टोल प्लाजा प्रबंधक को धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल सत्ताधारी दल में खलबली
टोल प्लाजा प्रबंधक को धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल
सत्ताधारी दल में खलबली
हैदरगढ़ बाराबंकी 26 सितंबर संवाददाता
लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर स्थित बारा टोल प्लाजा के मैनेजर को धमकाने का वायरल हुआ आडियो चर्चा का विषय बन गया है।
वायरल आडियो के साथ टोल प्लाजा के मैनेजर ने एक बीडीओ क्लिप बनाकर एक भाजपा नेता पर धमकाने का आरोप लगाया है।
टोल मैनेजर जगभान सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी निवासी अतुल सिंह ने उन्हें फोन कर धमकी दी है।बताया कि भाजपा नेता ने टोल प्लाजा के समीप वर्ती क्षेत्र के लोगों के पचास वाहन बिना पैसा लिए टोल पार करने का दबाव बनाया।सांसद के कार्यक्रम का भी हवाला दिया।मैनेजर के मना करने पर भाजपा नेता ने निपट लेने की धमकी दी है।मैनेजर श्री सिंह ने सोमवार की शाम को बताया कि व्यस्तता के कारण अभी इस संबंध में उन्होने थाने में शिकायत नहीं की है।कहा कि अभी शिकायत दर्ज कराने के संबंध विचार करके फैसला लिया जाएगा।वहीं मैनेजर को धमकाने संबंधी आडियो वायरल होने से सत्ताधारी दल में खलबली मची है।
Comments
Post a Comment