देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से नवनिर्मित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली 1111 कुमारी कन्याओं की कलशयात्रा, उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं की

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से
नवनिर्मित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली 1111 कुमारी कन्याओं की कलशयात्रा, उमड़ी भीड़ श्रद्धालुओं की




वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र छौराही पंचायत अन्तर्गत शिव महागौरी मंदिर छौराही के प्रांगण में नवनिर्मित जय मां दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ 1111कुमारी कन्याओं की निकाली गई कलशयात्रा। जिसमें उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
आचार्य पंकज पाठक के वैध्दिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञस्थल से गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ 1111 कुमारी कन्याओं की कलशयात्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय छौराही होते हुए,छौराही चौक,राम जानकी मठ रुसुलपुर दाउद,लाला चौक खोरमपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर डुमरिया, कपिल देव राय इन्टरमीडिएट महाविद्यालय सूमेरगंज, सुमेरगंज बाजार, माता आदि शक्ति देवी मंदिर सुमेरगंज पहुंची। जहां पूर्व से पहलेघाट से लाये गये गंगाजल को आचार्य पंकज पाठक द्वारा वैध्दिक मंत्रोच्चार के साथ कलश जलभरी की गई। माता आदि शक्ति देवी मंदिर सुमेरगंज से रवाना हुए जो सुमेरगंज बाजार होते हुए कपिल देव राय इन्टरमीडिएट महाविद्यालय सूमेरगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर डुमरिया, लाला चौक खोरमपुर, राम जानकी मठ रुसुलपुर दाउद, छौराही चौक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छौराही होते हुए यज्ञस्थल पहुंची। जहां आचार्य पंकज पाठक द्वारा वैध्दिक मंत्रोच्चार के साथ कलशयात्री की कलश यज्ञस्थल पर कलश रखी। जिसमें मुख्य रूप से जय मां दुर्गा मंदिर निर्माता सह यज्ञकर्ता दिलीप पासवान व उनकी पत्नी अनीता देवी हैं।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष मच्छु राय, उपाध्यक्ष शिवपूजन साह, सचिव राजकुमार शर्मा, उपसचिव राजबल्लव पासवान, कोषाध्यक्ष सत्य नारायण पासवान, पूर्व मुखिया इन्द्र भूषण साह, कमलेश्वर शर्मा, पूर्व सरपंच रामानंदन साह,
दिलीप चौधरी, शत्रुघन शर्मा, हरेंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, अशोक राय, चन्द्रेश्वर, वीरेंद्र पासवान, वैद्यनाथ पासवान, सतीश, सुरेश पासवान समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि दिलीप पासवान उनकी पत्नी अनीता देवी द्वारा जय मां दुर्गा मंदिर छौराही निर्माण कराया गया है। उन्होंने मंदिर के उपरांत राजस्थान से संगमरमर पत्थर की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई है कलशयात्रा।
इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,जिला महासचिव देवेन्द्र पासवान, संगठन सचिव लगनदेव पासवान, दिनेश पासवान,सनोज पासवान, के अलावा समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता