बनारस-नई दिल्ली- बनारस सुपर फास्ट समेत कई गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन
बनारस-नई दिल्ली- बनारस सुपर फास्ट समेत कई गाड़ियों की रेक संरचना में परिवर्तन
गोरखपुर 26 सितम्बर (पी एम ए) यात्री जनता की सुविधा के लिये 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस षिवगंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काषी विष्वनाथ एक्सप्रेस की रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है। इन गाड़ियों में लगाये जा रहे सामान्य द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जायेगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में बनारस से 01 अक्टूबर, 2022 से तथा नई दिल्ली से 02 अक्टूबर, 2022 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
Comments
Post a Comment