सुल्तानपुर न्यूज़, आधार कार्ड बनाने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली
आधार कार्ड बनाने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली*
*कूरेभार सुल्तानपुर*▶️ सुल्तानपुर जिले के कूरेभार कस्बे में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अंदर आधार कार्ड बनाने के नाम पर संचालकों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है,आधार कार्ड बनवाने व आधार कार्ड में संशोधन करने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली,आधार कार्ड संचालक पर अवैध वसूली का लगा है आरोप,आधार कार्ड में संशोधन और नया आधार कार्ड बनाने के नाम पर ढाई सौ रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक की हो रही है वसूली,जबकि नियमानुसार करीब पच्चास रुपये है लीगल फीस,कूरेभार थाना क्षेत्र के कूरेभार बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में चल रहा आधार सेन्टर का मामला। शुक्रवार को हुआ था वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बात की जानकारी बैंक मैनेजर नितिन गुप्ता से लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि सोमवार को इस मामले की जानकारी पूर्ण रूप से दी जाएगी लेकिन जब आज सोमवार के दिन बैंक मैनेजर नितिन गुप्ता से मुलाकात कर इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ बताने से साफ मना कर दिया,माना ये भी जा रहा है कि कहीं ना कही साठगांठ से यह काम चल रहा है ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
Comments
Post a Comment