घट स्थापना के साथ जीणमाता मेले का हुआ आगाज सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण धाम में गूंजे भक्तों के जयकारे

घट स्थापना के साथ जीणमाता मेले का हुआ आगाज
सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीण धाम में गूंजे भक्तों के जयकारे







फूलों से किया मां का महाश्रृगांर, सजाया मां का दरबार, अर्पण किया फलों का प्रसाद

दांतारामगढ़। श्री जीण माता मंदिर में प्रथम नवरात्र से ही श्रद्धालुओं की धूम शुरू हो गई। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज से सीकर के प्रसिद्ध और करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र जीण माता का नौ दिवसीय भव्य मेला शुरू हुआ। सुबह से ही बैरिकेडस में हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए लाइन में लग कर मातारानी के दर्शन किए। 9 दिनों तक चलने वाले मेले मे देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे। पहले दिन ही हजारों भक्तों ने मंदिर परिसर में माता के दर्शन किए । जीण माता मंदिर के पुजारी रजत पाराशर ने बताया कि घट स्थापना के साथ आज सोमवार से मेले की शुरुआत हो चुकी है, उन्होंने कहा कि बहुत ही अनुशासित ढंग से भक्तों ने माता के दर्शन कर अपने मंगल की कामना की। इससे पूर्व प्रातःकाल घट स्थापना के साथ माता की विशेष आरती की गई। माता रानी के श्रृंगार के लिए दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, धनबाद, रांची आदि राज्यों से माताजी की पोशाकों का श्रंगार किया गया वहीं दिल्ली और कोलकाता के फूलों से महाश्रृंगार किया गया । माता रानी की सोमवार सुबह घट स्थापना की गई, पूजा अर्चना की गई, सभी पुजारियों ने पूजा अर्चना की तथा मां भवानी से प्रार्थना की कि जो श्रद्धालु भक्त मां के दरबार में पहुंचते हैं उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण हो तथा उनकी मनोकामना पूरी करते रहे। मातारानी का आज शैलपुत्री के रूप में मां जीण का अवतार हुआ था, उसी का दिन आज का मां जीण का पहला दिन है। आज सोमवार से मेला व्यवस्था से संबद्ध सभी भक्तों और ट्रस्ट कर्मचारियों ने अपने परिचय-पत्र के साथ अपनी ड्यूटी संभाल ली। 

अधिक भीड़ होने पर खोले जाएंगे मंदिर के 5 गेट, 

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। पाराशर ने बताया कि मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि यदि भीड़ ज्यादा होती है तो मंदिर के सभी पांच गेट खोल दिए जाएंगे, जिससे कि भीड़ का दबाव न बढ़े और भक्तों को सुगम दर्शन हो सके। इसके साथ ही मंदिर परिसर में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई हुई है, जहां स्क्रीन पर जीणमाता के दर्शन हो रहे हैं. 2 साल बाद बिना किसी पाबंदी के हो रहे इस मेले को लेकर इस बार कस्बे के व्यापारियों में भी काफी खुशी है। इस बार मेले के दौरान यहां अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है।

500 पुलिसकर्मी तैनात

जीण माता मेले में 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए हैं। इसके साथ ही 15 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात हैं, जो चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही 70 सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगरानी रखी जा रही है। कस्बे में इस बार तीन जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है।‌ रेवासा से आने वाले वाहनों की पार्किंग रेवासा रोड पर, खाटू की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग कोछोर रोड़ पर और दांतारामगढ़, हर्ष की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग दांता तिराहे के सामने खुले मैदान में की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता