राजस्थान मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी बांसवाड़ा में अनास नदी पर 182.56 करोड़ रूपए की लागत से बनेंगे एनिकट व पुल

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
बांसवाड़ा में अनास नदी पर 182.56 करोड़ रूपए
की लागत से बनेंगे एनिकट व पुल

जयपुर, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा के गराड़िया में अनास नदी पर एनिकट व पुल बनाने के लिए 182.56 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दी है। श्री गहलोत की इस मंजूरी से क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा। साथ ही पुल के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने 152.56 करोड़ रूपए की लागत से गराड़िया एनिकट का निर्माण व 30 करोड़ रूपए की लागत से डूब क्षेत्र में आने वाले महुड़ी पुल के नवीन निर्माण हेतु यह स्वीकृति दी है। एनिकट के माध्यम से नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट भाषण 2022-23 में बांसवाड़ा में अनास नदी पर गराड़िया एनिकट निर्माण की घोषणा की थी।

-----
 

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*