मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में पहले दिन संतोष मित्र स्क्वायर के थीम गीत का उद्घाटन किया।
मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में एक लोकप्रिय पूजा संतोष मित्र स्क्वायर के पहले दिन संतोष मित्र स्क्वायर के थीम गीत का उद्घाटन किया। कोलकाता निगम के वार्ड नंबर 50 के पार्षद सजल घोष भी मौजूद थे. साथ ही, मिथुन चक्रवर्ती ने मीडिया को बताया कि मैं पहले भी कई बार कलकत्ता पूजा में जा चुका हूं... बालुरघाट तब कलकत्ता सजल घोष ने आज मुझे संतोष मित्र स्क्वायर पूजा के थीम गीत को लॉन्च करने के लिए बुलाया। उसके बाद मेरा कुछ व्यक्तिगत राजनीतिक काम है, उनमें से मैं अपने प्रियजनों की पूजा में जाने की कोशिश करूंगा...
साथ ही कोलकाता निगम वार्ड 50 के पार्षद सजल घोष ने कहा कि इस साल आजादी की अमृत महोत्सव मनाने का उनका विषय लाल किला है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को संतोष मित्र स्क्वायर के थीम सॉन्ग का उद्घाटन किया.
Comments
Post a Comment