क्यूआर कोड से पता लगेगा चिरंजीवी में पैनलबद्ध अस्पतालो का विवरण




क्यूआर कोड से पता लगेगा चिरंजीवी में पैनलबद्ध अस्पतालो का विवरण
जयपुर,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। दो अक्टूबर को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार -प्रसार के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यूआर कोड अंकित पंपलेट बांटे जाएंगे, जिससे कोड को स्कैन करते ही आमजन को चिरंजीवी योजना में पैनलबद्ध अस्पतालों और उसमें प्राप्त स्पेशलिटी सेवाओं की जानकारी मिलेगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक परिवार तक चिरंजीवी योजना की जानकारी पहुंचाना हमारा ध्येय है, जिससे योजना से जिले का प्रत्येक परिवार जुड़कर 1633 पैकेजेज में निःशुल्क इलाज, 5 लाख तक का बीमा कवर और स्मार्टफोन की सौगात पा सके। उन्होंने बताया कि चिरंजीवी ग्राम सभाओं में चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मी ,सीएचओ,एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित चिकित्सा अधिकारी को पाबंद किया है जो योजना से वंचित परिवारों को पंजीकृत कराने का भरपूर प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी मुद्रित पंपलेट का वितरण किया जाएगा, इन्ही पंपलेट पर क्यूआर कोड उपलब्ध रहेगा, जिसे जिसे स्कैन करने पर जिले व प्रदेश के पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची मिल सकेगी।
ई मित्र पर फ्री में होगा पंजीयन।
डॉ.मीना ने बताया कि ई-मित्र केंद्र पर जाकर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड, जन आधार नंबर एवं पंजीयन रसीद में से किसी एक का होना अनिवार्य है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता