कानपुर न्यूज़,पुलिस ने किया बडा खेल आरोपियो को मिली तुरन्त बेल

पुलिस ने किया बडा खेल आरोपियो को मिली तुरन्त बेल




ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
कानपुर

कानपुर - जहां योगी सरकार प्रदेश मे कानून का राज कायम करने का भरपूर प्रयास कर रही है। दंबगो के खिलाफ कडी कार्यवाही कर रही है। वही प्रदेश की पुलिस दबंगो पर हल्की कार्यवाही करके प्रदेश सरकार के प्रयासो को पलिता लगाने से बाज नहीं आ रही। ताजा मामला थाना महाराजपुर के बडा गांव मे विगत 23 सितम्बर को विवाद हो गया था जिसमे एक‌ पक्ष ने गांव के दुसरे पक्ष को लाठी डंडो से बुरी तरह से मारा पीटा । पीडित सुमित मे बताया की‌ 23 तारीख को वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था तभी गांव का ही सोने लाल अपने 40-50 साथीयो के साथ वहां पर आया और गाली गलौज करने लगा। मैने गाली देने से मना किया तो उन लोगो ने मेरे साथ मारपीट करने लगे। मेरे साथ मारपीट होते देखकर मेरे पिता मौजी‌ लाल मेरी बहन संगीता व मेरा भाई प्रदीप, बलबीर बचाने लगे । उन लोगो ने मेरे पूरे परिवार को लाठी डंडो से बुरी तरह से मारने पीटने के साथ कुल्हाड़ी से वार करके हम‌ लोगो के सर भी फाड कर भाग गये। तब हम लोगो ने पुलिस को फोन किय। पुलिस ने आकर मेरे परिवार को हास्पिटल मे भर्ती कराया। मारपीट मे हम लोगो को बहुत गंभीर चोटे भी आई है। मेरी बहन आज भी होश मे नहीं है। हम लोगो ने पुलिस को सोनेलाल, जोगिन्द्र, जयसिंह, दुरजन, जीवन, किरपाल, अर्जुन, सूर्य प्रकाश, गंगादीन, प्रकाश, बरसाती, आशीष, गोरेलाल, राजेश, प्रदीप, दीपू, ठाकुर, प्रकाश, बंटी, अमिले भांजा, कृ्पाल, बहादुर, मेवालाल, विकास, दीपक, कल्लू, खुन्नू समेत काफी लोग थे। इसमे कुछ लोग लखनऊ के निवासी भी थे। सभी के नामजद तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने इन मे से कुछ ही लोगो को पकड़ कर हल्की धारा मे गिरफ्तार किया । हल्की धारा होने की वजह से सभी को अपनी जमानत कराके बाहर भी आ गये। और हम लोगो को धमकी दे रहे हैं। अभी तो कुछ नही किया है आगे तुम लोगो का अंजाम ज्यादा बुरा करेगें। जबकि अभी भी कुछ लोग फरार है। पीड़ित सुमित ने पुलिस ‌पर गंभीर आरोप लगाया है पुलिस आरोपियो से मिली हुई है तभी उन पर हल्की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया।
सबसे बडा सवाल घायल संगीता व उसका भाई अभी भी अस्पताल मे भर्ती है। घायल संगीता बार-बार बेहोश हो जा रही है अभी भी उसकी जान को खतरा है। अगर इसको कुछ हो जाता है। तो इसकी जिम्मेदारी किसकी‌ होगी। आखिर पुलिस ने किसके दबाव मे आरोपियो पर हल्की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया । आखिर पुलिस को उन सभी आरोपियो पर इतनी मेहरबान क्यो हो ग्ई। बाकी आरोपियो का क्या होगा जो अभी तक फरार है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता