रायबरेली न्यूज़, प्री-नेशनल एवं नेशनल के लिए क्वालीफाई कर जिला रायबरेली किया नाम रोशन - आयुष यादव
प्री-नेशनल एवं नेशनल के लिए क्वालीफाई कर जिला रायबरेली किया नाम रोशन - आयुष यादव
रायबरेली!
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
45वी यूoपीo स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता जो की डॉ0 करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में आयोजित की गयी I जिसमे रायबरेली की टीम से पीप साईट राइफल(Peep Sight Rifle) 10मीटर मैच में दो शूटर और 10मीटर पिस्टल मैच में तीन शूटर ने प्री- नेशनल एवं नेशनल के लिए क्वालीफाई किया I
आयुष यादव(सचिव) डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन रायबरेली ने बताया कि अंकित बिजलानी ने 363 अंक, दिवस यादव ने 326 अंक (Sub. Jr. Category) से हासिल किये व अनिरुद्ध यादव ने 358 अंक , आशुतोष पांडे ने 362 अंक और आकर्षण गुप्ता ने भी (Senior Category) से क्वालीफाई कर रायबरेली के खिलाड़ियों ने 10मीटर राइफल-पिस्टल मैच में अपने जिले रायबरेली का नाम रोशन किया I
यह सभी शूटर (खिलाड़ी) अक्टूबर 2022 में होने वाली प्री- नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग करेंगेI
Comments
Post a Comment