रायबरेली न्यूज़,अधिकारी आगामी त्योहारों पर आवश्यक तैयारी व सतर्कता पर दे विशेष ध्यान: डीएम अवैध बस/टैक्सी स्टैंड न होने पाये संचालित: माला श्रीवास्तव
अधिकारी आगामी त्योहारों पर आवश्यक तैयारी व सतर्कता पर दे विशेष ध्यान: डीएम
अवैध बस/टैक्सी स्टैंड न होने पाये संचालित: माला श्रीवास्तव
जनपद स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूमों पर प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायी जाये: माला श्रीवास्तव
रायबरेली 26 सितंबर, 2022
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारी व सतर्कता के लिए समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को पुनः निर्देश दिये है कि आगामी त्यौहारों/पर्वो के लिए शासन के निर्देशों का कढ़ाई से अनुपालन कराये जाये तथा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पुनः आगामी त्योहारों/पर्वाे के दृष्टिगत निर्देश दिये गये है कि धार्मिक स्थलों तथा धार्मिक आयोजनों में महिलाओं की भारी संख्या में उपस्थिति होती है, अतः महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में विशेष ध्यान/सुरक्षा की व्यवस्था किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड, महिला हेल्पलाइन 181 का, सभी आयोजकों तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। किसी भी महिला/बालिका को कठिनाई न होने पाये। उन्होंने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी जगहों पर बेहतरीन सफाई/सेनेटाइजेशन/कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाये। रास्तों पर आमजन हेतु निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जाये। निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। क्षेत्रान्तर्गत सभी हॉस्पिटल/उपकेन्द्रों को एलर्ट मोड पर रखा जाये, मेडिकल स्टाफ तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता तथा उपकरणों की क्रियाशीलता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम/पुलिस कन्ट्रोल रूम ( 9454417449 )/अग्निशमन कन्ट्रोल रूम ( 9454418669 )/डी0पी0आर0ओ0 कन्ट्रोल रूम ( सफाई व्यवस्था हेतु 9389270290 ) तथा एकीकृत कोविड कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने इसके अलावा यह भी निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में अवैध बस/टैक्सी स्टैण्ड न संचालित होने पाये। भू-माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया, गौ-तस्कर, खाद्यान्न माफिया व अवैध खनन के विरुद्ध अनिसूचना प्राप्त करके कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित गोवंश की सुरक्षा व समुचित देखभाल/भरण-पोषण सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों/व्यक्तियों/समुदायों से समन्वय स्थापित कर त्याहारों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु उपरोक्त निर्देशों का कढ़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
Comments
Post a Comment