सैनी समाज ने 11 सूत्री मांगें नहीं मानने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सैनी समाज ने 11 सूत्री मांगें नहीं मानने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
जयपुर,( विष्णु “)। सैनी समाज 12 फीसदी आरक्षण समेत 11 सूत्री माॅंगों की मांग पर सोमवार को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की ओर से पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन कर समाज ने सरकार के समक्ष अपनी माॅंगें रखी, साथ ही मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वार्ता में राष्ट्रीय संयोजक चन्द्र प्रकाश सैनी ने कहा कि समाज लंबे समय से अपने हक के लिए शांतिपूर्वक तरीके से प्रयास कर रहा है। अब सरकार को इस पर विचार करना ही होगा। सैनी, माली, कुशवाह, मौर्य, रेड्डी को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति को भारत रत्न दिलवाने के लिए राज्य सरकार केन्द्र को प्रस्ताव भेजने, महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन, महात्मा फुले फाउंडेशन का निर्माण, महात्मा फुले बागवानी विकास बोर्ड का गठन किया जाए। भारतीय सेनाओं में सैनी रेजिमेन्ट के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव बनाने, फुले दंपती के नाम से संग्रहालय का निर्माण, उनकी जयंती पर अवकाश की घोषणा सहित अन्य कई मांगे रखी। सैनी समाज के लिए एक एक्ट का निर्माण जिससे अत्याचार करने वालों पर कार्यवाही हो। विश्वविद्यालयों में महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के नाम से शोधपीठ की स्थापना की जावें। आंदोलन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलनकारियों के खिलाफ हुए मुकदमे वापस लिए जाए। आंदोलनकारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कर्रवाई करने की मांग रखी।
प्रेस वार्ता में पूर्व पार्षद रोशन लाल सैनी, ऑल राजस्थान काॅन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, फुले बिग्रेड सलाहकार किशोर टांक, प्रवक्ता विनोद सैनी, प्रदेशाध्यक्ष यूथ विंग जयप्रकाश सैनी प्रवीण गहलोत व समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment