अग्रसेन जयंती पर शाहपुरा में सजाई रंगोली, लगाए तोरणद्वार अग्रसेन महाराज की निकाली शोभायात्रा लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया

अग्रसेन जयंती पर शाहपुरा में सजाई रंगोली, लगाए तोरणद्वार

अग्रसेन महाराज की निकाली शोभायात्रा

लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया

संवाददाता_ बबलू सैनी
देश का दर्पण

शाहपुरा,

अग्रवाल समाज शाहपुरा की ओर से सोमवार को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शाहपुरा कस्बे में अग्रसेन महाराज की शाही लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में श्री अग्रसेन महाराज एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की झांकियां भी सजाई गई। शोभायात्रा कस्बे की हनुमानजी की बगीची से रवाना होकर न्यू बस स्टैंड रेाड, पीपली तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए दिल्ली रोड से अग्रवाल धर्मशाला नीमकाथाना रोड पर पहुंची। यहां शोभायात्रा का विसर्जन हुआ। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के पदाधिकारीगण समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

कस्बे में सजाई रंगोली, लगाए तोरण द्वार........................
 
अग्रसेन जयंती व नवरात्र के मौके पर कस्बे के बाजारों, चौराहों व अन्य स्थानों पर जगह -जगह रंगोली सजाई गई और समाज की ओर से तोरण द्वार लगाए गए। वहीं, अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा के दौरान आतिशबाजी भी की गई। इस मौके पर महिलाओं ने अपने घरों के आगे दीपक जलाए।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*