अग्रसेन जयंती पर प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
अग्रसेन जयंती पर प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली
मनोहरपुर जाफ़र लोहानी
कस्बे के गांधी चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शंकरलाल मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को अग्रसेन जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर समाज के युवा, बुजुर्ग व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए महामंत्री सुभाष मित्तल ने बताया कि जयंती के अवसर पर सुबह 5 बजे अग्रवाल धर्मशाला से प्रभात फेरी निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। दोपहर को वरिष्ठ अग्र बंधुओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें 24 लोगों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके बाद समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। शाम को गंगा विहार कॉलोनी में अग्रसेन महाराज की गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मुख्य मार्ग से निकली जिसका पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक रामपुरावाले, पार्षद किशन जिंदल, सुनील गुप्ता, मालीराम मेडवाले,संदेश चौधरी, रमेश कोटडी वाले, रमेश अग्रवाल, मनीष कुमार, नरेश बिदारावाले,अखिलेश केशुका,विमल केशुका, शिंबू मेड वाले, राजेंद्र हलवाई ,टिल्लू सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment