राजस्थान मकराना में थानाधिकारी का स्थानांतरण के खिलाफ 27 को धरना प्रदर्शन (पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित)
देश का दर्पण न्यूज़ मकराना
थानाधिकारी का स्थानांतरण के खिलाफ 27 को धरना प्रदर्शन
पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित
समर्थको के साथ करंगे अनशन
मकराना। मकराना पुलिस थाना में तैनात ईमानदार थानाधिकारी प्रमोद शर्मा के अचानक विभागीय स्थानांतरण को लेकर क्षेत्र की राजनीति में नया भूचाल आ गया है। कल मंगलवार 27 को पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित ईमानदार थानाधिकारी का स्थानांतरण रद्द करने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना देंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा का तबादला रद्द करने की मांग करंगे। पूर्व विधायक भंवर लाल राजपुरोहित एवम प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित ने अपने निवास पर रविवार शाम को एक बैठक आयोजित कर इसकी घोषणा की। पूर्वविधायक ने बताया कि थानाधिकारी के खिलाफ जनता की कोई शिकायत नही है,कोई विभागीय शिकायत या जांच लंबित नही है।जनता थाना प्रभारी की कार्यशैली से संतुष्ट हैं। उसके बावजूद भी जबरन थाना प्रभारी प्रमोद का स्थानांतरण भीलवाड़ा कर देना कतई न्यायोचित नही है।उन्होंने पूर्व विधायक एवम जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत को भी नाराजगी जताई और पुलिस के उच्व अधिकारियों को भी अपनी बेबाकी के साथ आपत्ति दर्ज कराई ओर कहा की ईमानदार अधिकारी के आकारण स्थानांतरण से क्षेत्र में अपराधियों के होंसले बुलन्द होंगे लगभग चार माह पूर्व प्रमोद शर्मा जयपुर से स्थानांतरित होकर मकराणा थाना प्रभारी का पद ग्रहण किया था। चार माह में क्षेत्र की शांति और सदभावना के लिए सीआई प्रमोद शर्मा ने बेमिसाल कार्य किये। राजनीति भेदभाव से ऊपर उठ कर आम जन की सुरक्षा भावना के अनुसार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाहियां की अपराधों पर अंकुश लगा कर आम जन में पुलिस का विश्वास कायम किया। पूर्व विधायक राजपुरोहित ने चेतावनी दी कि थाना प्रभारी का तत्काल स्थानांतरन रद्द नही किया तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। धरना विरोध प्रदर्शन,क्रमिक अनशन जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा। राजपुरोहित ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो टुक शब्दो में कहा कि क्षेत्र के विकास और शांति सदभावना के लिए गन्दी राजनीति बर्दास्त नही की जाएगी आम जन के साथ अत्याचार और अन्याय के खिलाफ खुल कर आवाज उठाई जाएगी। हमारा आपसी राजनीतिक समझौता क्षेत्र के विकास के लिए, जनता की खुश हाली के लिए ओर शान्ति सदभावना के लिए है।इसमें अगर हमारे साथ चीटिंग ओर धोखेबाजी करने की कोशिश की गई तो उसे भी जनता के सहयोग से जवाब दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment