ओड निवासी जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। जिनके पास से लूटे गए दी ई रिक्शा और बैट्रिया बरामद की गई है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों से ई रिक्शा किराए पर ले जाकर रास्ते में चालक से मारपीट कर ई रिक्शा लूटने और बैटरी निकाल कर ई-रिक्शा सुनसान स्थान पर खड़ा कर जाने की सूचनाएं मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची व सीओ अमित सिंह के सुपर विजन में थाना अधिकारी अजीत सिंह मय जाब्ता की टीम गठित की गई। गठि...

जयपुर में एसीबी का बड़ा धमाका PHED चीफ रिश्वत लेते गिरफ्तार

Image
जयपुर में एसीबी का बड़ा धमाका PHED चीफ रिश्वत लेते गिरफ्तार देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी एसीबी ने जयपुर में बड़ा धमाका करते हुए PHED के चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल व दलाल कजोड़मल तिवाड़ी को 10 लाख रुपए की रिश्व्त लेते रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही दलाल कजोड़मल तिवाड़ी को दबोच लिया। रिश्वत लेने और देने के आरोप में दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। हरमाड़ा और बढ़ारना में पानी को लेकर पीएचडी के 28 करोड़ के टेंडर पास हुए थे। दलाल के मार्फत संबंधित फर्म की ओर से 10 लाख की रिश्वत दी जा रही थी। कॉल सर्विलांस पर लेकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मालवीय नगर इलाके में पूरी कार्रवाई चल रही है। एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने कार्रवाई को अंजाम दिया ओर एसीबी डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में कार्रवाई की गई।